EnglishInternational Phonetic Alphabet – SILInternational Phonetic Alphabet – X-SAMPASystem input methodCTRL+MOther languagesAbronAcoliадыгэбзэAfrikaansअहिराणीajagbeBatak AngkolaአማርኛOboloالعربيةঅসমীয়াаварتۆرکجهᬩᬮᬶɓasaáBatak Tobawawleбеларускаябеларуская (тарашкевіца)Bariروچ کپتین بلوچیभोजपुरीभोजपुरीẸdoItaŋikomBamanankanবাংলাབོད་ཡིག།bòo pìkkàbèromबोड़ोBatak DairiBatak MandailingSahap Simalunguncakap KaroBatak Alas-KluetbuluburaብሊንMə̀dʉ̂mbɑ̀нохчийнchinook wawaᏣᎳᎩکوردیAnufɔЧăвашлаDanskDagbaniдарганdendiDeutschDagaareThuɔŋjäŋKirdkîडोगरीDuáláÈʋegbeefịkẹkpeyeΕλληνικάEnglishEsperantoفارسیmfantseFulfuldeSuomiFøroysktFonpoor’íŋ belé’ŋInternational Phonetic AlphabetGaगोंयची कोंकणी / Gõychi Konknni𐌲𐌿𐍄𐌹𐍃𐌺𐌰 𐍂𐌰𐌶𐌳𐌰ગુજરાતીfarefareHausaעבריתहिन्दीछत्तीसगढ़ी𑢹𑣉𑣉HoHrvatskiհայերենibibioBahasa IndonesiaIgboIgalaгӀалгӀайÍslenskaawainAbꞌxubꞌal PoptiꞌJawaꦗꦮქართული ენაTaqbaylit / ⵜⴰⵇⴱⴰⵢⵍⵉⵜJjuадыгэбзэ (къэбэрдеибзэ)KabɩyɛTyapkɛ́nyáŋGĩkũyũҚазақшаភាសាខ្មែរಕನ್ನಡ한국어kanuriKrioकॉशुर / کٲشُرКыргызKurdîKʋsaalLëblaŋoлаккулезгиLugandaLingálaລາວلۊری شومالیlüüdidxʷləšucidmadhurâमैथिलीŊmampulliMalagasyKajin M̧ajeļമലയാളംМонголᠮᠠᠨᠵᡠManipuriма̄ньсиဘာသာမန်mooreमराठीမြန်မာ閩南語 / Bân-lâm-gú閩南語(漢字)閩南語(傳統漢字)Bân-lâm-gú (Pe̍h-ōe-jī)Bân-lâm-gú (Tâi-lô)KhoekhoegowabNorsk (bokmål)नेपालीनेपाल भाषाli nihanawdmNorsk (nynorsk)ngiembɔɔnߒߞߏSesotho sa LeboaThok NaathChichewaNzemaଓଡ଼ିଆਪੰਜਾਬੀPiemontèisΠοντιακάⵜⴰⵔⵉⴼⵉⵜTarandineрусскийसंस्कृतсаха тылаᱥᱟᱱᱛᱟᱞᱤ (संताली)सिंधीکوردی خوارگDavvisámegiellaKoyraboro SenniSängöⵜⴰⵛⵍⵃⵉⵜတႆးසිංහලᠰᡞᠪᡝSlovenčinaСрпски / srpskiSesothoSENĆOŦENSundaSvenskaŚlůnskiதமிழ்ತುಳುతెలుగుไทยትግርኛትግሬцӀаӀхна мизSetswanaChiTumbukaTwiⵜⴰⵎⴰⵣⵉⵖⵜудмуртУкраїнськаاردوOʻzbekchaꕙꔤTshiVenḓaVènetoWaaleWolofLikpakpaanlYorùbá中文中文(中国大陆)中文(简体)中文(繁體)中文(香港)中文(澳門)中文(马来西亚)中文(新加坡)中文(臺灣)Help इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें नवीन समाचार, नैनीताल, 6 मार्च 2023। नैनीताल नगर पालिका ने सोमवार को नगर की माल रोड़ पर सफाई अभियान चलाया। साथ ही मॉल रोड पर गंदगी करने व अवैध फड़ लगाने वालों, अवैध रूप से साइकिल खड़ी कर अतिक्रमण करने वालो व नैनी झील में खाने की वस्तुओं का प्रयोग करने वाले एक दर्जन लोगों के कुल 4450 रुपए के चालान किये। यह भी पढ़ें : नैनीताल से हल्द्वानी के लिए निकली युवती तीन दिन से गुमशुदा… अभियान की अगुवाई कर रहे नगर पालिका के स्वास्थ्य निरीक्षक कुलदीप कुमार ने बताया कि रजनीश पुत्र अमी चन्द का 1000 रुपए, टिंकू पुत्र शम्भू सिंह, अनिल पुत्र घनश्याम, मोहन पुत्र जोगाराम व रमेश राम पुत्र हरिराम का 500-500 रुपए, मोहन पुत्र दुर्गेश का 250 रुपए एवं साहिल पुत्र बॉबी, अफसर पुत्र अनवर, रेखा पत्नी बलवीर, यशपाल पुत्र लाल सिंह, गोलू पुत्र धर्मवीर व अमन पुत्र राजवीर का 200-200 रुपए का चालान किया गया। यह भी पढ़ें : दूसरे धर्म के पड़ोसी के साथ गायब हुई 20 वर्षीय युवती, ग्रामीण कोतवाली में धरने पर बैठे…उन्होंने बताया कि सभी को भविष्य में माल रोड पर गंदगी करते हुए पाए जाने पर 5000 रूपये तक अर्थदंड लगाए जाने की चेतावनी भी दी गयी। अभियान में संजय सिलेलान, सनी वाल्मीकि, शनि वीरेंद्र, मोहित कुमार, दीपक कुमार, नवीन लाल व आकाश आदि पालिका कार्मिक शामिल रहे। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।यहाँ क्लिक कर सीधे संबंधित को पढ़ें Toggleयह भी पढ़ें : नैनीताल में अब शराबियों की बल्ले-बल्ले, खाली बोतलों के बदले मिलेंगे रुपए…यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट ने कहा-10 मिनट में हड़ताल खत्म करो वरना चेतावनी होगी, और खत्म हो गई 6 दिनों से चल रही हड़ताल…यह भी पढ़ें : हल्द्वानी के हड़ताली सफाई कर्मचारियों पर हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी, वाहन छुड़वाएं, जरूरत पड़े तो मुकदमा दर्ज करें..यह भी पढ़ें : एनसीसी कैडेटों ने नैनी झील में चलाया ‘पुनीत सागर अभियान’यह भी पढ़ें : कहीं कूड़ा दिखे तो यहां करें शिकायतयह भी पढ़ें : नारायण नगर में प्रस्तावित कूड़ा निस्तारण मशीन लगाने गई प्रशासन की टीम को दूसरे दिन भी बैरंग लौटायायह भी पढ़ें : प्राधिकरण सचिव व नगर पालिका ईओ सहित 4 को हाईकोर्ट से अवमानना का नोटिसयह भी पढ़ें : नैनीताल: खुले में कूड़ा डालने वालों का होगा 5 हजार रुपए का चालानयह भी पढ़ें : नैनीताल में सफाई के लिए नया प्रयोग: वार्डों में सफाई के लिए 13 अधिकारियों की जिम्मेदारी तय, गंदगी हो तो इन्हें करें फोनयह भी पढ़ें : नैनीताल : ठंडी रोड में लाइन के भूस्खलन की जद में आने से झील में जा रही सीवर की गंदगीयह भी पढ़ें : नंगे हाथों से मरे-सड़े हुए जीव-जंतुओं सहित हर तरह की गंदगी उठाने का मजबूर हैं पर्यावरण मित्रयह भी पढ़ें : जहां पालिका नही कर पाती वहां सभासद की संस्था चलाती है सफाई अभियानयह भी पढ़ें : सरोवरनगरी में सीवर की गंदगी के बीच गुजरने को मजबूर हैं चिकित्सक…यह भी पढ़ें : निर्माण के लिए हटवा दिया कूड़ेदानयह भी पढ़ें : छावनी परिषद नैनीताल और हिलदारी अभियान को मिला प्रतिष्ठित रक्षामंत्री उत्कृष्टता पुरस्कारयह भी पढ़ें: नैनीताल क्या नहीं, क्या-क्या नहीं, यह भी, वह भी, यानी सचमुच स्वर्ग सफाई से संबंधित ‘नवीन समाचार’ पर पूर्व में प्रकाशित समाचारों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।Like this:Relatedयह भी पढ़ें : नैनीताल में अब शराबियों की बल्ले-बल्ले, खाली बोतलों के बदले मिलेंगे रुपए…नवीन समाचार, नैनीताल, 14 फरवरी 2023। नैनीताल नगर को पर्यटन की दृष्टि से स्वच्छ एवं साफ बनाने के लिए नगर में एक नई पहल शुरू होने जा रही है। नगर में शराब की खाली बोतलों के बदले अब दस रुपये मिलेंगे। इसके लिए शराब की बोतलों पर क्यूआर कोड लगाए जाएंगे। इसके अलावा अन्य सामानों पर भी क्यूआर कोड लगाने की योजना है। इन क्यूआर कोड लगी बोतलों व अन्य सामानों को नगर में स्थापित होने वाले कूड़ा कलेक्शन सेंटरों पर लौटाने पर 10 रुपए दिए जाएंगे। आगे पूरे जनपद में यह योजना लागू करने की योजना है। यह भी पढ़ें : उत्तराखंड की महिला अधिकारी को पति व ससुरालियों ने मारपीट कर घर से निकाला, अभियोग दर्ज जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने प्लास्टिक एवं मदिरा की खाली बोतलों के जहां-तहां फेंकने की समस्या पर नियंत्रण लगाने के लिए इस नई पहल का ऐलान किया है। योजना के तहत शराब उपभोक्ता शराब की खाली बोतलों केा शराब की दुकानों पर बने कूड़े के कलेक्शन सेन्टर पर वापस करेंगे तो उन्हें दस रुपये वापस मिलेंगे। यह भी पढ़ें : सरेराह युवती का हाथ पकड़कर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा फड़ लगाने वाला युवक…मंगलवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में कूड़ा निस्तारण के संबंध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक लेते हुए डीएम गर्ब्याल ने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिये कि शहर में प्रतिदिन बिकने वाली शराब का सही डाटा बनाएं और रिसाइक्लिंग संस्था से समन्वय बनाते हुए शराब की खाली बोतलों पर क्यूआर कोड लगवाएं। उपभोक्ताओं अथवा किसी भी व्यक्ति को खरीदी हुई क्यूआर कोड युक्त बोतल को पुनः सम्बन्धित दुकानों पर बने कूड़ा कलेक्शन सेन्टर पर वापस करने पर दस रुपये वापस मिलेंगे। यह भी पढ़ें : नैनीताल: कार फिसलकर करीब ढाई सौ फिट गहराई में गिरीश्री गर्ब्याल ने कहा कि इस योजना को प्रथम चरण में नैनीताल शहर में और बाद में सम्पूर्ण जनपद में लागू किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इससे जहॉ पर्यावरण सुरक्षित होगा वहीं जहां-तहां पड़े बोतलों से पशुओं को पहुंचाने वाले खतरे पर रोक लगेगी। उन्होंने नैनीताल नगर पालिका के ईओ एवं नगर की रिसाइक्लिंग संस्था की मैनेजर कल्पना पवार को निर्देश दिये कूड़े को एकत्रित करने के लिए पर्यटकों की आवाजाही वाले स्थानों पर भी कूड़े केा कलेक्शन सेन्टर स्थापित करने एवं इस संबंध में थोक विक्रेताओं के साथ समन्वय बनाते हुए विचार-विमर्श करने और थोक विक्रेताओं के जरिए सामानों पर क्यूआर कोड लगवाने को भी कहा। यह भी पढ़ें : बिग ब्रेकिंग उत्तराखंड: कई आईएएस, पीसीएस व सचिवालय सेवा के अधिकारियों के तबादले‘नवीन समाचार’ की ओर से पाठकों से विशेष अपील:3 जून 2009 से संचालित उत्तराखंड का सबसे पुराना डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘नवीन समाचार’ अपने आरंभ से ही उत्तराखंड और देश-दुनिया की सटीक, निष्पक्ष और जनहित से जुड़ी खबरें आप तक पहुँचाने का प्रयास करता आ रहा है। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। हमारा उद्देश्य केवल समाचार देना नहीं, बल्कि समाज की वास्तविक आवाज को मजबूती से सामने लाना, स्थानीय मुद्दों को प्रमुखता देना और हिंदी पत्रकारिता को जीवित रखना है। हमारे प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। आज के समय में स्वतंत्र और निर्भीक पत्रकारिता को बनाए रखना आसान नहीं है। डिजिटल मंच पर समाचारों के संग्रह, लेखन, संपादन, तकनीकी संचालन और फील्ड रिपोर्टिंग में निरंतर आर्थिक संसाधनों की आवश्यकता होती है। ‘नवीन समाचार’ किसी बड़े कॉर्पोरेट या राजनीतिक दबाव से मुक्त रहकर कार्य करता है, इसलिए इसकी मजबूती सीधे-सीधे पाठकों के सहयोग से जुड़ी है। ‘नवीन समाचार’ अपने सम्मानित पाठकों, व्यापारियों, संस्थानों, सामाजिक संगठनों और उद्यमियों से विनम्र अपील करता है कि वे विज्ञापन के माध्यम से हमें आर्थिक सहयोग प्रदान करें। आपका दिया गया विज्ञापन न केवल आपके व्यवसाय या संस्थान को व्यापक पाठक वर्ग तक पहुँचाएगा, बल्कि स्वतंत्र पत्रकारिता को भी सशक्त बनाएगा। अग्रिम धन्यवाद। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी, अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी, अशोक कुमार जोशी, उपजिलाधिकारी राहुल साह, प्रभारी अधिशासी अधिकारी पूजा, दीपक गुप्ता, जिला आबकारी अधिकारी एनआर जोशी, जिला विकास प्राधिकरण के सीएम साह के साथ अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।यह भी पढ़ें : लक्सर नगर पालिका ने आरटीआई के जवाब में विकास कार्यों की जगह गोलगप्पों की रेट लिस्ट भेजी, सोशल मीडिया पर हुई वायरलयह भी पढ़ें : हाईकोर्ट ने कहा-10 मिनट में हड़ताल खत्म करो वरना चेतावनी होगी, और खत्म हो गई 6 दिनों से चल रही हड़ताल…नवीन समाचार, देहरादून, 30 नवंबर 2022। हल्द्वानी में पिछले छह दिनों से चल रही सफाई कर्मियों की हड़ताल पर आज फिर उत्तराखंड उच्च न्यायालय के बेहद कड़ा रुख दिखाते हुए हड़ताली कर्मचारियों को 10 मिनट में काम पर न लौटने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। उच्च न्यायालय के इस कड़े रुख के बाद छह दिन से चल रही हड़ताल खत्म हो गई है। यह भी पढ़ें : पुलिस को देखकर भागने लगीं दो महिलाएं, दौड़कर पकड़ा तो..बुधवार को मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति विपिन सांघी व न्यायमूर्ति रमेश खुल्बे की हल्द्वानी निवासी दिनेश चंदोला की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए सफाई कर्मचारियों को काम पर लौटने के कड़े निर्देश जारी किए और 10 मिनट में निर्णय लेने को कहा। इस पर सफाई कर्मचारी यूनियन के अधिवक्ता की ओर से न्यायालय को बताया गया कि हड़ताल को तत्काल समाप्त कर दिया गया है। इसके बाद न्यायालय ने सरकार से कहा कि वह कर्मचारियों की मांगों पर विचार कर सकते हैं। यह भी पढ़ें : 17 वर्ष की नाबालिग की मजबूरी का फायदा उठाकर रोज करता रहा दुष्कर्म, मिली उम्रकैद की सजा….इस दौरान खंडपीठ ने यह टिप्पणी भी की अपनी मांगों को मनवाने के लिये पूरे शहर को बंधक नहीं बनाया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि पिछली सुनवाई पर उच्च न्यायालय ने नगर निगम व पुलिस को सफाई कर्मियों द्वारा जब्त की गई कूड़ा गाड़ियों की चाबियां जब्त करने के आदेश दिए थे। इसके बाद सफाई कर्मियों ने नगर निगम को कूड़ा गाड़ी की चाबियां सौंप दी थीं। लेकिन कर्मचारियों के काम पर न लौटने से सफाई व्यवस्था पटरी पर नहीं आ सकी थी। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।यह भी पढ़ें : हल्द्वानी के हड़ताली सफाई कर्मचारियों पर हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी, वाहन छुड़वाएं, जरूरत पड़े तो मुकदमा दर्ज करें..नवीन समाचार, नैनीताल, 28 नवंबर 2022। उत्तराखंड उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति विपिन सांघी व न्यायमूर्ति रमेश खुल्बे की खंडपीठ ने हल्द्वानी में सफाई कर्मचारियों के सात संगठनों की हड़ताल के दृष्टिगत हल्द्वानी शहर में गंदगी को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। पीठ ने नगर निगम व एसएसपी नैनीताल को आदेश दिया है कि वह हड़ताली कर्मचारियों द्वारा कब्जाए गए कूड़े के वाहनों को तत्काल छुड़ाएं। यदि वह कूड़ा वाहन नहीं छोड़ते हैं तो संबंधित कर्मचारी अथवा उनके संगठन अध्यक्ष के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करें। यह भी पढ़ें : बड़ी दुर्घटना : बेकाबू ट्रक ने कई लोगों को रोंदा..खंडपीठ ने यह भी कहा कि कानून का मखौल बर्दास्त नहीं किया जाएगा। मामले की अगली सुनवाई दो दिन बाद बुधवार 30 नवंबर को होगी। इसके अलावा खंडपीठ ने नगर निगम हल्द्वानी को शहर की सफाई के लिये वैकल्पिक व्यवस्था करने व हड़ताली कर्मचारियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने को भी कहा है। साथ ही आपराधिक कार्रवाई की भी छूट दी है। यह भी पढ़ें : होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिला अधेड़सोमवार को हल्द्वानी निवासी दिनेश चंदोला की इस संबंध में दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई, जिसमें कहा है कि गत 24 नवम्बर से यानी पिछले चार दिनों से सात सफाई यूनियनें हड़ताल पर हैं। इससे शहर कूड़े से पट गया है। शहर में डेंगू फैला है। इससे संक्रामक बीमारियों का खतरा और बढ गया है। कूड़े कचरे को जानवर खा रहे हैं। शहर में बदबू फैल रही है। यह भी पढ़ें : सुबह-सुबह शव मिलने से सनसनीइस पर भी प्रश्न उठाए हैं कि हड़ताली कर्मी अपने वेतन आदि की मांगों के साथ ही नगर निगम द्वारा कूड़ा निस्तारण के लिये बनाई गई बैणी सेना को हटाने की मांग कर रहे हैं, जबकि बैणी सेना ने दस दिन में 20 लाख कर वसूला है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।यह भी पढ़ें : एनसीसी कैडेटों ने नैनी झील में चलाया ‘पुनीत सागर अभियान’नवीन समाचार, नैनीताल, 30 अक्तूबर 2022। नेशनल कैडेट कोर की 79 उत्तराखंड बटालियन नैनीताल ने रविवार को ‘पुनीत सागर अभियान’ का आयोजन किया। इस दौरान डीएसबी परिसर के एनसीसी कैडेटों ने नगर के तल्लीताल तल्लीताल स्थित शहीद मेजर राजेश अधिकारी-दर्शन घर पार्क के आसपास का नैनी झील का किनारा साफ किया। इस दौरान 79 यूके बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अजय सिंह ने अपने परिवेश को साफ रखने के महत्व पर प्रकाश डाला और कैडेटों से सामान्य स्वच्छता के लिए जन जागरूकता पैदा करने के लिए एक अतिरिक्त जिम्मेदारी लेने का आग्रह किया। बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य लोगों को समुद्र तटों और नदियों और झीलों सहित अन्य जल राशियों को प्लास्टिक और अन्य अपशिष्ट पदार्थों से साफ रखने के लिए शिक्षित व जागरूक करना है। यह भी पढ़ें : नैनीताल : पत्नी रूठ कर मायके आई तो पति ने कर दिया हंगामा, गिरफ्तार…कार्यक्रम में मेजर एचसीएस बिष्ट, सूबेदार महिपाल सिंह, सूबेदार केशव राज भट्ट, हवलदार मनोहर सिंह, हवलदार ललित मोहन तिवारी, सीनियर अंडर ऑफिसर गौरव सिंह महरा व आस्था पाठक एवं अन्य कैडेटों ने हिस्सा लिया। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।यह भी पढ़ें : कहीं कूड़ा दिखे तो यहां करें शिकायत-ईमेल से की जा सकेगी कूड़े की शिकायतनवीन समाचार, नैनीताल, 29 अक्तूबर 2022। नैनीताल जनपद में ठोस अपशिष्ट के बेहतर प्रबन्धन हेतु एक ईमेल आईडी solidwaste-complaint@uk.gov.in बनाई गई है। जानकारी देते हुए जिला मजिस्ट्रेट धीराज गर्ब्याल ने आम जनमानस से अपील की है कि वे ठोस कूड़े से सम्बंधित शिकायतों को इस ईमेल आईडी पर भेज सकते हैं। यह भी पढ़ें : एक बार फिर खाकी पर हमला, गश्त के दौरान किया लोहे की रॉड से हमला…उन्होंने कहा कि जनसहभागिता के सहयोग से हम सरोवर नगरी व उसके क्षेत्र को स्वच्छ रख सकते है। इस सम्बन्ध में उन्होंने जनपद के सम्बन्धित अधिकारियों को अपने स्तर से इस ईमेल आईडी में प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।यह भी पढ़ें : नारायण नगर में प्रस्तावित कूड़ा निस्तारण मशीन लगाने गई प्रशासन की टीम को दूसरे दिन भी बैरंग लौटाया-क्षेत्रीय लोगों ने सभासद के नेतृत्व में विरोध कर मशीन को लगाने का विरोध किया नवीन समाचार, नैनीताल, 28 अक्तूबर 2022। नैनीताल के नारायण नगर वार्ड में प्रस्तावित कूड़ा निस्तारण प्लांट का नारायण नगर के लोगों ने विरोध कर मशीन और पालिका व प्रशासनिक टीम को वापस भिजवा दिया है। यह भी पढ़ें : हाथ में फटा पटाखा, महंगे उपचार के बाद भी काटना पड़ गया हाथयह भी पढ़ें : उत्तराखंड में नई समस्या बने नीले ड्रम, ‘देशी गीजर’ बनाकर हो रही बिजली चोरी, रुड़की ऊर्जा निगम की कार्रवाई में 148 नीले ड्रम बरामद...बताया गया कि नैनीताल व आसपास का कूड़ा निस्तारित करने के लिए नैनीताल-कालाढूंगी मार्ग पर स्थित नारायण नगर में पुराने गैस गोदाम के बगल में 175 हेक्टेयर भूमि पर 1.75 करोड़ रुपये की लागत से कूड़ा निस्तारण मशीन लगनी प्रस्तावित है। इस मशीन का पहला हिस्सा ट्रकों के माध्यम से नारायण नगर पहुंचा तो खुर्पाताल, सड़ियांताल, चारखेत और नारायण नगर के ग्रामीणों ने इसका जोरदार विरोध किया और उन्हें वापस लौटने के लिए मजबूर कर दिया। यह भी पढ़ें : सुबह का सुखद समाचार : आज निकलेंगी 891 पदों पर भर्तियांविरोध के बाद नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी और अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा एवं बाद में क्षेत्रीय सभासद राहुल साह व नवाजिश खालिक ने मौके पर पहुंचकर विरोध कर रहे क्षेत्रीय लोगों को समझाया। अधिकारियों ने दावा किया कि कुमाऊं विवि के नैनो साइंस सेंटर के सहयोग से लगने जा रही इस मशीन से यहां कूड़ा इकट्ठा नहीं होगा, बल्कि निस्तारित होगा। क्योंकि यह एक प्रोसेसिंग प्लांट है। इससे दुर्गंध भी नहीं आएगी। बताया कि नगर पालिका ने निविदा के माध्यम से रुद्रपुर की एसएस इंजीनियरिंग कंपनी को ठेका दिया था। इस मशीन में पॉलिथीन से ग्राफीन तथा अन्य कूड़े से खाद बनेगी। इससे पालिका को आमदनी भी होगी। इससे क्षेत्रवासी भी लाभान्वित होंगे। यह भी पढ़ें : केंद्र सरकार ने एचएमटी फैक्टरी की 45.33 एकड़ जमीन उत्तराखंड सरकार को कर दी है हस्तांतरित, जानें इसका क्या मिलेगा लाभ ?दूसरी ओर क्षेत्रीय लोगों का कहना था कि पूर्व में यह स्थान पार्किंग के लिए अधिग्रहीत किया गया था। पालिका व प्रशासन उन्हें आश्वस्त नहीं कर पाया है कि कूड़े से दुर्गंध नहीं आएगी। पहले भी प्रशासन ने दुर्गंध न आने व कूड़ा न होने का आश्वासन देकर क्षेत्र में घोड़ा स्टेंड स्थापित किया था, किंतु घोड़ा स्टेंड का कूड़ा बड़ी मात्रा में सरिताताल झील में पहुंच रहा है। प्रशासन ने उसे रोकने में भी प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई। विरोध करने वालों में क्षेत्रीय सभासद भगवत रावत व खुर्पाताल के पूर्व ग्राम प्रधान मनमोहन कनवाल सहित 100 से अधिक लोग शामिल रहे। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।यह भी पढ़ें : प्राधिकरण सचिव व नगर पालिका ईओ सहित 4 को हाईकोर्ट से अवमानना का नोटिसडॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 2 अक्तूबर 2022। उत्तराखंड उच्च न्यायालय की वरिष्ठ न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा की एकलपीठ ने पूर्व के आदेश का अनुपालन नहीं करने व याचिकाकर्ता को जान से मारने की धमकी देने के खिलाफ दायर अवमानना याचिका पर सुनवाई की। मामले को सुनने के बाद जिला विकास प्राधिकरण नैनीताल के सचिव पंकज उपाध्याय, नैनीताल नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा तथा स्थानीय नागरिक विक्की वर्मा व समतुल्लहा अंसारी को अवमानना नोटिस जारी किया है, और चार सप्ताह में जवाब पेश करने को कहा है।इस मामले में याचिकाकर्ता फरीदा बेगम ने पूर्व में उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर मल्लीताल अंडा मार्केट के पास स्थित उनकी दुकान के पास स्थित कूड़ेदान को हटाने और इसकी वजह से क्षतिग्रस्त उनके गोदाम की मरम्मत कराने की मांग की थी। इस पर उच्च न्यायालय ने नगर पालिका नैनीताल को कूड़ेदान को अन्य जगह पर विस्थापित करने और याचिकाकर्ता से टूटे हुए गोदाम को व्यक्तिगत रूप से मरम्मत कराने के आदेश दिए थे।इस पर अब याचिकाकर्मा की ओर से पुनः न्यायालय में कहा गया कि नगर पालिका ने संबंधित कूड़ेदान को तो हटा दिया, पर स्थानीय व्यक्तियों समतुल्लहा अंसारी पुत्र शकील अहमद निवासी अंडा मार्केट और विक्की वर्मा की ओर से याचिकाकर्ता को बार बार धमकी दी जा रही है कि उनकी लीज नगर पालिका से समाप्त करा देगें। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।यह भी पढ़ें : नैनीताल: खुले में कूड़ा डालने वालों का होगा 5 हजार रुपए का चालानडॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 12 अगस्त 2022। डीएम नैनीताल एवं नगर पालिका परिषद नैनीताल एवं डीएम द्वारा नई पहल के तहत नियुक्त सेक्टर प्रभारी के निर्देशों पर नगर पालिका कर्मी नगर के सभी वार्डों में सफाई अभियान चला रहे हैं। इसी कड़ी में पालिका कर्मियों ने नगर के वार्ड संख्या 4 हरिनगर धोबीघाट स्थित बलिया नाले के समीप एवं वार्ड संख्या 10 नैनीताल क्लब में जल संस्थान के पानी के टैंक के पास नालों में डाले गए कूड़े की सफाई अभियान चलाकर की गई।नगर के सफाई निरीक्षक कुलदीप कुमार ने बताया कि इस दौरान आसपास के मोहल्ले में रहने वाले लोगो को घरों से निकलने वाले कूड़े को ‘डोर टू डोर’ कूड़ा एकत्रित करने वाले कर्मचारी को देने और नालों में न डालने के लिए जागरूक किया गया। साथ ही यह भी बताया गया कि यदि कोई भी व्यक्ति नाले में या पहाड़ी ढलानों-खाली प्लॉटों में या जल संस्थान के पानी के टैंक के समीप कूड़ा डालते हुए पाया जाएगा तो कूड़ा डालने वाले दोषी पर पांच हजार रुपये तक का चालान किया जाएगा।जबकि कूड़ा डालते हुए व्यक्ति की फोटो उपलब्ध करवाने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा। आज के सफाई अभियान में सफाई दरोगा दिनेश कुमार, सहायक सफाई हवलदार सुनील कुमार, संजय, सुनील, रोहित कुमार, मनोज कुमार व आशीष कुमार आदि पर्यावरण मित्र शामिल रहे। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।यह भी पढ़ें : नैनीताल में सफाई के लिए नया प्रयोग: वार्डों में सफाई के लिए 13 अधिकारियों की जिम्मेदारी तय, गंदगी हो तो इन्हें करें फोनडॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 2 अगस्त 2022। सरोवरनगरी नैनीताल में अवैध निर्माणों के साथ ही सफाई व्यवस्था भी विमर्श के केंद्र में आ गई है। कुमाऊं मंडल के आयुक्त दीपक रावत ने लोनिवि के मुख्य अभियंता एवं जिला विकास प्राधिकरण के सचिव नैनीताल में जल निकासी हेतु कुल अंग्रेजी दौरान में बनाए गए कुल 62 नालों पर हुए अवैध निर्माण को चिन्हित कर तत्काल हटवाने, नालों की साफ-सफाई कर मलबा हटवाने और नालों में मलबे से भरे कट्टे बहाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है। इसी कड़ी में डीएम धीराज गर्ब्याल ने नगर के 13 वार्डो के लिए अन्य विभागों के 13 सेक्टर अधिकारी नियुक्त कर दिये हैं।इस कड़ी में स्नोव्यू के लिए अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोनिवि (मोबाईल नंबर 94120-94602), शेर का डांडा में अधिशासी अभियंता सिंचाई (मोबाईल नंबर 81929-27212), अपर माल रोड़ में जिला पर्यटन अधिकारी के मोबाईल नंबर 97923-76998, आवागढ़ में अधिशासी अभियंता जल संस्थान (मोबाईल नंबर 94120-85082), नैनीताल क्लब में तहसीलदार (मोबाईल नंबर 75003-63822), मल्लीताल बाजार में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका (मोबाईल नंबर 94111-15641), राजभवन में अधिशासी अभियंता लोनिवि निर्माण खंड (मोबाईल नंबर 94126-45076),कृष्णापुर में जिला आबकारी अधिकारी (मोबाईल नंबर 70173-75607), अयारपाटा में जिला पूर्ति अधिकारी (मोबाईल नंबर 95683-36947), हरिनगर में जिला ऑर्डिट अधिकारी (मोबाईल नंबर 75794-13186), सूखाताल में अधिशासी अभियंता विद्युत (मोबाईल नंबर 94120-93102), नारायण नगर में उप प्रभागीय वनाधिकारी (मोबाईल नंबर 94101-59697) तथा तल्लीताल बाजार में एसडीएम (मोबाईल नंबर 94109-79458) को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है, तथा क्षेत्रीय जनता से अपने क्षेत्रों में पर्याप्त सफाई व्यवस्था न होने पर सम्बन्धित सेक्टर अधिकारी को सूचित करने की अपील की गई है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।यह भी पढ़ें : नैनीताल : ठंडी रोड में लाइन के भूस्खलन की जद में आने से झील में जा रही सीवर की गंदगीडॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 5 जून 2022। नगर के ठंडी रोड क्षेत्र में डीएसबी परिसर की छात्राओं के छात्रावासों की ओर से सीवर लाइन पिछले कुछ दिनों से उफनी हुई है। सीवर की गंदगी पास ही स्थित नैनी झील में समा रही है। इस पर नगर की पारिस्थितिकी व पर्यावरण पर नजर रखने वाले लोग भी चिंतित हैं। देखें विडियो :यह भी पढ़ें : किसान सुखवंत सिंह प्रकरण में उधम सिंह नगर पुलिस पर बड़ी कार्रवाई, आईटीआई कोतवाली प्रभारी सहित 2 उप निरीक्षक निलंबित और 10 पुलिसकर्मी लाइन हाजिरइस बारे में पूछे जाने पर उत्तराखंड जस संस्थान के अवर अभियंता शान आलम ने बताया कि यहां से गुजर रही सीवर लाइन यहां छात्रावास के नीचे हुए भूस्खलन की चपेट में आ गई है। साथ ही ऊपर के पूरे क्षेत्र के सीवर का भार भी इसी लाइन में है। इसलिए पूरे क्षेत्र के सीवर को अन्यत्र भेजने की योजना बनाई गई है।इसके तहत करीब 50-60 मीटर लाइन व एक चैंबर का निर्माण होना है। इससे छात्रावास को छोड़कर शेष 90 फीसद सीवर का भार दूसरी ओर स्थानांतरित हो जाएगा। इस कार्य को करने से भी पंजीकृत ठेकेदारो ने जोखिम की वजह से हाथ खड़े कर दिए हैं। फिर भी अगले एक-दो दिन में कार्य प्रारंभ किए जाने की कोशिश की जा रही है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।यह भी पढ़ें : नंगे हाथों से मरे-सड़े हुए जीव-जंतुओं सहित हर तरह की गंदगी उठाने का मजबूर हैं पर्यावरण मित्रनैनी झील में मरी हुई एक मछली को नंगे हाथों से उठाता एक पर्यावरण मित्र।डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 21 मई 2022। नैनीताल नगर पालिका में कार्यरत पर्यावरण मित्रों को पालिका सफाई कार्य हेतु दस्ताने, रैक आदि आवश्यक उपकरण उपलब्ध नहीं करा रही है। इस कारण नगर पालिका के पर्यावरण मित्र नंगे हाथों से मरे एवं सड़े हुए पशुओं सहित अन्य गंदगी को उठाने को मजबूर हैं।देवभूमि उत्तराखंड सफाई मजदूर संघ के महासचिव सोनू सहदेव ने कहा कि काफी समय से यह स्थिति बनी हुई है। कई बार पालिका के उच्चाधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराते हुए ग्लब्स, रैक, मास्क, सेनिटाइजर, बेलचे व गमबूट आदि उपकरण उपलब्ध कराने की मांग की गई है। ऐसे में कर्मचारियों को नैनी झील में मरने वाली मछलियों, नगर में मरने वाले आवारा कुत्तों सहित हर तरह की गंदगी नंगे हाथों से उठानी पड़ रही है।इस बारे में नगर पालिका के स्वास्थ्य निरीक्षक कुलदीप कुमार ने माना कि एक वर्ष से सफाई उपकरणों की कमी बनी हुई है। इस बीच कई बार वह खुद के खर्च से उपकरण उपलब्ध कराते रहे हैं। इधर उन्होंने आवश्यकताओं का नया प्रस्ताव तैयार किया है, जिसे सोमवार तक उच्चाधिकारियों को उपलब्ध करा दिया जाएगा।उम्रदराज हो कर मर रहीं नैनी झील की मछलियां ! नैनीताल। नैनी झील की मछलियों को मारने पर प्रतिबंध तो है ही, वैसे भी कुछेक लोगों द्वारा इन्हें मारने की घटनाओ को छोड़ दिया जाये तो इन्हें झील से बाहर निकालने की कोई व्यवस्था नहीं है। जबकि कई बार मछलियों के नए बीज झील में डाले जाते हैं। इससे न केवल मछलियों की संख्या अत्यधिक बढ़ गई है, बल्कि इनमें से अधिकांछ मछलियां उम्रदराज भी हो गई हैं। पूर्व में बिग हेड प्रजाति की मछलियों को झील से पकड़ा भी गया, लेकिन इधर एक दशक से भी अधिक समय से ऐसा नहीं किया गया है। उन्हें सैलानियों के साथ ही नगर वासियों के द्वारा शौकिया और धार्मिक मान्यता के तहत ब्रेड, बन व चने आदि खिलाना भी अनवरत जारी है। ऐसे में मछलियां मर कर झील को दूषित भी कर रही हैं।नैनी झील में मरी हुई एक मछली कोइस पर पूछे जाने पर पूर्व में झील के संरक्षण का कार्य करने वाले झील संरक्षण परियोजना के परियोजना प्रबंधक सीएम साह ने बताया कि पूर्व में परियोजना के बायोमैन्युपुलेशन कार्यक्रम के तहत मछलियां निकाली जाती थीं। वहीं अब झील का प्रबंधन देखने वाले सिचाई विभाग के अधिशासी अभियंता केएस चौहान ने कहा कि मत्स्यिकी विभाग से नैनी झील की मछलियों पर अध्ययन करने को पत्र लिखा जाएगा। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।यह भी पढ़ें : जहां पालिका नही कर पाती वहां सभासद की संस्था चलाती है सफाई अभियानडॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 8 मई 2022। नगर के बाहरी क्षेत्रों में जहां नगर पालिका की ओर से सफाई की व्यवस्था नहीं है, पर्यटक जाकर गंदगी करते हैं। जबकि नगर पालिका के सभासद मनोज साह जगाती की संस्था ‘जय जननी-जय भारत’ के सदस्य इन क्षेत्रों में अक्सर सफाई अभियान चलाते हैं।रविवार को पंगोट रोड क्षेत्र में चलाए गए ऐसे ही एक सफाई अभियान के इस दौरान बड़ी मात्रा में प्लास्टिक, कांच, लैमिनेटेड पन्नी, सिल्वर व टिन के केन तथा गत्ता आदि को अलग-अलग एकत्र कर निस्तारित कराया गया। अभियान में जगाती के साथ ही परवेज आलम, वैभव आर्या, गौरव, प्रिंस, गौतम रावत व नगर की डोर-टु-डोर कूड़ा उठाने वाली टीम के सदस्य शामिल रहे। बताया गया है कि यहां और भी बड़ी मात्रा में कूड़ा मौजूद है। अन्य नवीन समाचार पढ़ने के लिये यहाँ क्लिक करें।यह भी पढ़ें : सरोवरनगरी में सीवर की गंदगी के बीच गुजरने को मजबूर हैं चिकित्सक…-नगर के पॉपुलर कंपाउंड क्षेत्र में स्थायी समस्या बना सीवर लाइन का उफनना डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 6 मार्च 2022। सरोवरनगरी के पॉपुलर कंपाउंड क्षेत्र में सीवर लाइन का उफनना स्थायी समस्या बन गया है। यहां पिछले करीब एक वर्ष से कमोबेश हर सुबह सीवर लाइन उफनती है। इसे जल संस्थान के कर्मचारी कमोबेश हर दूसरे-तीसरे दिन साफ करते हैं, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। देखें सम्बंधित विडियो :समस्या इस बात की भी है कि पूरे शहर को स्वस्थ रखने की जिम्मेदारी जिन चिकित्सकों पर है, वह इस समस्या से सर्वाधिक जूझ रहे हैं, क्योंकि उनके आवासों के पास ही यह सीवर लाइन उफनती है, और दिलचस्प बात देखिए कि यहां से निकलकर सड़क से होते हुए जल संस्थान के कार्यालय तक पहुंच जाती है, फिर भी जल संस्थान के अधिकारी इस समस्या को कोई स्थायी समाधान निकालने का प्रयास नहीं कर रहे। लाइन को डाइवर्ट कर इसका बोझ कम करने या लाइन को मोटा करने का कोई प्रस्ताव भी उनके स्तर से तैयार नहीं किया गया है।यह समस्या इसलिए है कि पूरे सात नंबर क्षेत्र की सीवर की गंदगी सीवर लाइनों से तीक्ष्ण ढाल पर होती हुई यहां आती है। इस पर पूरे क्षेत्र का भार भी है। इसके बाद यहां लाइन समतल होने के कारण उफनती है, और कभी नाला नंबर 20-21 के माध्यम से और कभी भारतीय स्टेट बैंक के पास चार्टन लॉज से उतरने वाले मार्ग से बहती हुई जल संस्थान-नगर पालिका कार्यालय के पास तक आती है और नैनी झील में समा जाती है। नगर के वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. एमएस दुग्ताल ने भी इस समस्या पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते कई उच्चाधिकारियों से भी इस बारे में बात की है। मंडलायुक्त दीपक रावत ने भी अब इस समस्या को संज्ञान में लेने की बात कही है। जबकि जल संस्थान के अधिकारी अस्थायी तौर पर चोक सीवर लाइन को खुलवाने की बात कर रहे हैं।तल्लीताल रोडवेज बस स्टेशन में शौचालय बंद होने से खुले में जा रहे लोग नैनीताल। नगर के तल्लीताल स्थित नये बस स्टेंड में जिला विकास प्राधिकरण द्वारा संचालित शौचालय पिछले लंबे समय से बंद पड़ा है। शौचालय का शटर ही बंद कर दिया गया है। इस कारण यहां लोग खुले में शौच एवं पेशाब कर रहे हैं। इससे क्षेत्र में जबर्दस्त दुर्गंध उठ रही है, और गंदगी बलियानाले में जा रही है। स्थानीय टीस्टॉल स्वामी पवन ने बताया कि इस कारण उनकी दुकान पर भी कोई नहीं आ रहा है। अन्य नवीन समाचार पढ़ने के लिये यहाँ क्लिक करें।यह भी पढ़ें : निर्माण के लिए हटवा दिया कूड़ेदानडॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 18 जनवरी 2022। नगर के चार्टन लॉज क्षेत्र में बीडी पांडे जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों के आवास के पास एक निर्माण कार्य के लिए उसके सामने बरसों से रखा जाने वाला नगर पालिका का कूड़ेदान हटवा दिया गया है। इससे स्थानीय लोगों को अत्यधिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।क्षेत्रीय लोगों को इस कारण जहां काफी दूर कूड़ा डालने के लिए जाना पड़ रहा है, वहीं कई लोग पुरानी आदत से इसी स्थान पर कूड़ेदान के बिना भी सड़क पर कूड़ा डाल रहे हैं। इससे सड़क पर कूड़ा फेंक रहे हैं। पूछे जाने पर नगर पालिका के सफाई निरीक्षक कुलदीप कुमार ने कहा कि क्षेत्रीय सभासद के लिखित पत्र पर 2 कूड़ेदानों को हटाया गया है। वहीं झील विकास प्राधिकरण के परियोजना प्रबंधक सीएम साह ने कहा कि मामले का संज्ञान लिया जाएगा। अन्य नवीन समाचार पढ़ने के लिये यहाँ क्लिक करें।यह भी पढ़ें : छावनी परिषद नैनीताल और हिलदारी अभियान को मिला प्रतिष्ठित रक्षामंत्री उत्कृष्टता पुरस्कारडॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 17 दिसंबर 2021। छावनी क्षेत्र नैनीताल में जनहित से जुड़ी व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए नवीन प्रक्रियाओं को अपनाने पर केंद्र सरकार ने छावनी परिषद नैनीताल और नेस्ले समर्थित हिलदारी को 2021 वर्ष के रक्षा मंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार से नवाजा है।बृहस्पतिवार को रक्षा संपदा दिवस के अवसर पर राजधानी दिल्ली में आयोजित चाणक्य ऑडिटोरियम में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और रक्षा सचिव अजय कुमार ने नैनीताल छावनी के मुख्य अधिशासी अधिकारी कोली आकाश संतोष को ’सार्वजनिक सेवाओं में नवीन प्रक्रिया’ वर्ग में ’रक्षामंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार’ प्रदान किया। इस कार्यक्रम में हिलदारी अभियान द्वारा स्वच्छता और कूड़ा प्रबंधन के क्षेत्र में कूड़े की डिजिटल मॉनिटरिंग, सफाई मित्रों के लिए रेगुलर प्रशिक्षण शिविर, डोर-टु-डोर जन जागरूकता अभियान, मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी का तकनीकी संचालन जैसे कार्यों को सराहा गया है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।यह भी पढ़ें: नैनीताल क्या नहीं, क्या-क्या नहीं, यह भी, वह भी, यानी सचमुच स्वर्ग सफाई से संबंधित ‘नवीन समाचार’ पर पूर्व में प्रकाशित समाचारों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। Share this: Click to share on Facebook (Opens in new window) Facebook Click to share on X (Opens in new window) X Click to share on WhatsApp (Opens in new window) WhatsApp Like this:Like Loading...Related Post navigationउत्तराखण्ड परिवहन निगम के कर्मचारियों को कई तोहफे सदियों पुरानी सांस्कृतिक विरासत है कुमाउनी शास्त्रीय होली
You must be logged in to post a comment.