कुमाऊं विवि का दीक्षांत समारोह, मदर्स हार्ट स्कूल में दीक्षांत समारोह, वानिकी विषय शुरू करने की मांग, डॉ. वीना की उपलब्धि व राष्ट्रीय लोक अदालत
कुमाऊं विवि का दीक्षांत समारोह 16 को, 2 डीएससी-डीलिट व मानद, 201 को शोध उपाधियां व 70 को पदक मिलेंगे (Nainital News Today 14 December 24 NavinSamachar)
नवीन समाचार, नैनीताल, 14 दिसंबर 2024 (Nainital News Today 14 December 24 NavinSamachar)। कुमाऊं विवि का 19वां दीक्षांत समारोह आगामी 16 दिसंबर को सुबह 10.30 बजे से डीएसबी परिसर नैनीताल के एएन सिंह सभागार में आयोजित होगा। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के 14 दिसंबर तक पीएचडी की मौखिकी परीक्षा दे चुके 201 विद्यार्थियों को पीएचडी तथा एक-एक विद्यार्थी को डीएससी एवं डीलिट की उपाधि प्रदान की जाएगी।
पीएचडी की उपाधि प्राप्त करने वालों में से 68 फीसद बालिकाएं हैं, जबकि कला संकाय के 109 एवं विज्ञान संकाय के 60 विद्यार्थी शामिल हैं। इनके अतिरिक्त 57 बालिकाओं व 13 बालकों यानी कुल 70 विद्यार्थियों को 90 पदक दिये जाएंगे, तथा 19,570 विद्यार्थियों को स्नातक एवं स्नातकोत्तर की डिग्रियां प्रतीकात्मक तौर पर दी जाएंगी।
यह जानकारी शनिवार को कुमाऊं विवि के कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत ने डीएसबी परिसर के भौतिकी सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। बताया कि साथ ही प्रो. डीपी सिंह एवं ललित मोहन तिवारी को मानद उपाधियां भी प्रदान की जाएंगी। दीक्षांत समारोह में प्रदेश के राज्यपाल एवं कुलाधिपति सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल उपाधियां एवं पदक प्रदान करेंगे। समारोह में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी उपस्थित रहेंगे।
यह भी बताया गया कि कुमाऊं विवि के 14 जून 1975 को हुए पहले दीक्षांत समारोह में हिंदी की सुप्रसिद्ध छायावादी कवयित्री महादेवी वर्मा ने दीक्षांत संबोधन दिया था। अब तक पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम, पूर्व थल सेनाध्यक्ष जनरल बीसी जोशी, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, प्रख्यात वैज्ञानिक प्रो. यशपाल, पूर्व मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ सिंह व पूर्व केंद्रीय मंत्री कर्ण सिंह जैसी हस्तियों को कुमाऊं विवि के द्वारा दीक्षांत समारोह में मानद उपाधियां प्रदान की जा रही हैं।
इस बार मानद उपाधि से नवाजे जा रहे सिने कलाकार ललित तिवारी भारतीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष व गीतकार प्रसून जोशी के बाद मानद उपाधि प्राप्त करने वाले कुमाऊं विवि के दूसरे पूर्व छात्र हैं।
यह भी बताया कि अगले वर्ष से सभी स्नातक-स्नातकोत्तरों को उसी वर्ष डिग्रियां उपलब्ध करा दी जाएंगी। यह भी बताया कि रुद्रपुर राजकीय महाविद्यालय के डॉ. अंचलेश कुमार को डी लिट एवं वीरबल साहनी संस्थान की प्रख्यात पर्वतारोही वैज्ञानिक डॉ. विनीता फर्त्याल को डीएससी की उपाधि दी जाएगी। इस अवसर पर कुलसचिव मंगल सिंह मंद्रवाल, प्रो. ललित तिवारी एवं प्रो. गिरीश रंजन तिवारी भी उपस्थित रहे।
नैनीताल के ‘मदर्स हार्ट स्कूल’ में हुआ किंडर गार्डन के नन्हे छात्रों का दीक्षांत समारोह
नैनीताल। द मदर हार्ट स्कूल में किंडर गार्डन के छात्रों का दीक्षांत समारोह-ग्रेजुएशन सेरेमनी बड़े उत्साह के साथ आयोजित किया गया। इस समारोह में छोटे-छोटे बच्चों की उपलब्धियों को सराहा गया और उनकी अगली पढ़ाई के लिए तैयार होने के लिये उनका उत्साहवर्धन किया गया। बताया गया कि यह बच्चे अपनी किंडरगार्टन की पढ़ाई पूरी कर प्राथमिक कक्षा में प्रवेश करने के लिए तैयार हैं। प्रधानाचार्य नगमा परवेज ने कहा कि बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के सभी परिसरों मे वानिकी विषय शुरू करने की मांग (Nainital News Today 14 December 24 NavinSamachar)
नैनीताल। कुमाऊ विश्वविद्यालय नैनीताल एवं सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के वानिकी विषय में एमएससी व पीएचडी कर चुके छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट से मिला।
प्रतिनिधिमंडल ने सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के सभी परिसरों एवं महाविद्यालयों में स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर वानिकी विषय को सम्मिलित करने और शीघ्र कक्षाएं शुरू करने की मांग की, ताकि वनों से आच्छादित उत्तराखंड के युवा जलवायु परिवर्तन के इस दौर में वनों के संवर्धन एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु अग्रसर हो सके।
कुलपति प्रो. बिष्ट ने बताया कि विषय पर शीघ्र ही उचित प्रस्ताव बनाकर शासन स्तर पर कार्यवाही की जाएगी। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया है कि शासन से अनुमति मिलने पर शीघ्र ही विश्वविद्यालय के सभी परिसरों में स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर वानिकी विषय को प्रारंभ कर दिया जायेगा। प्रतिनिधिमंडल में डॉ. प्रदीप सिंह, डॉ. कृष्णा कुमार टम्टा, डॉ. नंदन मेहरा, डॉ. रिपु दमन सिंह एवं डॉ. इन्द्र रौतेला आदि शामिल रहे।
कुमाऊं विश्वविद्यालय की प्रो. वीना पांडे ने राष्ट्रीय कार्यक्रम में किया प्रतिनिधित्व (Nainital News Today 14 December 24 NavinSamachar
नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के भीमताल परिसर के जैव प्रौद्योगिकी विभाग की प्राध्यापक एवं भीमताल परिसर की अधिष्ठाता प्रो. वीना पांडे ने दिल्ली के आईआईटी में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम ‘नारी नेतृत्व-वूमन लीर्ड्स शेपिंग एकेडमिक एक्सीलेंस फॉर विकसित भारत 2027’ में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया।
यूजीसी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य उच्च शिक्षा में शैक्षणिक गुणवत्ता को बढ़ावा देने में महिला नेतृत्व के योगदान को सम्मानित करना था। इसमें देश भर से लगभग 1000 महिला प्रशासनिक अधिकारी और शैक्षणिक गुणवत्ता में योगदान देने वाली महिलाएं उपस्थित रहीं। प्रो. वीना ने इस कार्यक्रम में कुमाऊं विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए शैक्षणिक गुणवत्ता और महिला नेतृत्व में अपने अनुभव साझा किए। साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में सुधार और विकास के लिए ठोस रणनीतियां बनाने की बात कही।
डॉ. वीना भारत सरकार के जैव प्रौद्योगिकी विभाग की चयन समिति की सदस्य नामित (Nainital News Today 14 December 24 NavinSamachar
नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के सर जेसीबोस तकनीकी परिसर भीमताल स्थित जैव प्रौद्योगिकी विभाग की प्राध्यापक डॉ. वीना पांडे को भारत सरकार के जैव प्रौद्योगिकी विभाग (डीबीटी) द्वारा संचालित रिसर्च एसोसिएट प्रोग्राम में चयन समिति की सदस्य नामित किया गया है। यह समिति जैव प्रौद्योगिकी से संबंधित परियोजनाओं का आकलन कर उन्हें आवंटित करती है।
बताया गया है कि इस चयन समिति के द्वारा चयनित शोधार्थियों को उनकी परियोजनाओं के तहत भारत सरकार से प्रथम चरण में ₹58,000 व द्वितीय चरण में ₹61,000 का पारिश्रमिक तथा आवास भत्ता और प्रति वर्ष ₹50,000 आकस्मिकता भत्ता दिया जाएगा। बताया गया है कि डॉ. वीना पांडे का चयन सीएसआईआर-सीआईएमएपी के पूर्व निदेशक डॉ. एसपीएस खनूजा की अध्यक्षता वाली स्क्रीनिंग कमेटी के माध्यम से किया गया है।
उनके चयन पर कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डीएस रावत, कुलसचिव मंगल सिंह मंद्रवाल, जैव प्रौद्योगिकी विभाग के समस्त शिक्षकों, और भीमताल परिसर के शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने बधाई दी है।
भाजपा के शिविर में जनहित संस्था ने उठाईं नैनीताल की समस्याएं (Nainital News Today 14 December 24 NavinSamachar
नैनीताल। भाजपा की नैनीताल नगर मंडल की इकाई ने मल्लीताल राम सेवक सभा प्रांगण में नैनीताल नगर की स्थानीय समस्याओं के समाधान के लिए एक शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में जिला मुख्यालय के विभिन्न विभागों के अधिकारी भी समस्याओं के समाधान और शिकायतें-सुझाव दर्ज करने हेतु उपस्थित रहे।
इस अवसर पर नगर की जनहित संस्था के अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने नगर पालिका के प्रभारी अधिकारी शिवराज नेगी के समक्ष नगर की विभिन्न समस्याओं को रखा। कहा कि नगर पालिका क्षेत्र के आंतरिक जीर्ण-क्षीण मार्गों की मरम्मत और डामरीकरण की मांग की। विशेष रूप से चीना बाबा मंदिर से सरस्वती शिशु मंदिर तक का मार्ग अत्यंत खराब और गड्ढायुक्त है, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है।
संस्था ने इस संबंध में जिलाधिकारी को प्रेषित पत्र की प्रति प्रस्तुत करते हुए शीघ्र कार्रवाई की मांग की। इसके अतिरिक्त मल्लीताल बीएम साह ओपन एयर थिएटर के सामने एक शौचालय निर्माण की मांग दोहराई। संस्था ने बताया कि वृद्ध पुरुषों और महिलाओं की सुविधा के लिए शौचालय का निर्माण अत्यंत आवश्यक है। इस संबंध में विगत वर्षों से पत्राचार और व्यक्तिगत अनुरोध किए गए हैं।
राष्ट्रीय लोक अदालत में हुआ 96.1 करोड़ रुपये की समझौता राशि के 28,303 वादों का निस्तारण (Nainital News Today 14 December 24 NavinSamachar
नैनीताल। उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों पर शनिवार को पूरे प्रदेश में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सह कार्यपालक अध्यक्ष एवं उत्तराखंड उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी के निर्देशों पर राज्य के उच्च न्यायालय, सभी जिला न्यायालयों, पारिवारिक न्यायालयों, वाह्य न्यायालयों और उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, देहरादून सहित कुल 127 खंडपीठों में आयोजित हुई इस लोक अदालत में कुल 31,064 वाद सूचीबद्ध किए गए, जिनमें से 28,303 वादों का निस्तारण कर 96.10 करोड़ रुपये की समझौता धनराशि तय की गई।
इस अवसर पर उच्च न्यायालय नैनीताल में आयोजित लोक अदालत में न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा और न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित की पीठों द्वारा कुल 45 मामलों का निस्तारण किया गया। वहीं जिला न्यायालय देहरादून में सर्वाधिक 6,078 वादों का निस्तारण करते हुए 19.47 करोड़ रुपये की समझौता धनराशि तय की गई। इसी प्रकार जिला न्यायालय ऊधम सिंह नगर में 5,709 वादों का निस्तारण हुआ, जिससे 26.81 करोड़ रुपये की धनराशि तय की गई, जबकि नैनीताल जनपद पर 1741 वादों का निस्तारण कर 5 करोड़ 75 लाख 19 हजार 643 रुपये के समझौते किये गये।
इसी तरह अन्य जनपदों में भी वादों का निस्तारण किया गया। साथ ही अभी न्यायालय में दर्ज नहीं हुए प्री-लिटिगेशन वादों के अंतर्गत 11,210 मामलों का निस्तारण करते हुए 23.86 करोड़ रुपये की समझौता धनराशि तय हुई। उपभोक्ता न्यायालयों में 54 मामलों का निस्तारण कर 1.58 करोड़ रुपये की धनराशि तय की गई।
उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य-सचिव प्रदीप मणि त्रिपाठी ने बताया कि लोक अदालत विवादों को शीघ्र सुलझाने का एक प्रभावी माध्यम है। इसके जरिए पक्षकारों के बीच आपसी सहमति से समाधान निकाला जाता है, जिससे न्याय प्रक्रिया में तेजी आती है और विवाद समाप्त होते हैं। (Nainital News Today 14 December 24 NavinSamachar, Nainital News, Kumaon University News, Kumaon University, Mother’s Heart School)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Nainital News Today 14 December 24 NavinSamachar, Nainital News, Kumaon University News, Kumaon University, Mother’s Heart School, Convocation of Kumaon University, Convocation held at Mother’s Heart School, Demand to start forestry subject, Dr. Veena Pandey, Mother’s Heart School, National Lok Adalat, Lok Adalat, Lalit Tiwari, Prasoon Joshi, General BC Joshi, Mahadevi Verma, DY Chandrachood Singh, Pro. Yashpal, APJ Abdul Kalan, Pr. CR Rao,)