December 23, 2025

आखिर कौन है ‘भाजपा का विभीषण’, जिसका वोट हुआ वायरल, अवैध और खुली उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस की जीत

0
BJP Announced Office Barers of Nainital Mandal, Nainital News, Nainital BJP, Political News, Extension of BJP Nainital Executive, Bharatiya Janata Party, announcement the office bearers and working committee members of Nainital Mandal, BJP Nainital Mandal, BJP Uttarakhand News, Nainital Political News, Nitin Karki BJP, BJP District Committee Nainital, Uttarakhand BJP Organization, Vikram Rathore BJP, Ashish Bajaj BJP, Kamal Joshi BJP Media, BJP Social Media Team, Pratap Singh Bisht BJP, Rajesh Kumar BJP, BJP Mandal Padadhikari, Nainital News Today, BJP Uttarakhand Appointments,
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

🗞️ डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 22 अगस्त 2025 (BJPs Vibhishan whose vote got Viral and Invalid)। गत14 अगस्त यानी पिछले एक सप्ताह से नैनीताल जिला पंचायत चुनाव पर सबकी नजरें लगी रहीं। लेकिन आज 22 अगस्त को मतदान की वीडियो फुटेज की रिपोर्ट उत्तराखंड उच्च न्यायालय में पेश किये जाने के साथ अब यह मामला समाप्त माना जा रहा है। देखें संबंधित वीडिओ :

न्यायालय ने भी आज इस संबंध में स्वयं संज्ञान याचिका पर सुनवाई के साथ इसमें प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में गत दिनों हुई गोलीबारी और अवैध खनन आदि की घटनाओं को भी जोड़ दिया है, यानी याचिका अब अन्य कोणों को भी मुड़ती नजर आ रही है। 

(BJPs Vibhishan whose vote got Viral and Invalid)बहरहाल एक बड़ा सवाल अभी अनुत्तरित है, जो अपने खुलासे तक बहुत लोगों के मन को कौंधता रहेगा कि भाजपा का वह विभीषण कौन है, जिसका वोट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, अवैध घोषित हुआ। इसकी जांच के लिये उच्च न्यायालय को एक समिति गठित कर पूरी मतगणना की प्रक्रिया की वीडियो देखने के आदेश देने पड़े और इसके बाद मामला ‘खोदा पहाड़-निकली चुहिया’ जैसा साबित हुआ। बताया यह भी जा रहा है, जिस भाजपाई विभीषण का यह बहुचर्चित मत था, उसी के वोट से कांग्रेस प्रत्याशी की उपाध्यक्ष पद पर जीत की राह भी खुली।

इस पूरे मामले की पृष्ठभूमि यह है कि नैनीताल जिला पंचायत के चुनाव में कुल 27 सदस्यों में से मतदान के दिन 5 सदस्यों का रेनकोटधारियों के द्वारा कथित अपहरण कर लिया गया, हालांकि बाद में कथित अपहृत 5 सदस्य दो दिन बाद स्वयं वीडियो के जरिये सोशल मीडिया पर प्रकट हुए और मीडिया में ‘अपनी मर्जी से घूमने’ की बात कहने पर जमकर ‘ट्रोल’ हुए। हालांकि अभी भी लोग उनके अपहरण को लेकर प्रश्न पूछ रहे हैं।

ऐसे हुआ मतदान और आये चुनाव परिणाम

बहरहाल, अब उस दिन हुए मतदान की बात करें तो साफ तौर पर भाजपा से जुड़े 12 सदस्यों ने पहले मतदान किया और फिर उच्च न्यायालय द्वारा उपलब्ध करायी गयी सुरक्षा के साथ 10 कांग्रेस समर्थित सदस्यों ने मतदान किया। यानी कुल 22 सदस्यों ने मतदान किया और इन्हीं 22 सदस्यों के मतों की गणना हुई और जो परिणाम आया, उसके अनुसार अध्यक्ष पद पर भाजपा समर्थित प्रत्याशी दीपा दर्म्वाल को 11 और कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी पुष्पा नेगी को 10 मत पड़े,

यह भी पढ़ें :  नैनीताल में शीतल पेय में नशीला पदार्थ मिलाकर दुष्कर्म के आरोपित की जमानत याचिका खारिज

और भाजपा की अध्यक्ष प्रत्याशी दीपा दर्म्वाल विजयी रहीं। वहीं उपाध्यक्ष पद पर भाजपा व कांग्रेस समर्थित दोनों प्रत्याशियों को 11-11 मत मिले और बराबर मत मिलने के बाद हुई लॉटरी के माध्यम से कांग्रेस की उपाध्यक्ष प्रत्याशी देवकी बिष्ट विजयी घोषित हुईं।

बड़ा प्रश्न (BJPs Vibhishan whose vote got Viral and Invalid)

यह चुनाव परिणाम जो एक बड़ा प्रश्न छोड़ गये, और जो स्थिति छोड़ कर गये, वह यह कि साफ तौर पर जिन 12 जिला पंचायत सदस्यों को भाजपा समर्थित माना जा रहा था, उनमें से एक सदस्य ने उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया, जिसके कारण कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी को भी मतदान करने वाले कांग्रेस समर्थित 10 सदस्यों से एक अधिक 11 मत मिले, और वह लॉटरी के माध्यम से जीत गयीं। यदि यह भाजपायी सदस्य कांग्रेस की जगह भाजपा समर्थित उपाध्यक्ष प्रत्याशी बहादुर सिंह नदगली को मतदान करता जो उपाध्यक्ष पद पर 12-10 के अंतर से जीत मिली होती।

वहीं अध्यक्ष पद की बात करें तो एक भाजपा समर्पित सदस्य ने ही साफ तौर पर अपने मतपत्र में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी पुष्पा नेगी के नाम के आगे ‘दो’ लिखा। विषय के जानकारों की मानें तो यह गड़बड़ी करने वाला केवल एक ही भाजपा के खेमे का सदस्य है, जिसे ‘भाजपाई विभीषण’ कहा जा रहा है। इस ‘भाजपाई विभीषण’ पर यह भी आरोप लग रहे हैं कि उसने ही मतदान करने के बाद मतदान के गुप्त होने के बावजूद इसकी फोटो खींची और इसकी गोपनीयता भंग की।

किसी कम्प्यूटर स्क्रीन से खींची हुई लग रही इस मतपत्र की फोटो कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी पुष्पा नेगी के पति लाखन नेगी के द्वारा सोशल मीडिया पर इस शंकायुक्त प्रश्न के साथ डाली गयी कि इस मत में पुष्पा नेगी के नाम के आगे पहले 1 लिखा गया था और उसे बाद में 2 कर दिया गया। यानी मत की लूट की गयी। उनका मानना था कि अध्यक्ष पद पर भी दोनों प्रत्याशियों को बराबर 11-11 मत मिले थे।

यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड को ‘विकसित भारत–जी राम जी ग्रामीण रोजगार योजना' से मिलेंगे 125 दिन के कानूनी रोजगार और 90 प्रतिशत केंद्रीय हिस्सेदारी के विशेष लाभ, मनरेगा से हुए बदलाव भी जानें...

उल्लेखनीय है कि इस चुनाव में मतदाताओं को अपनी पसंद के प्रत्याशियों को 1 या 2 लिखकर पहली और दूसरी प्राथमिकता के मत देने थे और नियमों के अनुसार किसी प्रत्याशी को पहली प्राथमिकता बताये बिना किसी एक प्रत्याशी को दूसरी प्राथमिकता नहीं बताया जा सकता था। इसी कारण यह मत नियमानुसार अवैध घोषित हुआ।

यदि इस मत पत्र में पहले पुष्पा नेगी के आगे 1 लिखा होता तो स्पष्ट तौर पर दोनों प्रत्याशियों को बराबर 11-11 मत मिलते और अध्यक्ष पद पर भी लॉटरी से ही निर्णय होता, लेकिन अब जबकि इस संबंध में हुई वीडियो की जांच की रिपोर्ट उच्च न्यायालय में रखी जा चुकी है, और इस संबंध में जाहिर तौर पर उच्च न्यायालय से कुछ नहीं कहा गया है और दोनों पक्ष मान चुके हैं 1 को 2 करने में कोई छेड़छाड़ नहीं की गयी।

इन स्थितियों में यह साफ लग रहा है कि ‘भाजपाई विभीषण’ कांग्रेस प्रत्याशी के संपर्क में था। उसने उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी देवकी बिष्ट के नाम के आगे 1 लिखकर अपनी पहली प्राथमिकता का मत दिया था और अध्यक्ष पद के मतपत्र में शायद किसी गफलत के कारण या जानबूछकर अपनी दूसरी प्राथमिकता का मत दिया और पहली प्राथमिकता का मत किसी भी प्रत्याशी को न देने के कारण उनका यह मत अवैध घोषित हो गया।

उम्मीद करनी होगी कि इस ‘भाजपाई विभीषण’ का नाम जल्दी ही स्पष्ट होगा और इस मामले के अन्य कई प्रश्नों की तरह अनुत्तरित नहीं रहेगा, क्योंकि यह पता लगाना अधिक कठिन नहीं है। यह केवल इतने भर से पता चल जाएगा कि इस मतपत्र की फोटो सबसे पहले किसे प्राप्त हुई थी। जिसे प्राप्त हुई थी, वह ‘भाजपाई विभीषण’ उसी के संपर्क में था, और उससे स्पष्ट तौर पर इस सदस्य का पता लगाया जा सकता है।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(BJPs Vibhishan whose vote got Viral and Invalid, Bhajpai Vibhishan, Vibhishan, BJP Rebel, Viral Vote, Nainital Panchayat Election, Congress Victory, Uttarakhand High Court, Illegal Mining Case, Betalghat Firing, BJP Politics, Devki Bisht Win, Nainital News,)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :