हल्द्वानी के विद्यालय में 5 वर्षीय बच्ची से गलत हरकत के आरोप, नेता पुत्र पर आरोप
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 11 सितंबर 2024 (Hld-Molestation of a 5 year old Girl in a School)। उत्तराखंड के हल्द्वानी में नैनीताल रोड पर स्थित एक विद्यालय में भोटिया पड़ाव क्षेत्र निवासी पांच वर्ष की मासूम छात्रा के साथ एक प्रमुख नेता के बेटे के द्वारा छेड़छाड़ करने का गंभीर मामला सामने आया है, और तूल पकड़ने लगा है। इस घटना से भोटिया पड़ाव क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश है। दर्जनों की संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने इस मामले में कोतवाली पहुंच कर हंगामा किया और पुलिस पर जानबूझकर आरोपित को बचाने का आरोप लगाते हुए आरोपित की गिरफ्तारी न होने पर कोतवाली का घेराव करने की चेतावनी दी है।
यह भी आरोप लगाया है कि अब तक पीड़ित छात्रा का न्यायाधीश के समक्ष धारा 164 के तहत बयान नहीं लिया गया है। वहीं दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि बच्ची कुछ भी नहीं बता रही है। मंगलवार देर शाम पीड़िता की मां के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं और कुछ पुरुष कोतवाली पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस से नोकझोंक भी की। इस दौरान कुछ कांग्रेस पार्टी के नेता भी मौजूद थे, जिन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया कि बच्ची से विद्यालय के अंदर शिक्षक द्वारा छेड़छाड़ की गयी है।
उन्होंने आरोपित शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की। शिक्षक को बड़े नेता का बेटा होने के कारण पुलिस द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है। इस मामले में पुलिस और बाल कल्याण समिति के समक्ष पीड़िता ने दो बार बयान दे दिए हैं, लेकिन अभी तक उसे न्यायाधीश के समक्ष पेश नहीं किया गया है। लोगों ने पुलिस को स्पष्ट रूप से चेतावनी दी है कि अगर बुधवार तक आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो वे कोतवाली का घेराव करके बड़ा विरोध प्रदर्शन करेंगे।
कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने मामले की गंभीरता को समझाते हुए लोगों को आश्वासन दिया कि सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपित की पहचान की जा रही है और उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
बच्ची ने अपने घर वालों के समक्ष आरोप लगाए, लेकिन पुलिस के समक्ष नहीं बोल रही (Hld-Molestation of a 5 year old Girl in a School)
पुलिस के अनुसार मासूम ने अपने घरवालों को बताया कि एक शिक्षक उसकी कक्षा में लंच के समक्ष पहुंचता था। इसके बाद उसे सुलाता था। जब वह उठती थी, तब उसके कपड़े अस्त-व्यस्त होते थे। बच्ची से कई बार इस तरह की अश्लील हरकत और छेड़छाड़ की गई है। लेकिन वह पुलिस कर्मियों को कुछ नहीं बता रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला पुलिसकर्मियों ने सादे कपड़ों में मासूम से पूछताछ की लेकिन वह कुछ नहीं बता पाई। इसके बाद मासूम से चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के लोगों ने भी बात की, उनसे भी बच्ची कुछ नहीं बोली।
नगर क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी के अनुसार पुलिस बच्ची से अलग-अलग तरीके से पूछताछ कर रही है। पूछताछ के दौरान बच्ची ने गलत हरकत के बारे में नहीं बोला है। लोगों की ओर से लगाए सभी आरोपों की जांच की जा रही है। तथ्य सामने आने पर आरोपित पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। (Hld-Molestation of a 5 year old Girl in a School)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Hld-Molestation of a 5 year old Girl in a School, Haldwani News, Molestation, Girl Child, Haldwani, Molestation of Girl Student in School, Allegations of molestation of a 5 year old girl in a school in Haldwani, leader’s son accused,)