लैंड फ्रॉड के मामलों में 29 के विरुद्ध दर्ज होंगी प्राथमिकी, जिम्मेदार अधिकारियों पर भी लटकी कार्रवाई की तलवार..

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 13 मई 2025 (FIR will be Filed Against 29 People in landFraud)। उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल मुख्यालय हल्द्वानी के काठगोदाम स्थित सर्किट हाउस में मंगलवार को कुमाऊं मंडल में भूमि धोखाधड़ी से संबंधित प्रकरणों पर गहन विचार-विमर्श हेतु आयोजित लैंड फ्रॉड समन्वय समिति की बैठक में 86 मामलों पर हुई सुनवाई।
बैठक में समिति की अध्यक्षता कर रहे कुमाऊं मंडलायुक्त दीपक रावत ने बैठक में आए सभी प्रकरणों की समीक्षा की। इनमें से 29 मामलों में प्रथम दृष्टया भूमि धोखाधड़ी की पुष्टि होते ही संबंधित आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की संस्तुति दी गई। सात प्रकरणों में आवेदकों ने समिति को सूचित किया कि पहले उनके साथ भूमि संबंधी विवाद या धोखाधड़ी हुई थी, किंतु अब आपसी समझौते से उनका समाधान हो गया है। जबकि कई लोगों ने समिति को बताया कि उनकी धनराशि वापस मिल गयी है और उन्होंने मंडलायुक्त का आभार व्यक्त किया। देखें संबंधित वीडिओ :
11300 वर्गफुट भूमि कब्जे से मुक्त कराकर पीड़ित को सौंपी
ऐसा ही एक उदाहरण जनपद ऊधमसिंह नगर से जीवन गुरुरानी का था। इन्होंने मंडलायुक्त को शिकायत की थी कि अर्जुन सिंह ने इनकी 11300 वर्गफुट भूमि पर कब्जा कर लिया है। शिकायत के बाद समिति की कार्यवाही के फलस्वरूप अर्जुन सिंह ने भूमि का कब्जा हटाकर जीवन गुरुरानी को भूमि लौटा दी। इस पर इन्होंने मंडलायुक्त का आभार व्यक्त किया।
भूमि दस्तावेजों की जांच के बाद ही करें क्रय
मंडलायुक्त दीपक रावत ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों और आमजन को सुझाव दिया कि भूमि क्रय करने से पूर्व सभी आवश्यक दस्तावेजों की तहसील कार्यालय से जांच करा लेनी चाहिए। इससे भूमि धोखाधड़ी से बचाव हो सकता है। उन्होंने कहा कि सभी जिलों के अधिकारियों को पत्र प्रेषित कर निर्देशित किया जाएगा कि तहसील स्तर पर स्पष्ट जानकारी उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय, जिससे धोखाधड़ी पर पूर्णतः रोक लग सके।
सरकारी अधिकारियों से भी लिया जाएगा स्पष्टीकरण
बैठक में यह भी पाया गया कि कई प्रकरणों में संबंधित सरकारी विभागों ने स्पष्ट रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की या लापरवाही बरती। इस पर मंडलायुक्त ने ऐसे अधिकारियों और कार्मिकों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध भी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
प्रमुख प्रकरणों में बाजपुर, गौलापार व उधमसिंह नगर के मामले प्रमुख
बैठक में ऐसे कई प्रकरण सामने आये जिनमें भूमिहीन व्यक्तियों ने भूमि विक्रय कर दी, एक ही भूमि को एक से अधिक व्यक्तियों को विक्रय किया गया, या क्रय की गई भूमि का दाखिल खारिज नहीं हो पाया और धनराशि भी वापस नहीं की गयी। ऐसे मामलों को गंभीरता से लेते हुए समिति ने निर्देशित किया कि सभी संबंधित प्रकरणों में पुलिस द्वारा विधिवत जांच की जाए और दोषी व्यक्तियों को दण्डित किया जाए।
प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस करेगी विवेचना
मंडलायुक्त ने स्पष्ट किया कि जिन 29 मामलों में प्राथमिकी दर्ज करने की संस्तुति की गई है, उनमें पुलिस द्वारा विधिवत विवेचना की जाएगी और आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। कुछ मामलों में विस्तृत जांच की आवश्यकता बताई गई, जिसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।
अधिकारियों की भागीदारी (FIR will be Filed Against 29 People in landFraud)
बैठक में पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल, अपर आयुक्त जेएस नगन्याल, अपर जिलाधिकारी एफआर चौहान, रुद्रपुर के अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागड़ी, जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जयकिशन, पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंह नगर हरीश वर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी एपी बाजपेई, नगर आयुक्त हल्द्वानी ऋचा सिंह, नगर आयुक्त रुद्रपुर नरेश दुर्गापाल, सहायक महानिरीक्षक निबंधक सुधांशु कुमार त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। (FIR will be Filed Against 29 People in landFraud)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(FIR will be Filed Against 29 People in landFraud, Nainital News, Land Fraud, Action Agaist Land Fraud Cases, IAS Deepak Rawat, Land Fraud Committee, Kumaon Commissioner, Deepak Rawat, FIR Recommendation, Haldwani Land Dispute, Land Registry Issues, Udham Singh Nagar Land Case, Bajpur Land Scam, Gaulapar Property Dispute, Uttarakhand Land Fraud, Circuit House Haldwani Meeting, 29 FIR in Land Scam, Land Record Verification, Revenue Department Action, Illegal Land Possession, Property Registry Problems, Uttarakhand Land Disputes, Land Fraud Coordination Committee, FIR will be filed against 29 people in land fraud cases, sword of action, sword of action hangs over responsible officials, responsible officials,)
डॉ.नवीन जोशी, पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले और वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 150 मिलियन यानी 1.5 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखंड’ के उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश महामंत्री भी हैं और उत्तराखंड के मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी भी हैं।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।

You must be logged in to post a comment.