नवीन समाचार, नैनीताल, 23 फरवरी 2024 (NUJI journalist Tej Singh Negi mourns his father)। देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन ‘एनयूजे-आई’ यानी नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स-इंडिया के नगर उपाध्यक्ष तेज सिंह नेगी के पिता धन सिंह नेगी का शुक्रवार अपराह्न आकस्मिक निधन हो गया है। वह 84 वर्ष के थे। उन्होंने अपराह्न करीब साढ़े 12 बजे अपने पैतृक निवास अल्मोड़ा जनपद के द्वाराहाट में बैरती के पास स्थित ग्राम कतनर में आंखरी सांस ली।
स्वर्गीय नेगी अपने पीछे अपनी धर्मपत्नी मुन्नी देवी, दो पुत्र तेज सिंह नेगी, गोपाल नेगी व एक पुत्री सहित हर्षित नेगी, दिव्यांशी नेगी आदि को रोता बिलखता छोड़ गये हैं। उनका अंतिम संस्कार शनिवार सुबह 8.30 बजे स्थानीय चित्रेश्वर घाट में किया जाएगा।
जीवन भर चिकित्सालय नहीं गए (NUJI journalist Tej Singh Negi mourns his father)
उल्लेखनीय है कि वह पिछले काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे। अलबत्ता वह जीवन भर चिकित्सालयों से दूर रहे। आखिरी समय में भी वह अपने पुत्रों व परिवारजनों से बात करते रहे। उनके निधन पर ‘एनयूजे-आई’ के प्रदेश जिला व नगर सहित समस्त पदाधिकारियों व सदस्य पत्रकारों के साथ ही सामाजिक व राजनैतिक जगत से जुड़े लोगों ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। (NUJI journalist Tej Singh Negi mourns his father)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..।
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।