उत्तराखंड पुलिस के बर्खास्त सिपाही पर बहन के कपड़े फाड़कर उसे घर के बाहर खड़ा करने व मारपीट के आरोप

नवीन समाचार, काशीपुर, 11 जुलाई 2024 (Dismissed Constable of Uttarakhand police beaten)। उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर के जसपुर में एक बहन ने अपने भाई पर कपड़े फाड़ कर घर के बाहर खड़ा कर देने और परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट करने और जलाकर मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आरोपित उत्तराखंड पुलिस में सिपाही था और अपनी हरकतों के कारण बर्खास्त किया जा चुका है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नादेही चीनी मिल निवासी ममता नाम की युवती ने पुलिस को दी गयी शिकायत में कहा कि उसका भाई गणेश प्रसाद नशे के साथ सामान्य अवस्था में उसे, उसकी मां, भाई व बहन को बेवजह मारता-पीटता रहता है। कुछ दिन पहले गणेश ने उसे और उसके भाई-बहन को धारदार हथियार से घायल कर दिया था। साथ ही मां को जलाकर मारने की कोशिश भी की थी।
इधर 6 जुलाई को की ऐसी हरकत (Dismissed Constable of Uttarakhand police beaten)
जबकि इधर छह जुलाई की देर रात भाई ने शराब पीकर परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की और उसके कपड़े फाड़ कर उसे घर के बाहर खड़ा कर दिया। साथ ही सिर पर डंडे से प्रहार किया, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई है। यह भी कहा कि भाई गणेश धमकी देता है कि अगर छोटा भाई आएगा तो उसे भी जान से मार देगा या खुद मर जाएगा। बताया कि उसके भाई गणेश को उत्तराखंड पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। गणेश से उसे और उसके परिवार को जान हानि का खतरा है। पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है। (Dismissed Constable of Uttarakhand police beaten)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Dismissed Constable of Uttarakhand police beaten, Uttarakhand police, Marpeet, Kashipur, Jaspur, Constable, Beaten, Dismissed, Constable of Uttarakhand police beaten, Teared sister’s clothes, Police)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।