पर्यटन नगरी से भगायी गयी नाबालिग किशोरी यूपी से बरामद

प्रतीकात्मक चित्र
नवीन समाचार, मसूरी, 6 जून, 2024। पर्यटन नगरी मसूरी से एक नाबालिग किशोरी को भगा लिया गया था। पुलिस ने युवती को दिल्ली से एक युवक के कब्जे से बरामद कर लिया गया है। उसे भगाने वाले को भी पकड़ लिया गया है।
17 अप्रैल को दी गई थी तहरीर (Minor Girl kidnapped from Mussorrie Recovered UP)
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती 17 अप्रैल को एक महिला ने मसूरी में तहरीर दी कि उसकी पुत्री को हरविंदर सिंह नामक व्यक्ति बहला-फुसला कर भगा ले गया है। इस पर कोतवाली मसूरी में हरविंदर सिंह के विरुद्ध अभियोग दर्ज किया गया।
आगे एसएसपी के निर्देश में कोतवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। टीम द्वारा नाबालिग लड़की को दिल्ली से छुड़ाकर कर उसकी मां के सुपुर्द कर दिया गया है। मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि किशोरी को भगाने वाले 24 वर्षीय हरविंदर पुत्र वीर सिंह, निवासी फतेह खादर तहसील हसनपुर थाना हसनपुर जिला अमरोहा को यूपी के अमरोहा से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया और न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Mussorrie, Minor girl, Nabalig, kidnap, Ladki Bhagai, Amroha, UP, Tourist city, Recovered from UP, Minor girl kidnapped)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।