December 24, 2025

(30 year old youth found hanging in Nainital) नैनीताल: घर में फंदे पर लटका मिला 30 वर्षीय युवक, 2 दिन से लटके होने की संभावना…

0

30 year old youth found hanging in Nainital

इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

-आखिरी बार 2 दिन पूर्व फोन से मां से बात की थी, फोन के तार से ही लटका मिला
नवीन समाचार, नैनीताल, 8 फरवरी 2024 (30 year old youth found hanging in Nainital)। नगर के तल्लीताल थाना अंतर्गत माउंट रोज कंपाउंड क्षेत्र में गुरुवार को एक युवक का शव घर के भीतर फंदे से लटका हुआ मिला (30 year old youth found hanging in Nainital)। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची तल्लीताल थाना पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है।

घर में फंदे पर लटका मिला 30 वर्षीय युवक - हिन्दुस्थान समाचारतल्लीताल थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को अभिजीत नाम के किरायेदार से 108 के माध्यम से युवक के फंदे पर लटके होने की सूचना मिली। इस पर तल्लीताल के थाना प्रभारी रमेश बोहरा मौके पर पहुंचे तो शव टेलीफोन के तार से लटका मिला। इसके अलावा मृतक के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान और कमरे में कोई संदिग्ध वस्तु या सुसाइड नोट नहीं मिला।

यह भी पढ़ें :  सूखे दिसंबर में पश्चिमी विक्षोभ की आहट के साथ पहाड़ों पर गुनगुनी धूप-तराई में कोहरा, विशेषज्ञों से समझिए पहाड़ों तक झांकने लगे 'स्मॉग' और 'फॉग' का पूरा विज्ञान

घर में अकेला था (30 year old youth found hanging in Nainital)

श्री बोहरा ने बताया कि मृतक की पहचान गृह स्वामी 30 वर्षीय अक्षय पालीवाल पुत्र बद्री दत्त पालीवाल के रूप में हुई। मृतक अविवाहित था। करीब दो माह पूर्व वह अपने माता-पिता के साथ अरुणांचल प्रदेश में कार्यरत अपने भाई के पास गया था। इधर वह लौट आया था और घर में अकेला रह रहा था, जबकि माता-पिता भाई के पास ही रह रहे हैं। 30 year old youth found hanging in Nainital)

पता चला है कि उसने आखिरी बार 6 फरवरी की रात्रि करीब साढ़े 9 बजे अपनी मां से मोबाइल से बात की थी। उसका शरीर जिस तरह से अकड़ा हुआ मिला है, उससे संभावना जतायी जा रही है कि उसी दिन उसने आत्मघाती कदम उठाया होगा। श्री बोहरा ने कहा कि शव पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही मृत्यु के सही कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उसके मोबाइल को भी कब्जे में लिया गया है। (30 year old youth found hanging in Nainital)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :