December 24, 2025

उत्तराखंड के एक वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी हरक सिंह का देहांत

0
Shok Suchana, Shok Samachar
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, देहरादून, 17 मार्च 2024 (Harak Singh a Senior PCS Officers sad Demise)। उत्तराखंड के एक वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी का असामयिक निधन हो गया है। 52 वर्षीय पीसीएस अधिकारी हरक सिंह वर्तमान में शासन में अपर सचिव हरक सिंह के रूप में विभिन्न विभागों को देख रहे थे। पूर्व में वह गढ़वाल मंडल के आयुक्त सहित कई बड़ी जिम्मेदारियां भी संभाल चुके थे।

कैंसर से हारे (Harak Singh a Senior PCS Officers sad Demise)

(Harak Singh a Senior PCS Officers sad Demise) Big breaking :-शासन में अपर सचिव हरक सिंह का लंबी बीमारी के बाद निधन हो  गया। - News Heightबताया गया है कि वह बीते कुछ वर्षों से जानलेवा कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। दिल्ली व मुंबई के बड़े चिकित्सालयों में उन्होंने कैंसर का उपचार कराया। इसके बाद स्वास्थ्य कुछ सुधरा तो वह कार्य पर भी लौट आये थे, लेकिन इसके बाद पुनः वह अस्वस्थ हो गए। आखिर कैंसर से लड़ते हुये रविवार सुबह उन्होंने अपने निरंजनपुर स्थित आवास पर अंतिम सांस ली। (Harak Singh a Senior PCS Officers sad Demise)

स्वर्गीय सिंह मूल रूप से चमोली जिले के निवासी थे। वह अपने पीछे पत्नी, पुत्र व पुत्री को छोड़ गये हैं। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार उनका अंतिम संस्कार आज ही हरिद्वार में किया जाएगा। उनके निधन से राज्य की नौकरशाही के साथ राजनीतिक व सामाजिक जगत में भी शोक की लहर है। (Harak Singh a Senior PCS Officers sad Demise)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Harak Singh a Senior PCS Officers sad Demise)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :