उत्तराखंड के एक वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी हरक सिंह का देहांत

नवीन समाचार, देहरादून, 17 मार्च 2024 (Harak Singh a Senior PCS Officers sad Demise)। उत्तराखंड के एक वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी का असामयिक निधन हो गया है। 52 वर्षीय पीसीएस अधिकारी हरक सिंह वर्तमान में शासन में अपर सचिव हरक सिंह के रूप में विभिन्न विभागों को देख रहे थे। पूर्व में वह गढ़वाल मंडल के आयुक्त सहित कई बड़ी जिम्मेदारियां भी संभाल चुके थे।
कैंसर से हारे (Harak Singh a Senior PCS Officers sad Demise)
बताया गया है कि वह बीते कुछ वर्षों से जानलेवा कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। दिल्ली व मुंबई के बड़े चिकित्सालयों में उन्होंने कैंसर का उपचार कराया। इसके बाद स्वास्थ्य कुछ सुधरा तो वह कार्य पर भी लौट आये थे, लेकिन इसके बाद पुनः वह अस्वस्थ हो गए। आखिर कैंसर से लड़ते हुये रविवार सुबह उन्होंने अपने निरंजनपुर स्थित आवास पर अंतिम सांस ली। (Harak Singh a Senior PCS Officers sad Demise)
स्वर्गीय सिंह मूल रूप से चमोली जिले के निवासी थे। वह अपने पीछे पत्नी, पुत्र व पुत्री को छोड़ गये हैं। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार उनका अंतिम संस्कार आज ही हरिद्वार में किया जाएगा। उनके निधन से राज्य की नौकरशाही के साथ राजनीतिक व सामाजिक जगत में भी शोक की लहर है। (Harak Singh a Senior PCS Officers sad Demise)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Harak Singh a Senior PCS Officers sad Demise)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।