नवीन समाचार, हरिद्वार, 19 फरवरी 2024 (Woman injured Harsh Firing at Wedding Ceremony)। हरिद्वार जनपद के रुड़की में शादी में हर्ष फायरिंग करने का मामला सामने आया है। इस दौरान नएक महिला छर्रे लगने से घायल हुई है। इस मामले में आयोजक पर आरोप है कि फायरिंग के बाद शख्स को मौके से भगा दिया। इस पर आयोजक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
आयोजक ने फायरिंग करने वाले को मौके से भगा दिया (Woman injured Harsh Firing at Wedding Ceremony)
प्राप्त जानकारी के अनुसार रुड़की के एक गांव में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में एक महिला के घायल होने की सूचना पुलिस को कंट्रोल रूम के जरिए मिली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी जुटाई। आरोप है कि पुलिस के पहुंचने से पहले ही शादी समारोह के आयोजक ने फायरिंग करने वाले शख्स को मौके से भगा दिया। पुलिस ने मामले में आयोजक सहित दो लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस फायरिंग करने वाले व्यक्ति की तलाश कर रही है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने जानकारी जुटाई तो पता चला कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा शादी में हर्ष फायरिंग की गई। गोली चलने से एक महिला को दो जगह छर्रे लगे, जिससे वह घायल हो गई है। लेकिन रिश्तेदारी होने के कारण फायरिंग करने वाले शख्स को वहां से भगा दिया गया। साथ ही अन्य रिश्तेदार और घायल महिला को भी घटना के विषय में पुलिस से कुछ न बताने के लिए कहा गया। (Woman injured Harsh Firing at Wedding Ceremony)
पुलिस ने आयोजक को थाने में तलब किया और हर्ष फायरिंग करने वाले का नाम-पता पूछा। लेकिन आयोजक ने पुलिस को कुछ नहीं बताया। जबकि पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि शिकायतकर्ता के सामने ही शादी में खाना खाने के दौरान हर्ष फायरिंग की गई थी। (Woman injured Harsh Firing at Wedding Ceremony)
पुलिस ने मामले में आयोजक सहित फायरिंग करने वाले अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार लाइसेंसी हथियार के लापरवाही पूर्वक प्रयोग पर 2 साल की सजा और एक लाख रुपए तक जुर्माने का प्रावधान है। इसी के साथ शास्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण का भी प्रावधान है। (Woman injured Harsh Firing at Wedding Ceremony)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Woman injured Harsh Firing at Wedding Ceremony)