
सोमवार को जिला चिकित्सालय के खाली कराये गये क्षेत्र में एक माह से उफन रही सीवर लाइन को खोलने के लिये लगी जेसीबी मशीन।
-डीएम के हस्तक्षेप से आखिर एक माह बाद शुरू हुआ सीवर लाइन को खोलने का कार्य
नवीन समाचार, नैनीताल, 4 मार्च 2024 (Nainital DM started Bulldozer People Praising)। नगर के बीडी पांडे जिला चिकित्सालय की गत वर्ष सितंबर माह में अतिक्रमण से मुक्त कराई गयी भूमि का 5 माह बाद भी कोई सदुपयोग नहीं हो पाया है। उल्टे यहां तोड़े गये मकानों के मलबे को भी न हटाये जाने से इसके नीचे सीवर लाइन भी दब गयी और पिछले एक माह से उफनती रही।

जिला चिकित्सालय, जल संस्थान एवं लोक निर्माण विभाग इस मामले में समस्या के समाधान की गैंद को एक से दूसरे के पाले में डालने का प्रयास करते रहे। लेकिन ‘नवीन समाचार’ द्वारा इस समस्या को उठाये जाने के बाद डीएम वंदना सिंह ने इस मामले में त्वरित संज्ञान लिया और लोक निर्माण विभाग को सीवर लाइन के ऊपर से मलबा हटाने के निर्देश दिये।
डीएम के आदेशों के बाद लोनिवि ने सोमवार से यहां जेसीबी मशीन लगाकर सीवर लाइन के ऊपर से मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया है। आगे जल संस्थान भी मलबा हटने के बाद सीवर लाइन को खोलने के लिये तैयार है। आगे अगले एक-दो दिनों में इस समस्या का समाधान होने की उम्मीद है। क्षेत्रवासियों ने इस कार्य के लिये डीएम वंदना सिंह का आभार जताया है। (Nainital DM started Bulldozer People Praising)
5 माह से नगर पालिका ने नहीं कराई क्षेत्र में सफाई, स्ट्रीट लाइटें भी नहीं जलीं (Nainital DM started Bulldozer People Praising)
नैनीताल। बीडी पांडे जिला चिकित्सालय द्वारा अतिक्रमण से मुक्त कराये जाने के बाद से यानी 5 माह से नगर पालिका द्वारा क्षेत्र के आसपास के घरों से कूड़ा उठाये जाने के अतिरिक्त सफाई का कार्य नहीं किया जा रहा है। साथ ही स्ट्रीट लाइटें भी नहीं जलायी गयी हैं। इस कारण आते-जाते लोगों ने इस खाली क्षेत्र को कूड़ा फेंकने का स्थान भी बना लिया है। डीएम के संज्ञान में यह मामला भी डाला गया है। क्षेत्रवासियों को उम्मीद है कि इस समस्या से भी मुक्ति शीघ्र मिलेगी। (Nainital DM started Bulldozer People Praising)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital DM started Bulldozer People Praising)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।