मात्र 3 किमी मिलान मार्ग के निर्माण की मांग पर रात भर आग के भरोसे आंदोलन-आमरण अनशन पर डटे रहे ग्रामीण
नवीन समाचार, नैनीताल, 18 अक्टूबर 2024 (Villagers Remained Adamant on the Demand of Road)। अधूरे देवलिधार-सुरंग मोटर मार्ग के मात्र 3 किमी के मिलान एवं पोखरी-कुलोरी-नगौनिया-देवलिधार मोटर मार्ग के डामरीकरण की मांग को लेकर भूख हड़ताल एवं आमरण अनशन का आज दूसरा दिन रहा। इससे पूर्व आंदोलनरत ग्रामीण सर्द रात में भी आग के सहारे धरना स्थल पर डटे रहे।
मात्र 3 किमी मिलान मार्ग बनने से 55 किमी कम हो जाएगी विकासखण्ड मुख्यालय की दूरी (Villagers Remained Adamant on the Demand of Road)
आंदोलनरत ग्रामीणों के अनुसार सुरंग-सुई सहित क्षेत्र की दो दर्जन से अधिक ग्राम सभाओं को जोड़ने वाला यह मोटर मार्ग अधूरा है, जिसके कारण सुरंग एवं सुई के ग्रामीणों को विकासखंड मुख्यालय ओखलकांडा जाने हेतु लगभग 70 किलोमीटर का सफर करना पड़ता है। यदि देवलिधार-सुरंग मोटर मार्ग का मिलान हो जाए, तो यह दूरी मात्र 15 किलोमीटर रह जाएगी। यह मोटर मार्ग 3 दशक पूर्व उत्तर प्रदेश के दौर में निर्मित हुआ था, परंतु अब तक इसका डामरीकरण नहीं हो पाया है, जिससे ग्रामीण भयभीत होकर यात्रा करने को मजबूर हैं।
उनका कहना है कि डामरीकरण और मोटर मार्ग के मिलान की मांग को लेकर यह आंदोलन लगातार जारी है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल समाधान की मांग की है, जिससे उनकी वर्षों पुरानी समस्या का निवारण हो सके।
आमरण अनशन पर बैठे क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि नरेन्द्र खनवाल के साथ धरना स्थल पर नंदन खनवाल, करन बोरा, राजू बेलवाल, राकेश नैनवाल, टीसी बेलवाल, पंकज खनवाल, बची सिंह खनवाल, दीपक बेलवाल, चंद्रपाल खनवाल, गणेश गोस्वामी, तारा खनवाल, गोविंद खनवाल, लछिमा देवी, भगवती देवी, तुलसी देवी, बसंती देवी, त्रिलोक गोस्वामी, लक्ष्मण खनवाल और पुष्कर खनवाल सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित हैं।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Hunger strike, indefinite fast, Devalidhar-Surang road, rural protest, road construction, dammarization, Uttarakhand news, Okhalkanda development, Surang-Sui village, incomplete road projects, rural development, road connection issue, Villagers Remained Adamant on the Demand of Road)