December 24, 2025

हल्द्वानी के दंगाइयों के नये दांव से पुलिस भी हैरान, बुर्का ब्रिगेड में भी बेचैनी, गौलापार वासी सबसे ज्यादा परेशान…

0

New Tactics of Haldwani Rioters

Haldwani Hinsa
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 14 फरवरी 2024 (New Tactics of Haldwani Rioters)। हल्द्वानी हिंसा में एक और व्यक्ति के साथ मृतकों की संख्या 6 पर पहुंच गयी है। दर्जनों दंगाइयों को पुलिस भारी मात्रा में वैध-अवैध हथियारों के साथ पकड़ चुकी है। घटना स्थल पर पुलिस की चौकी भी खुल गई है। इसके बाद भी इस पूरी घटना के मास्टर माइंड, मुख्य आरोपित सहित 3 अभियोगों में शामिल 5000 से अधिक दंगाई अभी पुलिस द्वारा पकड़े जाने शेष हैं, ऐसे में हल्द्वानी के प्रभावित क्षेत्र से नित नये-नये खुलासे भी हो रहे हैं।

घरों के बाहर से ताला डालकर अंदर छुप कर रह रहे हैं (New Tactics of Haldwani Rioters)

Police reached suspects before Haldwani Violence, New Tactics of Haldwani Rioters,एक बात यह कही जा रही थी कि 300 से अधिक परिवार क्षेत्र से अपने घर-मकान छोड़कर जा चुके हैं, वहीं अब यह खुलसा भी हुआ है कि कई लोग (New Tactics of Haldwani Rioters) पुलिस की धरपकड़ के डर से अपने घरों के बाहर से ताला डालकर अंदर छुप कर रह रहे हैं। नैनीताल पुलिस ने ऐसे कई परिवार पुलिस की तलाशी में सामने आए है। पुलिस सू्त्रों के अनुसार घरों के अंदर आवाज सुनकर पुलिस को शक हुआ।

इसके बाद टीम सीढ़ी लगाकर छत के रास्ते और कुछ घरों का ताला तोड़कर अंदर पहुंची तो परिवार के लोग घर में मौजूद मिले। टीम ने 100 से भी ज्यादा घरों की इस तरह तलाशी ली। बताया गया है कि इनमें से करीब 50 मकान ऐसे मिले जिनके परिवार वाले बाहर से ताला डालकर रह रहे थे। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने इन घरों से पूछताछ के लिए 35 लोगों को हिरासत में लिया है।

‘बुर्का ब्रिगेड’ पर भी शिकंजा (New Tactics of Haldwani Rioters)

वनभूलपुरा हिंसा के दौरान घरों की छत से पथराव करने वाली महिलाओं पर भी पुलिस जल्द शिकंजा कस सकती है। पुलिस सूत्रों के अनुसार वीडियो फुटेज के आधार पर महिलाओं को चिह्नित किया जा रहा है और उनके खिलाफ पुख्ता सुबूत जुटाए जा रहे हैं। इन सभी के नाम मुकदमे में शामिल कर इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में वे भी बेचैन हैं।

सूत्रों के अनुसार पुलिस अभी तक पुलिस करीब 50 महिलाओं को चिह्नित कर चुकी है। वहीं हिरासत में लिए लोगों से पूछताछ में भी लगातार महिलाओं के नाम सामने आने की बात भी कही जा रही है। एसएसपी प्राद नारायण मीणा ने बताया कि फुटेज में जो महिलाएं चिह्नित होंगी, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी भी की जाएगी। हिंसा भड़काने वाले किसी भी आरोपित को बख्शा नहीं जाएगा। (New Tactics of Haldwani Rioters)

गौलापार की 45 हजार की आबादी हल्द्वानी शहर आने के लिये तरसी (New Tactics of Haldwani Rioters)

नैनीताल। हल्द्वानी में बीती 8 फरवरी को हुई हिंसा के बाद से वनभूलपुरा क्षेत्र में कर्फ्यू लगा है, और स्थितियां अब तक सामान्य नहीं हुई हैं। इन स्थितियों से बिना किसी अपराध के गौलापार क्षेत्र की 45 हजार से अधिक आबाजी बेवजह परेशान हो रही है। उल्लेखनीय है कि गौलापार वासियों का बाजार हल्द्वानी है। काम-धंधे के साथ कृषि के साथ घरेलू उपयोग की वस्तुओं के लिये यह लोग गौला पुल से रेलवे क्रॉसिंग-बनभूलपुरा होते हुऐ हल्द्वानी बाजार आते हैं, लेकिन इस घटना के 6 दिन बीतने के बाद भी वह बाजार नहीं आ पा रहे हैं। बाजार आने के लिये उन्हें काठगोदाम अथवा तीन पानी होते हुए हल्द्वानी आना पड़ रहा है। (New Tactics of Haldwani Rioters)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :