🏛️ नैनीताल जेल में बंद एक कैदी की मौत – अपनी तरह का दूसरा मामला⚖️

नवीन समाचार, नैनीताल, 28 सितंबर 2025 (Death of an Inmate in Nainital Jail–2nd Case)। नैनीताल जिला कारागार में बंद एक आरोपित की बीती रात्रि विगत रात्रि मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी के राजपुरा निवासी 32 वर्षीय विपिन गुप्ता पुत्र मुंशी लाल गुप्ता हल्द्वानी में स्मैक बेचने के आरोप में जेल में बंद था।
उसके विरुद्ध हल्द्वानी थाने में अभियोग दर्ज था। उसे जेल कर्मियों के द्वारा बीडी पांडे जिला चिकित्सालय नैनीताल उपचार के लिये लाया गया, जहां आपातकालीन ड्यूटी में मौजूद चिकित्सक डॉ. रिजवान ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही कैदी की मृत्यु हो चुकी थी। सूचना मिलने पर मल्लीताल कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव को पंचनामा भरने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिये भेजा।
शरीर पर चोट के नीले रंग के निशानों का दावा
मृतक की भाभी बीना के अनुसार विपिन के शरीर पर कान के आसपास चोट के सहित नीले रंग के निशान दिखाई दिए। ऐसे में उन्होंने विपिन की मौत को संदिग्ध बताते हुए विस्तृत जांच की मांग की है। हालांकि पुलिस ऐसे निशानों से फिलहाल इंकार कर रही है और पुलिस को अभी इस मामले में कोई औपचारिक शिकायत भी नहीं मिली है। बताया गया है कि मृतक की पत्नी का पूर्व में निधन हो चुका है और उसकी एक बेटी बाल निकेतन हल्द्वानी में पढ़ रही है।
2022 में भी हुई थी नैनीताल जेल में बंद एक स्मैक तस्कर की मौत (Death of an Inmate in Nainital Jail–2nd Case)
नैनीताल। यह संयोग है कि पूर्व में भी, 3 जून 2022 को भी नैनीताल जेल में बंद स्मैक तस्करी के आरोप में जिला कारागार नैनीताल में बंद बनभूलपुरा हल्द्वानी निवासी 32 वर्षीय फैसल पुत्र मस्तान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। उसके परिजनों ने भी उसके शरीर पर चोट के निशान बताये थे और मौत के लिये जेल कर्मियों द्वारा की गयी मारपीट का आरोप लगाया था। वर्तमान मामले में भी परिजन और स्थानीय प्रशासन ने पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद जांच की मांग की है।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Death of an Inmate in Nainital Jail–2nd Case, Nainital Jail Inmate Death, Nainital Prison Case, Prisoner Death In Nainital, Uttarakhand Jail News, Nainital Jail, Death Case, Prisoner Suspicious Death, Haldwani Smack Case, Nainital District, Jail Incident, BD Pandey District Hospital Nainital, Uttarakhand News, Law And Order, Nainital News, Prison News, Nainital Jail, Postmortem, Prisoner’s Rights In India, Custodial Death, Uttarakhand, Nainital Latest News,)
डॉ.नवीन जोशी, पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले और वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 150 मिलियन यानी 1.5 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखंड’ के उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश महामंत्री भी हैं और उत्तराखंड के मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी भी हैं।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।