Rekha Arya
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, देहरादून, 8 जनवरी 2026 (Reel on Swami Vivekanand)। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून (Dehradun) से युवाओं से जुड़ी एक प्रेरक और अवसर देने वाली पहल सामने आई है। राज्य सरकार के युवा कल्याण विभाग ने स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda) के विचारों, जीवन दर्शन और सामाजिक-धार्मिक मूल्यों को युवाओं तक प्रभावी ढंग से पहुंचाने के उद्देश्य से विशेष रील प्रतियोगिता (Reel Competetion) आयोजित करने का निर्णय लिया है। इस प्रतियोगिता में भाग लेकर 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवा न केवल अपनी रचनात्मक प्रतिभा दिखा सकेंगे, बल्कि नगद पुरस्कार भी जीत सकेंगे, जिससे डिजिटल माध्यम से सकारात्मक सोच को बढ़ावा मिलेगा।

(Reel on Swami Vivekanand #reels #viral #viralreels #trendingreels #trendingउत्तराखंड में बड़ी संख्या में युवा सामाजिक माध्यमों पर सक्रिय हैं और रील जैसे माध्यमों के जरिए अपनी बात प्रभावी ढंग से रखते हैं। सरकार की यह पहल इसलिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि इससे युवाओं की अभिव्यक्ति की क्षमता को सही दिशा मिलेगी और साथ ही उन्हें स्वामी विवेकानंद के विचारों से जुड़ने का अवसर भी प्राप्त होगा। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर युवाओं को प्रेरित करने की दिशा में एक ठोस कदम माना जा रहा है।

रील प्रतियोगिता का उद्देश्य और स्वरूप

स्वामी विवेकानंद के विचारों से जोड़ने की पहल

उत्तराखंड की मंत्री रेखा आर्य के अजीब आदेश पर बढ़ा विवाद - BBC News हिंदीप्रांतीय रक्षक दल निदेशालय (PRD Directoreate) में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान विभागीय मंत्री रेखा आर्या (Rekha Arya) ने बताया कि इस वर्ष राष्ट्रीय युवा दिवस को और अधिक अर्थपूर्ण बनाने के लिए यह नई पहल शुरू की गई है। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं को स्वामी विवेकानंद के जीवन, उनके विचारों और राष्ट्र निर्माण से जुड़े संदेशों से जोड़ना है, ताकि युवा केवल डिजिटल मनोरंजन तक सीमित न रहें, बल्कि सामाजिक चेतना और मूल्यबोध को भी समझें।

कौन ले सकता है भाग और क्या होंगे नियम

इस प्रतियोगिता में 15 से 29 वर्ष की आयु के युवा भाग ले सकेंगे। प्रतिभागियों को स्वामी विवेकानंद के जीवन और विचारधारा पर आधारित 30 से 60 सेकंड की रील तैयार करनी होगी। यह रील सार्वजनिक रूप से इंस्टाग्राम पर अपलोड करना अनिवार्य होगा। विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार रील में #nationalyouthday2026 हैशटैग का प्रयोग करना होगा और @rekhaaryaoffice, @officialukprd तथा @uksports-dept हैंडल को टैग करना भी आवश्यक होगा। इन नियमों का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रतियोगिता की पहुंच अधिक से अधिक लोगों तक हो सके।

आवेदन की तिथि और चयन प्रक्रिया

इस रील प्रतियोगिता के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 9 जनवरी निर्धारित की गई है। प्राप्त सभी प्रविष्टियों का मूल्यांकन एक विशेष समिति द्वारा किया जाएगा। समिति द्वारा सर्वश्रेष्ठ तीन रीलों का चयन किया जाएगा। परिणामों की घोषणा 10 जनवरी को की जाएगी, ताकि विजेताओं को 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जा सके।

यह भी पढ़ें :  पति प्रताड़ित करता था तो कैसे साथ गुजार दिए 11 साल ? न्यायालय ने आरोपित फौजी पति को किया दहेज उत्पीड़न के आरोपों से दोषमुक्त....

पुरस्कार और सम्मान

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 11 हजार रुपये, द्वितीय स्थान पर 7 हजार रुपये और तृतीय स्थान पर 5 हजार रुपये की नगद पुरस्कार राशि दी जाएगी। इसके अतिरिक्त 12 जनवरी को आयोजित युवा दिवस समारोह में प्रदेश के तीन युवा मंगल दल और तीन महिला मंगल दलों को भी सम्मानित किया जाएगा। इन दलों को क्रमशः 1 लाख रुपये, 50 हजार रुपये और 25 हजार रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। समारोह में राष्ट्रीय युवा पुरस्कार प्राप्त करने वाले युवाओं को भी सम्मानित किया जाएगा, जिससे अन्य युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी।

युवाओं पर क्या पड़ेगा असर

यह पहल केवल एक प्रतियोगिता नहीं है, बल्कि युवाओं को सकारात्मक सोच, राष्ट्र निर्माण और सामाजिक मूल्यों से जोड़ने का प्रयास है। डिजिटल माध्यम के जरिए युवाओं को रचनात्मक अभिव्यक्ति का अवसर मिलने से उनमें आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे सामाजिक मुद्दों पर जिम्मेदारी से अपनी बात रख सकेंगे। साथ ही यह कार्यक्रम शिक्षा, संस्कृति और युवा सशक्तिकरण की दिशा में सरकार की मंशा को भी स्पष्ट करता है।

पाठकों से आग्रह है कि इस समाचार से संबंधित अपनी राय और विचार नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में अवश्य साझा करें।

यह भी पढ़ें :  किसान सुखवंत सिंह प्रकरण में उधम सिंह नगर पुलिस पर बड़ी कार्रवाई, आईटीआई कोतवाली प्रभारी सहित 2 उप निरीक्षक निलंबित और 10 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

नैनीताल जनपद में हाल के दिनों में हुई अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़ी पूरी रिपोर्ट यहाँ क्लिक करके पढ़ी जा सकती है। इसी तरह पिथौरागढ़ के समाचारों के लिए यहाँ👉, अल्मोड़ा के समाचारों के लिए यहाँ👉, बागेश्वर के समाचारों के लिए यहाँ👉, चंपावत के समाचारों के लिए यहाँ👉, ऊधमसिंह नगर  के समाचारों के लिए यहाँ👉, देहरादून के समाचारों के लिए यहाँ👉, उत्तरकाशी के समाचारों के लिए यहाँ👉, पौड़ी के समाचारों के लिए यहाँ👉, टिहरी जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चमोली के समाचारों के लिए यहाँ👉, रुद्रप्रयाग के समाचारों के लिए यहाँ👉, हरिद्वार के समाचारों के लिए यहाँ👉और उत्तराखंडसे संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिये यहां👉 क्लिक करें।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

Tags (Reel on Swami Vivekanand) :

Reel on Swami Vivekanand, Uttarakhand Youth Reel Competition, National Youth Day 2026 Uttarakhand, Swami Vivekananda Reel Contest, Uttarakhand Government Youth Scheme, Reel Making Competition India, Dehradun Youth Welfare News, Youth Empowerment Program Uttarakhand, Government Initiative For Youth India, Digital Creativity Youth Contest, Social Media Positive Campaign Uttarakhand, Youth Welfare Department Uttarakhand, Prize Winning Reel Competition, Cultural Awareness Among Youth, Youth Engagement Through Social Media, People First Youth News Uttarakhand, #UttarakhandYouth #NationalYouthDay2026 #SwamiVivekananda #YouthWelfareDepartment #DehradunNews #HindiNews #UttarakhandNews #ReelCompetition #YouthEmpowerment #nationalyouthday2026

Avatar of डॉ.नवीन जोशी

By डॉ.नवीन जोशी

डॉ.नवीन जोशी, पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय, 'कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले और वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 150 मिलियन यानी 1.5 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन 'नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखंड' के उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश महामंत्री भी हैं और उत्तराखंड के मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी भी हैं। डॉ. जोशी के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें। नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से जून 2009 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।

Leave a Reply

You missed