अल्मोड़ा जनपद में सुबह सुबह बड़ी दुर्घटना, 7 की मौत की पुष्टि, 2 दर्जन तक बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

नवीन समाचार, अल्मोड़ा/रामनगर, 4 नवंबर 2024 (Big Accident in Marchula Almora Ramnagar)। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद में एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह रामनगर की ओर जा रही एक यात्री बस रामनगर के निकट अल्मोड़ा जिले के मार्चुला के पास खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में अब तक 7 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि मृतकों की संख्या के 2 दर्जन तक बढ़ने की आशंका है। हादसे के समय बस में क्षमता से अधिक यात्री सवार होने की संभावना जताई जा रही है, क्योंकि दीवाली की छुट्टियों के बाद लोग अपने कार्यस्थलों की ओर लौट रहे थे।
(Big Accident in Marchula Almora Ramnagar)
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बस में 42 लोगों के बैठने की क्षमता थी, परंतु हादसे के समय कुछ यात्री बस से नीचे गिर गए और जैसे-तैसे ऊपर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी सहित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों को तेज कराया। एसडीआरएफ की तीन टीमें राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।
बस नैनीडांडा के किनाथ से यात्रियों को लेकर रवाना हुई थी और सारड बैंड के पास गहरी खाई में गिर गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल यात्रियों को उपचार के लिए नजदीकी चिकित्सालय भेजा गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मार्चुला का यह क्षेत्र सड़क दुर्घटनाओं के लिए कुख्यात है और यहां पहले भी कई दुर्घटनायें हो चुकी हैं। (Big Accident in Marchula Almora Ramnagar)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।
You must be logged in to post a comment.