ऋषिकेश : 15 वर्षीय किशोरी के साथ 16 वर्ष के दो नाबालिग लड़कों ने किया सामूहिक दुष्कर्म

प्रतीकात्मक चित्र
नवीन समाचार, ऋषिकेश, 12 सितम्बर 2024 (Rishikesh-2 Minor boys gang-raped 15-year Girl)। बदलते-खुले सोशल के समय में न जाने नाबालिग किशोरों पर ऐसी हवश कहाँ से सवार हो गयी है। ऋषिकेश में 15 वर्षीय किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप 16 वर्ष के दो नाबालिग लड़कों पर लगा है।
दोनों लड़कों को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है (Rishikesh-2 Minor boys gang-raped 15-year Girl)
पीड़िता के पिता द्वारा कोतवाली पुलिस में दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने पॉक्सो अधिनियम सहित अन्य धाराओं में अभियोग दर्ज कर दोनों लड़कों को हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद उन्हें बाल न्यायालय में पेश किया गया, जहां से दोनों को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार दोनों नाबालिग आरोपितों ने बारी-बारी से किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। घटना की जानकारी पीड़िता ने डरी-सहमी हालत में घर पहुंचने पर अपने परिजनों को दी, जिसके बाद परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराकर पुलिस ने बयान भी दर्ज किए हैं। कोतवाल राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि मामले में अग्रिम जांच शुरू कर दी गई है। इस घटना ने समाज में सिनेमा और मोबाइल में परोसी जा रही अश्लीलता के बच्चों पर पड़ रहे नकारात्मक प्रभाव को लेकर चिंतन की आवश्यकता पर जोर दिया है।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Rishikesh-2 Minor boys gang-raped 15-year Girl, Rishikesh News, Rape, Crime against Minor Girl, Crime Against Women, Two 16-year-old minor boys gang-raped a 15-year-old girl, Rishikesh,)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।
You must be logged in to post a comment.