भाजपा के सदस्यता अभियान के प्रति विधायक ही गंभीर नहीं, 100 सदस्य भी नहीं बना पाए हैं 13 विधायक…

-भाजपा के सदस्यता अभियान में विधायकों का लक्ष्य अब तक अधूरा
नवीन समाचार, नैनीताल, 21 सितंबर (MLAs not serious about BJPs membership campaign)। उत्तराखंड में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 47 विधायकों में से कोई भी अब तक 10,000 नए सदस्य बनाने के लक्ष्य को नहीं छू पाया है। बमुश्किल केवल तीन विधायकों ने 5,000 सदस्यों की संख्या पार कर ली है। हालांकि पार्टी के ‘संगठन पर्व सदस्यता अभियान’ के प्रदेश संयोजक कुलदीप कुमार का कहना है कि अभियान अक्तूबर महीने तक चलेगा, और सभी विधायक अपना निर्धारित लक्ष्य हासिल कर लेंगे।
विधायक गंभीर नहीं ? (MLAs not serious about BJPs membership campaign)
विदित हो कि भाजपा ने इसी माह तीन सितंबर से राज्य में सदस्यता अभियान की शुरुआत की थी और 20 सितंबर तक करीब सात लाख सदस्य बनाए जा चुके हैं। अभियान का पहला चरण 25 सितंबर तक चलेगा। सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक सूची के हवाले से आई एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 16 सितंबर तक सहसपुर के विधायक सहदेव पुंडीर ने सर्वाधिक 6,619 सदस्य, हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने 6,439 और सितारगंज विधायक सौरभ बहुगुणा ने 5,645 सदस्य बनाए हैं।
इनसे इतर राज्य की विधानसभा अध्यक्ष व कोटद्वार की विधायक ऋतु खंडूड़ी भूषण ने 1,973 सदस्य बनाए हैं, जबकि श्रीनगर गढ़वाल विधायक व कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह ने 1,631 सदस्य बनाए। इनके बाद बीएचईएल रानीपुर विधायक आदेश चौहान और कपकोट विधायक सुरेश ने 1,000 से अधिक सदस्य बनाए हैं, लेकिन अन्य विधायकों की सदस्य संख्या 1,000 से कम रही है। इस प्रकार अब तक कोई भी विधायक 10,000 सदस्यों का लक्ष्य नहीं छू पाया है।
9 से 100 सदस्यों तक सीमित हैं 13 विधायक
पार्टी के 13 विधायक ऐसे हैं जिन्होंने 16 सितंबर तक 100 से भी कम सदस्य बनाए हैं। इनमें से सात विधायक तो केवल 9 से 50 सदस्यों के बीच ही अटके हुए हैं। भाजपा ने लोकसभा चुनाव में कुल प्राप्त मतों में से 75% मतदाताओं को पार्टी का सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है, जबकि अभी पार्टी की सदस्य संख्या सात लाख तक पहुंची है।
25 सितंबर के बाद समीक्षा
अभियान के प्रदेश संयोजक कुलदीप कुमार के अनुसार 25 सितंबर के बाद सदस्यता अभियान की समीक्षा की जाएगी। सभी सांसदों, विधायकों, पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के लक्ष्यों की जानकारी ली जाएगी। अक्तूबर महीने तक अभियान में तेजी लाने के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किए जाएंगे। (MLAs not serious about BJPs membership campaign)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(MLAs not serious about BJPs membership campaign, Uttarakhand Political News, BJP, BJP MLA, MP-MLA, MLAs are not serious about BJP’s membership campaign, 13 MLAs have not been able to make even 100 members,)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।
You must be logged in to post a comment.