December 24, 2025

‘नरेंद्र’ मोदी 3.0 का ‘स्पेशल-76’ मंत्रिमंडल गठित… राम, सीता, शिव, शंकर भी बने मंत्री, देखें पूरा शपथ ग्रहण कार्यक्रम…

0
Narendra Modi
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, नैनीताल, 9 जून, 2024 (Ajay Tamta will be minister in Modi 3-0 Cabinet)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 काबीना मंत्रियों सहित 72 मंत्रियों के साथ तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उनके साथ निवर्तमान सरकार में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री रहे अमित शाह, नितिन गडकरी, जेपी नड्डा, शिवराज सिंह चौहान, निर्मला सीतारमण, एस जयशंकर, मनोहर लाल खट्टर भी काबीना मंत्री बने हैं।

इनके अलावा एचडी कुमार स्वामी, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, जीतन राम माझी, राजीव रंजन सिंह, सर्वानन्द सोनोवाल, डॉ. वीरेंद्र कुमार खटीक, राम मोहन नायडू, प्रह्लाद जोशी, जुएल उरांव, गिरिराज सिंह, अश्वनी वैष्णव, ज्योतिरादित्य सिंधिया, भूपेन्द्र यादव, गजेन्द्र सिंह शेखावत, अन्नपूर्णा देवी, किरण रिजिजू, हरदीप सिंह पुरी, मनसुख मांडविया, जी किशन रेड्डी, चिराग पासवान व सीआर पाटील ने भी काबीना मंत्री के रूप में शपथ ले ली है।

यह बने राज्य मंत्री

इनके अलावा राव इंद्रजीत सिंह, जीतेंद्र सिंह, अर्जुन राम मेघवाल, प्रताप राव गणपत राव जाधव व जयंत चौधरी ने राज्य मंत्री-स्वतंत्र प्रभार तथा जितिन प्रसाद, श्रीपद नायक, पंकज चौधरी, कृष्ण पाल गुर्जर, रामदास आठवले, रामनाथ ठाकुर, नित्यानंद राय, अनुप्रिया पटेल, वी सोमन्ना, पी चंद्रशेखर पेम्मासानी, प्रो. एसपीएस बघेल, शोभा करंदलाजे, कीर्तिवर्धन सिंह, बीएल वर्मा, शांतनु ठाकुर, सुरेश गोपी, डॉ. एल मुरूगन, अजय टम्टा, बंडी संजय कुमार, कमलेश पासवान, भागीरथ चौधरी, सतीश दुबे, संजय सेठ, रवनीत सिंह बिट्टू, दुर्गा दास उइके, रक्षा निखिल खड़से, सुकान्ता मजूमदार, सावित्री ठाकुर, तोखन साहू, डॉ. राजभूषण चौधरी, भूपति राजू श्रीनिवासी वर्मा, हर्ष मल्होत्रा, निमुबेन बंभानिया, मुरलीधर मोहोल, जॉर्ज कुरियन व पवित्र मार्गरेटा ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ले ली है।

अजय को निर्विवाद व दलित नेता होने का मिला लाभ

(Ajay Tamta will be minister in Modi 3-0 Cabinet) Ajay Tamta - 17 वीं लोकसभा चुनाव में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी  जी के नेतृत्व एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी के संगठनात्मक ...

उत्तराखंड में अल्मोड़ा सीट से सांसद अजय टम्टा तीसरी बार सांसद बने हैं और इससे पहले भी केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में कपड़ा मंत्रालय में राज्य मंत्री रहे हैं। इस प्रकार वह तीसरी बार केंद्र सरकार में दूसरी बार मंत्री बन रहे हैं। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वह कैबिनेट स्तर के मंत्री बनेंगे या राज्य स्तर के, लेकिन माना जा रहा है कि इस बार भी उन्हें राज्य मंत्री ही बनाया जा सकता है।

अल्मोड़ा संसदीय सीट पर जीत की हैट्रिक लगाने वाले अजट टम्टा चौथे नेता हैं। इससे पहले यह रिकार्ड कांग्रेस के जंग बहादुर बिष्ट, पूर्व सीएम हरीश रावत और भाजपा के बची सिंह रावत के नाम दर्ज था। लोकसभा चुनाव में अजय की लगातार तीसरी जीत ने उनका कद बढ़ाने का काम किया है और वह एक कुशल राजनीतिज्ञ की श्रेणी में शामिल हो गए हैं। माना जा रहा है कि राज्य के निर्विवाद व दलित नेता होने का उन्हें मंत्री बनने के रूप में लाभ मिला है।

23 वर्ष की उम्र से राजनीति में

अजय टम्टा ने 23 वर्ष की उम्र में वर्ष 1996 में जिला पंचायत सदस्य के रूप में राजनीति की शुरुआत की थी। इसी वर्ष वह जिला पंचायत उपाध्यक्ष चुने गए। वर्ष 1999 से 2000 तक जिला पंचायत अध्यक्ष रहे और तब उन्होंने सबसे कम उम्र का जिपं अध्यक्ष बनने का रिकार्ड बनाया। अपने अब तक के राजनीतिक जीवन में उन्होंने नौ बार चुनाव लड़ा और छह में जीत दर्ज की है। 2002 में सोमेश्वर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पहला विधानसभा चुनाव लड़ा लेकिन उन्हें जीत नहीं मिली।

2007 में भाजपा के टिकट पर फिर से विस का चुनाव लड़ा और देहरादून पहुंचे। 2009 में पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ा लेकिन जीत की दहलीज तक पहुंचने से चूक गए। 2012 में सोमेश्वर सीट से ही विधानसभा तक का सफर तय किया। पार्टी ने वर्ष 2014 में उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें लोकसभा चुनाव के लिए मैदान में उतारा इस पर वह खरे उतरे। 2019 के लोकसभा चुनाव में रिकार्ड मतों से लगातार दूरी जीत दर्ज की। 20024 के चुनाव में भी परिणाम उनके और पार्टी के पक्ष में आए हैं।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी में घर के बंद कमरे से दो सगे भाइयों के शव मिले, संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से क्षेत्र में हलचल, 11 वर्षीय बच्ची जगाती रही लेकिन नहीं जागे...

अल्मोड़ा संसदीय सीट पर भाजपा प्रत्याशी के रूप में अजय टम्टा ने लगातार तीन बार लोकसभा चुनाव जीत हैट्रिक बनाई। अजय टम्टा ने रिकार्ड 234097 मतों ने से जीत दर्ज करने में सफलता पाई। भाजपा ने 429167 मत व कांग्रेस के प्रदीप टम्टा ने 195470 मत प्राप्त किए। भाजपा-कांग्रेस के अलावा अन्य पांच प्रत्याशी अपनी जमानत तक नहीं बचा पाए। उनसे अधिक मत नोटा को मिले। नोटा को 16697 मत मिले।

अजय टम्टा को बीते 2019 के लोकसभा से बेहतर प्रदर्शन किया। 2019 में भाजपा को 444651 मत व कांग्रेस को 211665 मत मिले। तब भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा 232986 जीते थे। भाजपा को 63.54 व कांग्रेस को 29.96 प्रतिशत मत मिले। 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन सुधर गया। भाजपा प्रत्याशी को इस बार 65.78 प्रतिशत मत मिले। कांग्रेस का मत प्रतिशत घटकर 30 प्रतिशत हो गया। भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा ने के बाद विजयी भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा ने जनता का आभार व्यक्त किया।

जीवन परिचय: (Ajay Tamta will be minister in Modi 3-0 Cabinet)

जन्म तिथि- 16 जुलाई 1972
पिता- स्वर्गीय मनोहर लाल टम्टा
माता- निर्मला टम्टा
पत्नी- सोनल टम्टा
पुत्री- सिद्धि 10 वर्ष
पुत्र- भव्य 7 वर्ष
शिक्षा- स्नातक (Ajay Tamta will be minister in Modi 3.0 Cabinet)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Ajay Tamta will be minister in Modi 3-0 Cabinet, Ajay Tamta, Minister from Uttarakhand, Minister, Uttarakhand, Modi 3.0, Uttarakhand’s Minister in Modi Cabinet)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :