December 23, 2025

शराब पार्टी में युवक ने पिस्टल से की मजाक में छेड़खानी, गोली लगने से दोस्त की मृत्यु

Haridwar-Harsh Firing During a Wedding Ceremony
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, देहरादून, 19 मई 2025 (Man Played with a Pistol-Friend Died by Bullet)। उत्तराखंड के देहरादून जनपद के पटेल नगर कोतवाली अंतर्गत तेलपुर चौक के समीप मेहुवाला क्षेत्र में रविवार रात एक युवक द्वारा अपने दोस्तों को दी गई शराब पार्टी में उस समय दुर्घटना हो गई जब युवक ने मजाक में दोस्त की पिस्टल से छेड़खानी की, जिससे गोली चल गई, जो उसके एक मित्र के सीने में जा लगी। गोली लगने से दोस्त की मृत्यु हो गई। घटना के बाद आरोपित युवक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने उसके विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का अभियोग पंजीकृत कर तलाश प्रारंभ कर दी है।

मैगजीन अलग निकालकर मित्रों के साथ पिस्टल से मजाक करते हुए  छेड़खानी कर रहा था 

(Man Played with a Pistol-Friend Died by Bullet)पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मेहुवाला माफी निवासी अमन ऑनलाइन व्यापार के साथ-साथ अन्य कार्य भी करता था। रविवार रात्रि उसने अपने घर पर चार मित्रों को शराब पार्टी में आमंत्रित किया था। इनमें से गांधीग्राम निवासी 30 वर्षीय सागर, जो डीजे का कार्य करता था, भी सम्मिलित था। सभी युवक छत पर बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान अमन ने 32 बोर की पिस्टल टेबल पर रखी और उसकी मैगजीन अलग निकालकर पिस्टल से मजाक करते हुए मित्रों के साथ छेड़खानी करने लगा।

यह भी पढ़ें :  चैत्र की जगह 4 माह पूर्व पौष माह में ही पकने लगा 'काफल', जलवायु परिवर्तन ने बदला प्रकृति का चक्र ?

पुलिस के अनुसार अमन को यह अनुमान नहीं था कि पिस्टल के चेंबर में गोली मौजूद है। छेड़खानी के दौरान जब अमन ने बिना मैगजीन वाली पिस्टल का ट्रिगर दबाया तो चेंबर में मौजूद गोली चल गई, जो सीधे सागर के सीने में जा लगी। इसके बाद वहां अफरातफरी मच गई। घायल सागर को तत्काल चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृत्यु के बाद फरार हुआ आरोपित, पुलिस ने की तलाश शुरू (Man Played with a Pistol-Friend Died by Bullet)

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस चिकित्सालय पहुंची, लेकिन तब तक अमन और उसके अन्य मित्र वहां से फरार हो चुके थे। पटेल नगर कोतवाली प्रभारी चंद्रभान सिंह ने बताया कि आरोपित अमन के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 304 के अंतर्गत गैर इरादतन हत्या का अभियोग पंजीकृत किया गया है और उसकी गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर तलाश प्रारंभ कर दी गई है। (Man Played with a Pistol-Friend Died by Bullet)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(Man Played with a Pistol-Friend Died by Bullet, Dehradun News, Mehuwala News, Golibari, Goli lagne se Maut, Accidental Death by Firing, Crime News, Dehradun Crime News, Uttarakhand Shooting Incident, Non Intentional Murder, Party Shooting Death, Youth Killed In Pistol Misfire, Patel Nagar Police Station, Dehradun Police News, Dehradun Youth Death, Dehradun Accident News, Gun Misfire Incident, Friends Party Gone Wrong, Pistol Accident Uttarakhand, Uttarakhand Police Action, Dehradun Local News, Aman And Sagar News,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :