
नवीन समाचार, नैनीताल, 16 सितंबर 2023। नैनीताल जनपद के नवागत पुलिस कप्तान (SSP Nainital), 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रह्लाद नारायण मीणा ने शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित अपने कार्यालय में मुख्यालय के पत्रकारों सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की, और नगर की पुलिस से संबंधित समस्याओं से अवगत होते हुए उनके समाधान के साथ अपनी कार्यशैली और भावी योजनाओं का खाका भी पेश किया।
(SSP Nainital) श्री मीणा ने कहा कि पर्यटन नगरी होने के नाते जिला मुख्यालय नैनीताल में यातायात का बेहतर प्रबंधन एवं यहां आने वाले पर्यटकों को सुरक्षित एवं अच्छा पर्यटन अनुभव दिलाना उनकी प्राथमिकता में रहेगा। आम लोगों से लेकर सरकारी अधिकारियों तक यातायात नियमों को कठोरता से लागू किया जायेगा।
जानबूझकर यातायात नियमों का पालन न कर अन्य लोगों का जीवन संकट में डालने वालों के वाहन सीज करने के साथ उन्हें जेल भेजने तक की कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने खासकर मॉल रोड पर रेसिंग करने वाले बाइकरों पर पूछे गए प्रश्न पर यह टिप्पणी भी की कि जानबूझकर यातायात नियमों का पालन न कर दूसरों की जान जोखिम में डालने वालों के दिमाग ठिकाने लगा देंगे।
उन्होंने नशे के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट एवं बच्चों के यौन शोषण से संबंधित पॉक्सो अधिनियम सहित विभिन्न विशेष अधिनियमों के मामलों में गुणवत्तायुक्त विवेचना कराने की बात भी कही, ताकि अपराधी छूट न पायें और उन्हें सजा मिले। बच्चों के नशे एवं अन्य असामाजिक गतिविधियों की गिरफ्त में जाने के प्रश्न पर (SSP Nainital) श्री मीणा ने कहा कि इन मामलों को पहले समाज को देखना चाहिये, क्योंकि इससे कई बार नासमझ बच्चों का भविष्य पुलिस की कार्रवाई की वजह से प्रभावित हो जाता है। पुलिस इस विषय में जागरूकता फैलाने के लिये भी कार्य करेगी।
SSP Nainital
वहीं आगामी चुनावों के दृष्टिगत (SSP Nainital) श्री मीणा ने चुनाव की निष्पक्षता को प्रभावित करने वाले तत्वों के विरुद्ध कठोर निरोधात्मक एवं अन्य कार्रवाइयां करने की बात कही। श्री मीणा ने पत्रकारों के उपरांत नगर के तल्लीताल व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों से अध्यक्ष मारुति नंदन साह के नेतृत्व में एवं नैनीताल होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के पदाधिकारियों से अध्यक्ष दिग्विजय बिष्ट के नेतृत्व में मिलने आये प्रतिनिधिमंडलों से भी मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना तथा जनता एवं विभिन्न संगठनों के साथ बेहतर समन्वय के साथ कार्य करने पर बल दिया।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।