घर को दोमंजिला करने की कोशिश में घर के पास से गुजर रही बिजली की हाई टेंशन लाइन की चपेट में आये व्यवसायी, दर्दनाक मौत…

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 12 मई 2024 (Businessman came under the HT Electric line-Died)। लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के घोड़ानाला में एक व्यक्ति को अपनी छत के पास से हाई टेंशन लाइन के गुजरने के बावजूद भवन को दोमंजिला बनाने की कोशिश जानलेवा साबित हुई। व्यक्ति की हाईटेंशन लाइन के चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। इससे उनके परिवार में शोक छा गया है।
स्थानीय लोगों ने भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों इसके लिये घरों के पास से गुजर रही और जानलेवा साबित हुई हाईटेंशन लाइन को इंसुलेटेड केबल में बदलने की मांग की है। उनका कहना है कि पूर्व में विभागीय अधिकारियों से यह मांग की गयी है। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
व्यवसायी थे हयात सिंह कठायत (Businessman came under the HT Electric line-Died)
प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां घोड़ानाला क्षेत्र में निवास करने वाले 51 वर्षीय हयात सिंह कठायत व्यवसायी थे। वह अपने घर की छत में दो मंजिला मकान बनाने की तैयारी कर रहे थे, तभी अचानक वह घर के पास से गुजर रही हाईटेंशन विद्युत लाइन के चपेट में आ गए और छिटक कर छत से नीचे जमीन गिर गए। उनका बेटा उन्हें आसपास के लोग की मदद से हल्द्वानी के डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय ले गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। (Businessman came under the HT Electric line-Died)
इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। मृतक का एक बेटा गुजरात में नौकरी करता है, जबकि एक बेटा घर पर ही रहता है। इस मामले में विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी संजय प्रसाद का कहना है कि उन्होंने बिंदुखत्ता एवं लालकुआं क्षेत्र की कुछ विद्युत लाइनों को इंसुलेटेड करने का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा है। (Businessman came under the HT Electric line-Died)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Businessman came under the HT Electric line-Died)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।