सरकारी भूमि पर 17 वर्षों से संचालित अवैध मदरसा और तीन दुकानें प्रशासन ने ध्वस्त कीं

नवीन समाचार, रुद्रपुर, 3 मई 2025 (Administration Demolished Illegal Madrasa-3Shops)। उत्तराखंड सरकार की ओर से राज्यभर में सरकारी भूमि पर हो रहे अतिक्रमण के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत शनिवार को ऊधमसिंह नगर जनपद के किच्छा क्षेत्र में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। प्रशासनिक टीम ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर किच्छा तहसील के ग्राम कुरैया स्थित खाता संख्या 538 के खसरा संख्या 1288 की भूमि पर अतिक्रमण कर बनाए गये अलजामियातुल हुसैनिया मदरसे और उसके समीप अवैध रूप से निर्मित तीन दुकानों को ध्वस्त किया।
अवैध मदरसा 17 वर्षों से सरकारी भूमि पर संचालित किया जा रहा था, 20 मार्च को नोटिस जारी किया था
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अवैध मदरसा विगत 17 वर्षों से यहाँ सरकारी भूमि पर संचालित किया जा रहा था। लंबे समय से सरकारी भूमि पर कब्जे की शिकायतों और न्यायालय के निर्देशों के क्रम में 20 मार्च को प्रशासन ने मदरसे और दुकानों को सीज कर नोटिस जारी किया था। नोटिस के बावजूद अतिक्रमण हटाने की दिशा में कोई कार्यवाही नहीं होने पर शनिवार प्रातः जिला प्रशासन की टीम भारी पुलिस बल के साथ अतिक्रमण स्थल पर पहुंची और बुलडोजर की सहायता से मदरसे सहित तीनों अवैध दुकानों को जमींदोज कर दिया।
विधायक बेहड़ ने किया ध्वस्तीकरण का विरोध करने का प्रयास (Administration Demolished Illegal Madrasa-3Shops)
इस दौरान क्षेत्रीय विधायक तिलकराज बेहड़ और उनके समर्थकों ने ध्वस्तीकरण का विरोध करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें पहले ही अतिक्रमण स्थल पर पहुंचने से रोक दिया। कार्रवाई के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे मामलों में नियमानुसार कठोर कार्यवाही जारी रहेगी। (Administration Demolished Illegal Madrasa-3Shops)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Administration Demolished Illegal Madrasa-3Shops, Udham Singh Nagar, Kichha News, Illegal Madrasa Demolished, Administrative Action, Illegal Madrasa Demolition, Government Land Encroachment, Kichha Bulldozer Action, Udhamsingh Nagar News, Uttarakhand Encroachment Drive, Tilak Raj Behar Protest, Rudrapur Latest News, Bulldozer Action Uttarakhand, Madarsa On Govt Land, Anti Encroachment Campaign, Kichha News, Uttarakhand Government News,)
डॉ.नवीन जोशी, पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले और वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 150 मिलियन यानी 1.5 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखंड’ के उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश महामंत्री भी हैं और उत्तराखंड के मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी भी हैं।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।
You must be logged in to post a comment.