गर्भ में जुड़वा बच्चों के साथ डोली में अस्पताल लायी जा रही प्रसूता ने खुले में दिया बच्चों को जन्म, 1 की मौत, सड़क से 9 और अस्पताल से 25 किमी दूर है गांव
नवीन समाचार, पिथौरागढ़, 11 मई 2024 (Woman gave birth to 2 Children in open-1 died, Problem)। उत्तराखंड में सड़कों के मामले में काफी विकास होने की बात कही जा रही है, लेकिन आज भी प्रदेश में अनेक गांव सड़क से वंचित हैं। सड़क से वंचित होने का अर्थ यह भी है वह शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित हैं, क्योंकि वहां तक सरकारी विभागीय कर्मी भी नहीं पहुंचते।
राज्य के पिथौरागढ़ जनपद के एक ऐसे ही सड़क से 9 किमी और निकटतम चिकित्सालय से 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित रायसपाटा गांव की एक गर्भवती एक महिला को मजबूरी एक नदी के किनारे खुले में प्रसव कराना पड़ा। महिला के गर्भ में दो जुड़वा बच्चे थे, लेकिन इनमें से एक मृत अवस्था में पैदा हुआ।
नदी के किनारे करवाना पड़ा प्रसव (Woman gave birth to 2 Children in open-1 died, Problem)
प्राप्त जानकारी के अनुसार 35 साल की महिला हेमा देवी को परिजन जबर्दस्त प्रसव पीड़ा होने पर ‘डोली’ के जरिये स्वयं निकटतम अस्पताल ले जा रहे थे। इसी बीच महिला को असहनीय प्रसव पीड़ा हुई। इस पर जजुबा नाम की नदी के किनारे साथ में आ रही आशा कार्यकत्री पुष्पा देवी को महिला का प्रसव करवाना पड़ा। इनमें महिला को एक बच्चा मृत और एक जीवित पैदा हुआ।
स्थानीय निवासी जीवन सिंह के अनुसार, रायसपाटा के लोग 2009 से सड़क की मांग कर रहे हैं। यहां एक नहीं अनेक हेमा हैं, साथ ही अनेकों वृद्ध व विकलांग हैं, जिनके साथ बार-बार यही कहानी दोहरायी जाती है। (Woman gave birth to 2 Children in open-1 died, Problem)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Woman gave birth to 2 Children in open-1 died, Problem)