इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, नैनीताल, 22 जुलाई 2024 (UPSC-3 Assistant Professor-Economics selected)। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर के अर्थशास्त्र विषय में कार्यरत एवं शोधरत 3 लोगों-डॉ. सारिका वर्मा, डॉ. स्वाति टम्टा व नवीन राम का उत्तराखंड लोक सेवा आयोग से सहायक प्राध्यापक के पद पर चयनित हुए हैं। उनकी इस सफलता पर कूटा यानी कुमाऊं विश्वविद्यालय ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

UPSC-3 Assistant Professor-Economics selected , Kumaon University, DSB Campus, Nainital, UPSC, Dr. Sarika Verma, Dr. Swati Tamta, Naveen Ram, Selected a Assistant Professor, Uttarakhand Public Service Commission,
अर्थशास्त्र विभाग में सहायक प्राध्यापक के पद पर चयनित डॉ. सारिका वर्मा, डॉ. स्वाति टम्टा व नवीन राम।

उल्लेखनीय है कि डॉ. सारिका वर्मा कला संकायाध्यक्ष प्रो. पद्म सिंह बिष्ट के निर्देशन में शोध कर चुकी है तथा डीएसबी परिसर के अर्थशास्त्र विभाग में कार्य कर रही हैं। वह 10 साल तक नगर के होली एंजल स्कूल में प्रधानाचार्य भी रही हैं। जबकि डॉ. स्वाति भी प्रो. पद्म सिंह बिष्ट के निर्देशन में शोध कर चुकी हैं। वहीं नवीन राम नेट उत्तीर्ण हैं, तथा अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रो. रजनीश पांडे के निर्देशन में शोध कार्य कर रहे हैं।

इन्होंने दी बधाई (UPSC-3 Assistant Professor-Economics selected)

कूटा के अध्यक्ष प्रो.ललित तिवारी, महासचिव डॉ.विजय कुमार, डॉ.संतोष कुमार, प्रो.नीलू लोधियाल, प्रो.अनिल बिष्ट, डॉ.दीपिका गोस्वामी, डॉ. पैनी जोशी, डॉ.दीपक कुमार, डॉ.दीपिका पंत, डॉ.सीमा चौहान एवं अर्थशास्त्र विभाग के प्रो. पद्म सिंह बिष्ट, प्रो. रजनीश पांडे, डॉ. नंदन बिष्ट, परिसर निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, प्रो जीत राम, प्रो संजय पंत, प्रा.े हरीश बिष्ट, प्रो. सुषमा टम्टा, प्रो. गीता तिवारी, कुमाऊं विवि पुरातन सेल के अध्यक्ष डॉ.बीएस कालकोटर, उपाध्यक्ष डॉ.एसएस सामंत, प्रो जीसी जोशी, प्रो. उमा मेलकानिया व महासचिव प्रो ललित तिवारी ने उन्हें इस सफलता के लिये बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। (UPSC-3 Assistant Professor-Economics selected)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (UPSC-3 Assistant Professor-Economics selected , Kumaon University, DSB Campus, Nainital, UPSC, Dr. Sarika Verma, Dr. Swati Tamta, Naveen Ram, Selected a Assistant Professor, Uttarakhand Public Service Commission,)

Avatar of डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार

By डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार

‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, 'कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार' एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से जून 2009 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।

You missed