चुनाव की घोषणा के बिना इतने संभावित दावेदार… वन्य प्राणी सप्ताह के दौरान प्रतियोगिताएं व हर्षित की प्रस्तुति
वन्य प्राणी सप्ताह के दौरान आयोजित हुई क्ले मॉडलिंग और वाद्य यंत्र प्रतियोगिता
नवीन समाचार, नैनीताल, 4 अक्टूबर 2024। नगर में वन विभाग के तत्वावधान में चल रहे वन्य प्राणी सप्ताह 2024 के अंतर्गत प्रभागीय वनाधिकारी एवं नैनीताल प्राणी उद्यान के निदेशक चंद्र शेखर जोशी के निर्देशन में प्राणी उद्यान नैनीताल के सभागार में ‘क्ले मॉडलिंग’ यानी मिट्टी से वस्तुए बनाने एवं वाद्य यंत्र प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टीआर बीजूलाल, वन संरक्षक, दक्षिणी कुमाऊँ वृत्त, उत्तराखंड रहे।
कार्यक्रम के पहले सत्र में वन्यजीव संरक्षण सह-अस्तित्व पर क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया। वहीं दूसरे सत्र में वाद्य यंत्र प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 12 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर नैनीताल और द्वितीय स्थान विशप शॉ इंटर कॉलेज नैनीताल ने प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में गायक एवं संगीतकार प्रभाकर जोशी शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन अनुज कांडपाल ने किया। आयोजन में साक्षी रावत, प्रमोद तिवारी, पुष्कर महरा, महेश बोरा, नितिन मुकेश, निधि, प्रियंका, विक्रम मेहरा, आनंद सिंह, दिनेश कुमार सहित प्राणी उद्यान नैनीताल के समस्त अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
सितारवादक हर्षित ने दी प्रस्तुति (Potential Candidates of Student Elections in DSB)
नैनीताल। डेवलपमेंट ऑफ हिडन एंड अमेच्योर टैलेंट (धात एनजीओ) द्वारा हल्द्वानी में आयोजित शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम ‘सितार का सितारा’ में नैनीताल के 16 वर्षीय उदीयमान सितार वादक हर्षित कुमार (अनमोल) ने तबले पर कुरुक्षेत्र के विकास कुमार की संगत में राग झिंजोटी की मनमोहक प्रस्तुति दी। ने दिया, जिनकी जुगलबंदी ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संगीत विभागाध्यक्ष डॉ. गोविंद बोरा और विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक संजीव आर्या के साथ आयोजक संस्था धाद के संस्थापक रवि कांत राजू और सचिव आनंद प्रकाश, शुभनाद संगीत विद्यालय के संचालक पंकज आर्या, डॉ. जगमोहन परगाईं, गोपाल जोशी, हेमंत जोशी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। संचालन मीना पलियाल ने किया। (Potential Candidates of Student Elections in DSB)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Potential Candidates of Student Elections in DSB, Nainital News, Student Elections, So many potential contenders without the announcement of elections, Competitions in Wild Life Week, Wild Life Week, Harshit’s Sitar performance, Wildlife Week, Tanishq Mehra, Vishal Bisht, Karan Sati, Monica, Tanisha Joshi, Vaishnavi Khadka, Divyanshu Kumar, Ishika Mehta, Ayush Gangwar, Harshit Adhikari, Bhaskar Joshi, Abhishek Kumar, Kamlesh Kumar, Prashant Mehra, Anshul Kumar, Saurabh Kumar, Ashish Kabdwal,)