देह व्यापार का भंडाफोड़: AHTU और विकासनगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पांच गिरफ्तार

नवीन समाचार, देहरादून, 3 सितंबर 2025 (Prostitution racket busted-5 Arrested by AHTU) । देहरादून जनपद की मानव तस्करी रोधी इकाई (AHTU) और विकासनगर कोतवाली पुलिस ने बीती रात को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हरबर्टपुर स्थित सोनिया बस्ती में देह व्यापार के अड्डे का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने मौके से एक युवती सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
एसएसपी को हरबर्टपुर क्षेत्र में देह व्यापार संचालित होने की गोपनीय सूचना मिली थी, जिस पर AHTU प्रभारी हरिओम राज चौहान के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान मौके से तीन पुरुष, एक युवती और एक महिला को पकड़ा गया। साथ ही ₹2,350 नकद व आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई।
गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं: (Prostitution racket busted-5 Arrested by AHTU)
- हरि किशोर उर्फ राजकुमार – निवासी मंडी चौक, चिरंजीपुर, विकासनगर
- जयनारायण शर्मा – मकान का केयरटेकर, निवासी कांडा गांव, बड़कोट (उत्तरकाशी)
- विक्की – ग्राहक, निवासी रामबाग, हरबर्टपुर
- एक महिला – निवासी उत्तर प्रदेश
- एक युवती – निवासी हरियाणा
प्रारंभ में हरिकिशोर ने खुद को ग्राहक बताकर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसने कबूल किया कि वह ही राजकुमार है और इस धंधे का संचालन करता है।
कोतवाली प्रभारी विनोद सिंह गुसाईं ने बताया कि जयनारायण शर्मा ने पूछताछ में बताया कि मकान राजकुमार ने किराये पर लिया है और वह ही ग्राहकों और युवतियों को कमरे उपलब्ध कराता है। महिला और युवती ने भी बताया कि राजकुमार फोन पर उनसे संपर्क करता है और ग्राहकों की व्यवस्था करता है। वह पेमेंट गूगल पे के माध्यम से करता था।
पुलिस ने सभी पांचों आरोपियों के खिलाफ अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस पूरे नेटवर्क की जांच में जुट गई है। ( आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
( आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। )
डॉ.नवीन जोशी, पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले और वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 150 मिलियन यानी 1.5 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखंड’ के उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश महामंत्री भी हैं और उत्तराखंड के मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी भी हैं।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।