उत्तराखंड के ब्लॉक प्रमुखों का दल पहुंचा उड़ीसा, वहां दिखा रहे फोटो….
-वहां पहाड़ की संस्कृति, परंपरा, संस्कृति व पर्यटन स्थलों की उड़ीसा के निवासियों को दे रहे जानकारी
नवीन समाचार, नैनीताल, 20 मार्च 2024 (Team of Block Pramukh of Kumaon Reached Orissa)। उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के ब्लॉक प्रमुखों का नौ सदस्यीय दल इन दिनों उड़ीसा राज्य के भ्रमण पर गया हुआ है। बताया गया है कि इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख उड़ीसा में देवभूमि उत्तराखंड के परम्परागत परिधानों, पहाड़ की संस्कृति, परंपराओं व पर्यटन स्थलों से उड़ीसा के लोगों को फोटो एवं पीपीटी के माध्यम से प्रदर्शित कर रहे हैं। यह सब उड़ीसा के निवासियों को काफी पसंद भी आ रहा है।

जगन्नाथ पुरी, भुवनेश्वर स्थित लिंगराज मंदिर, धौलीपुरी मंदिर तथा बुद्ध मंदिर के दर्शन (Team of Block Pramukh of Kumaon Reached Orissa)
दल में शामिल भीमताल के ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट ने बताया कि उड़ीसा में उन्होंने ग्राम पंचायत रघुराजपुर के साथ जगन्नाथ पुरी, भुवनेश्वर स्थित लिंगराज मंदिर, धौलीपुरी मंदिर तथा बुद्ध मंदिर के दर्शन कर सबके कल्याण की कामना की। बताया कि रघुराजपुर ग्राम पंचायत ने वहां की हस्त कला को आजीविका का माध्यम बनाया है। (Team of Block Pramukh of Kumaon Reached Orissa)
इसके लिये गांव में आर्ट गैलरी के साथ बाजार स्थापित किया है। इस दल में रामगढ़ की ब्लॉक प्रमुख पुष्पा नेगी, बाराकोट की विनीता फर्त्याल, पाटी की सुमनलता, हवालबाग की बबीता भाकुनी, चौखुटिया की किरन बिष्ट, खटीमा के रणजीत नामधारी, काशीपुर अर्जुन कश्यप व बेतालघाट की आनंदी बधानी आदि शामिल हैं। (Team of Block Pramukh of Kumaon Reached Orissa)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Team of Block Pramukh of Kumaon Reached Orissa)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।