Cricket Cricketer Featured Gatty Navin Samachar image
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, देहरादून, 12 जनवरी 2026 (Ayush Badoni in Team India)। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में उत्तराखंड मूल के युवा ऑलराउंडर (All Rounder) आयुष बड़ोनी (Ayush Badoni) की अचानक पहली बार एंट्री ने खेल जगत में नई चर्चा छेड़ दी है। न्यूजीलैंड (New Zealand) के विरुद्ध पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय (One Day International – ODI) मैच में जीत के बाद टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) के चोटिल हो कर शेष दो मैचों से बाहर होने के बाद उनकी जगह दिल्ली (Delhi) के युवा खिलाड़ी आयुष बड़ोनी को भारतीय दल में शामिल किया गया है।

(Ayush Badoni in Team India Ayush Badoni IPL Salary: आयुष बदोनी की आईपीएल सैलरी कितनी? LSG के स्टार को  मिलते हैं कितने पैसे - News18 हिंदीइसके बाद आयुष बड़ोनी के टीम इंडिया में चयन और उन्हें टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर का चहेता बताते हुए उनके अगले मैच में खेलने-न खेलने और गौतम गंभीर के पूर्व बयान भी चर्चा में आ गए हैं, क्योंकि यह केवल एक खिलाड़ी के चयन का मामला नहीं, बल्कि घरेलू क्रिकेट (Domestic Cricket), प्रतिभा पहचान, चयन नीति (Selection Policy) और उत्तराखंड की खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच पर पहचान मिलने से भी जुड़ता है।

यहाँ क्लिक कर सीधे संबंधित को पढ़ें

टीम इंडिया में बदलाव, सुंदर की चोट के बाद बड़ोनी को मौका

IND vs OMA Ayush Badoni hits deadly fifty Scored 36 runs with fours and  sixes Abhishek Sharma Played Stormy innings IND vs OMA: आयुष बडोनी ने ठोकी  'घातक फिफ्टी', चौके-छक्कों से बटोरे 36 रन; अभिषेक शर्मा ने दिखाए 'तूफानी  तेवर', Cricket Hindi News - Hindustanवाशिंगटन सुंदर के चोटिल होने के बाद चयनकर्ताओं (Selectors) ने टीम संयोजन को देखते हुए आयुष बड़ोनी को भारतीय टीम में शामिल किया है। खेल प्रेमियों के बीच इसे लेकर उत्सुकता बढ़ी हुई है कि क्या बड़ोनी को तुरंत अगले मैच के लिए अंतिम एकादश (Playing XI) में अवसर मिलेगा या उन्हें अभी इंतजार करना पड़ सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार फिलहाल टीम प्रबंधन (Team Management) अगले मुकाबलों में युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) को प्राथमिकता दे सकता है, क्योंकि वह पहले से एकदिवसीय दल का हिस्सा रहे हैं, और उन्हें पहले मैच में उन्हें खेलने का अवसर नहीं मिला था।

क्या यह चयन भविष्य के बड़े बदलावों का संकेत है। क्या घरेलू क्रिकेट में आयुष बड़ोनी का निरंतर अच्छा प्रदर्शन अब तेज़ी से अंतरराष्ट्रीय अवसरों में बदलेगा। खेल प्रेमियों के बीच यह बहस भी तेजी से चल रही है।

कौन हैं आयुष बड़ोनी ? जो 360 डिग्री बल्लेबाजी के लिए कहलाते हैं ‘बेबी एबी’

भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) के उभरते सितारे आयुष बड़ोनी अपनी आक्रामक और चारों दिशाओं में शॉट खेलने की काबिलियत के कारण तेजी से पहचान बना रहे हैं। उनके आदर्श भले ही राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) हों, लेकिन मैदान पर उनका अंदाज मौजूदा टी20 (T-20) कप्तान सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yaday-SKY) और दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB De Villiers) की याद दिलाता है। 360 डिग्री के कोण पर घूमकर शॉट खेलने की क्षमता के चलते ही क्रिकेट जगत में उन्हें ‘बेबी एबी’ (Baby ABAyush Badoni) भी कहा जाने लगा है।

वर्ष 2024 में दिल्ली प्रीमियर लीग में आयुष ने 55 गेंदों पर 165 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 19 छक्के शामिल थे। इस मैच में प्रियांश आर्य के साथ उनकी 286 रन की साझेदारी ने हर तरफ तहलका मचा दिया था। यही पारी उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट मानी जाती है। 

अब तक आयुष इंडियन प्रीमियर लीग में 56 मैचों की 46 पारियों में 963 रन बना चुके हैं। उनके नाम 6 अर्धशतक दर्ज हैं और वे लगभग 138 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। इस दौरान उन्होंने 38 छक्के जड़े हैं। गेंदबाजी में उन्हें कम मौके मिले हैं, लेकिन 35 गेंदों में 4 विकेट लेकर उन्होंने अपनी उपयोगिता साबित की है।

पढ़ाई, शौक और नेटवर्थ

आयुष बड़ोनी ने दिल्ली के बाराखंभा रोड स्थित मॉडर्न स्कूल से पढ़ाई की। फिलहाल वे दिल्ली के श्रीवेंकटेश्वरा कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई कर रहे हैं। क्रिकेट के अलावा उन्हें तैराकी का शौक है। साल 2025 में उनकी अनुमानित नेटवर्थ करीब 6 से 7 करोड़ रुपये आंकी गई, जो आईपीएल अनुबंधों और घरेलू क्रिकेट से मिली मैच फीस का परिणाम है।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : गौलापार के होटल में काशीपुर के किसान सुखवंत सिंह संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिले, फेसबुक लाइव वीडियो में 4 करोड़ रुपये के भूमि विवाद और उत्पीड़न के आरोप

चयन पर प्रतिक्रियाएं, खेल जगत में बहस

आयुष बड़ोनी की टीम इंडिया में एंट्री के बाद कई पूर्व खिलाड़ियों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं। भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने चयन पर सवाल उठाते हुए यह कहा कि यदि रियान पराग (Riyan Parag) पूरी तरह स्वस्थ हैं, तो सुंदर के स्थान पर उनका चयन होना चाहिए था। इस प्रतिक्रिया के बाद चयन प्रक्रिया को लेकर चर्चा और तेज़ हो गई है।

हालांकि चयनकर्ताओं के पक्ष में यह तर्क भी सामने आता है कि टीम जरूरत के हिसाब से खिलाड़ी चुनती है और बड़ोनी का प्रोफाइल—मध्यक्रम बल्लेबाजी (Middle Order Batting) के साथ ऑफ स्पिन (Off Spin) विकल्प—टीम संतुलन में फिट बैठ सकता है।

गौतम गंभीर का पुराना बयान फिर चर्चा में, ‘एक मैच से कोई सुपरस्टार नहीं बन जाता…’

आयुष बड़ोनी के नाम के साथ एक और वजह चर्चा में है। खेल प्रेमियों की मानें तो बड़ोनी को अवसर मिलने के पीछे मुख्य प्रशिक्षक गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का भरोसा एक कारण हो सकता है, क्योंकि आयुष बड़ोनी भी गंभीर की तरह दिल्ली से जुड़े हैं। टीम इंडिया में एंट्री से पहले वह विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में दिल्ली के लिए खेल रहे थे। इस समय वह दिल्ली टीम के उपकप्तान (Vice Captain) हैं और विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में कप्तानी की जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं। साथ ही वह आईपीएल (Indian Premier League – IPL) के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants – LSG) से जुड़े रहे हैं और वहीं बड़ोनी को शुरुआती मंच मिला था।

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के पहले ही मैच में बड़ोनी ने 41 गेंदों में 54 रन की प्रभावी पारी खेली थी। उसी मैच के बाद गौतम गंभीर ने कहा था—“एक पारी से कोई सुपरस्टार नहीं बन जाता।” गंभीर का संदेश साफ था कि प्रतिभा जरूरी है, लेकिन निरंतरता (Consistency) और संतुलन (Balance) ही खिलाड़ी को ऊंचाई तक पहुंचाते हैं। अब वही बयान फिर वायरल (Viral) हो रहा है और लोग इसे बड़ोनी के नए सफर से जोड़कर देख रहे हैं।

आयुष बड़ोनी का क्रिकेट सफर, घरेलू मंच से राष्ट्रीय टीम तक

आयुष बड़ोनी दाएं हाथ के बल्लेबाज (Right Hand Batter) हैं और ऑफ ब्रेक गेंदबाजी (Off Break Bowling) भी करते हैं। वह घरेलू क्रिकेट से लेकर आईपीएल तक लगातार अपनी उपयोगिता साबित करते आये हैं। बताया गया है कि उन्हें 2025 में भारतीय ए टीम (India A Team) में भी जगह मिली थी। 

उनके खेल में खास बात यह मानी जाती है कि वह दबाव में उपयोगी रन बना लेते हैं और आवश्यकता पड़ने पर गेंद से भी असर डालते हैं। यही गुण चयनकर्ताओं को आकर्षित करते हैं, क्योंकि एकदिवसीय क्रिकेट में ऐसे खिलाड़ियों की मांग बढ़ती जा रही है।

उत्तराखंड मूल का होने से उत्तराखंड का बढ़ा गौरव, टिहरी गढ़वाल से जुड़ा पारिवारिक संबंध

आयुष बड़ोनी का परिवार मूल रूप से उत्तराखंड (Uttarakhand) के टिहरी गढ़वाल (Tehri Garhwal) जिले के देवप्रयाग (Devprayag) ब्लॉक की क्वाली (Kwali) पंचायत क्षेत्र के गांव सिलोड़ (Silod) का रहने वाला बताया गया है। आयुष का जन्म 3 दिसंबर 1999 को हुआ, हालांकि बाद में उनका परिवार दिल्ली चला गया और उनका बचपन दिल्ली में ही बीता। इसके बावजूद उत्तराखंड से उनका पारिवारिक जुड़ाव उन्हें पहाड़ के युवाओं के लिए और उत्तराखंड के लिए गौरवपूर्ण प्रेरणा बनाता है।

यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड में नई समस्या बने नीले ड्रम, ‘देशी गीजर’ बनाकर हो रही बिजली चोरी, रुड़की ऊर्जा निगम की कार्रवाई में 148 नीले ड्रम बरामद...

उत्तराखंड के लिए यह केवल एक नाम नहीं है, बल्कि यह संदेश भी है कि राज्य की जड़ें रखने वाले खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर जगह बना रहे हैं। क्या इससे उत्तराखंड में खेल अधोसंरचना (Sports Infrastructure) और प्रतिभा विकास (Talent Development) की योजनाओं को नई दिशा मिलेगी। यह प्रश्न भी सामने है।

परिवार और प्रशिक्षण, छत पर जाल लगाकर शुरू हुई तैयारी

आयुष के पिता विवेक बड़ोनी (Vivek Badoni) वृत्तचित्र (Documentary) फिल्म निर्माता हैं और माता विभा बड़ोनी (Vibha Badoni) विद्यालय शिक्षिका (School Teacher) हैं। आयुष के शुरुआती प्रशिक्षण में उनके पिता की भूमिका विशेष रही। परिवार के अनुसार पिता ने घर की छत पर जाल (Net Practice) लगाकर ही आयुष को अभ्यास कराना शुरू किया। बाद में उन्होंने सोनेट क्रिकेट अकादमी (Sonnet Cricket Academy) में प्रशिक्षण लिया और नौ वर्ष की आयु से व्यवस्थित रूप से क्रिकेट की तैयारी शुरू की।

यह पृष्ठभूमि बताती है कि प्रतिभा के साथ परिवार का सहयोग और सही प्रशिक्षण प्रणाली किसी खिलाड़ी की दिशा बदल सकती है।

खुशी से झूम उठे ग्रामीण

जब ग्रामीणों को पता चला कि गांव के आयुष बड़ोनी का चयन न्यूजीलैंड के विरुद्ध चल रही एक दिवसीय शृंखला में चोटिल वाशिंगटन सुंदर के स्थान पर हुआ है, वे खुशी से झूम उठे। हालांकि उनका पूरा परिवार दिल्ली में रहता है। 

आगे क्या, चयन के बाद निगाहें प्रदर्शन पर

टीम इंडिया में प्रवेश किसी भी खिलाड़ी के लिए बड़ा पड़ाव होता है, लेकिन इससे बड़ी परीक्षा वहां टिकने की होती है। आयुष बड़ोनी के साथ भी यही होगा, ऐसी उम्मीद की जा रही है। उन्हें अवसर मिलता है या नहीं, यह टीम प्रबंधन के निर्णय पर निर्भर है। इस पर अब उनकी हर पारी और हर ओवर को नए नजरिये से देखा जाएगा। क्या वह घरेलू क्रिकेट की चमक को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उतार पाएंगे। यह आने वाले मैचों में साफ हो सकेगा।

पाठकों से आग्रह है कि इस समाचार से संबंधित अपनी राय और विचार नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में अवश्य साझा करें।

नैनीताल जनपद में हाल के दिनों में हुई अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़ी पूरी रिपोर्ट यहाँ क्लिक करके पढ़ी जा सकती है। इसी तरह पिथौरागढ़ के समाचारों के लिए यहाँ👉, अल्मोड़ा के समाचारों के लिए यहाँ👉, बागेश्वर के समाचारों के लिए यहाँ👉, चंपावत के समाचारों के लिए यहाँ👉, ऊधमसिंह नगर  के समाचारों के लिए यहाँ👉, देहरादून के समाचारों के लिए यहाँ👉, उत्तरकाशी के समाचारों के लिए यहाँ👉, पौड़ी के समाचारों के लिए यहाँ👉, टिहरी जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चमोली के समाचारों के लिए यहाँ👉, रुद्रप्रयाग के समाचारों के लिए यहाँ👉, हरिद्वार के समाचारों के लिए यहाँ👉और उत्तराखंडसे संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिये यहां👉 क्लिक करें।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

Tags (Ayush Badoni in Team India) :

Ayush Badoni in Team India, Ayush Badoni Entry In Team India Against New Zealand ODI Series, Washington Sundar Injury Replacement Ayush Badoni Selected, Uttarakhand Origin Cricketer Ayush Badoni Tehri Garhwal Connection, Gautam Gambhir Statement One Match Not Superstar Viral Again, India ODI Squad Changes After Sundar Ruled Out, Ayush Badoni Domestic Cricket Performance Vijay Hazare Trophy 2025 26, Delhi All Rounder Ayush Badoni India Debut Waiting Update, Lucknow Super Giants IPL 2022 Ayush Badoni Breakthrough Story,

Baby AB, Irfan Pathan Reaction On Ayush Badoni Selection News, Nitish Kumar Reddy Likely Playing XI Ahead Of Ayush Badoni, Sonnet Cricket Academy Training Background Ayush Badoni Profile, Uttarakhand Youth Inspiration Ayush Badoni International Call Up News, #UttarakhandNews #DehradunNews #TeamIndia #AyushBadoni #IndianCricket #ODISeries #NewZealandTour #IPL #DomesticCricket #CricketSelection #AllRounder #HindiNews

Avatar of डॉ.नवीन जोशी

By डॉ.नवीन जोशी

डॉ.नवीन जोशी, पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय, 'कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले और वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 150 मिलियन यानी 1.5 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन 'नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखंड' के उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश महामंत्री भी हैं और उत्तराखंड के मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी भी हैं। डॉ. जोशी के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें। नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से जून 2009 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।

Leave a Reply

You missed