नैनीताल : व्यवसाय कर व दुकानों के किराया वृद्धि के प्रस्ताव पर व्यापारी व पालिका आमने-सामने
-व्यापार मंडल का तीव्र विरोध को आगे बढ़ाने का ऐलान, पालिका भी प्रस्ताव लागू करने पर अडिग
नवीन समाचार, नैनीताल, 5 अप्रैल 2023। (Nainital: Traders and municipality face to face on the proposal of increasing business tax and rent of shops) नगर पालिका की सीमा में सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के पंजीकरण और उनसे ट्रेड टैक्स यानी व्यवसाय कर वसूले जाने और नगर पालिका की दुकानों का किराया बढ़ाये जाने के नगर पालिका के प्रस्ताव पर व्यवसायियों की ओर से विरोध तीव्र होता जा रहा है। यह भी पढ़ें : ग्राम प्रधान पर अपनी रिश्तेदार युवती से चाकू की नोक पर दुष्कर्म करने व शादीशुदा युवती का ब्लेकमेल कर दुष्कर्म करने का आरोप
व्यवसायियों ने जहां विरोध प्रदर्शन को पहले नगर के सभी प्रतिष्ठानों को बंद करने और आगे जनपद स्तर पर आंदोलन को फैलाने का इरादा जताया है, वहीं दूसरी ओर नगर पालिका भी इस मुद्दे पर अडिग नजर आ रही है। ऐसे में आने वाले समय में यह टकराव और बढ़ना तय माना जा रहा है। यह भी पढ़ें : राजमिस्त्री ने सीबीआई का फर्जी डीसीपी बनकर चली युवती से शादी करने की हैरतअंगेज चाल…
इधर बुधवार को मल्लीताल व्यापार मंडल की ओर से अध्यक्ष किशन नेगी एवं महासचिव त्रिभुवन फर्त्याल की अगुवाई में इन दोनों मुद्दों पर गत 23 मार्च से चल रहे विरोध-प्रदर्शन का पांचवा अंक आयोजित हुआ। इस दौरान व्यवसायी सुबह मल्लीताल श्रीराम सेवक सेवा भवन में एकत्र हुए और वहां से जोरदार नारेबाजी करते हुए व कड़े तेवरों के साथ जुलूस निकालते हुए नगर पालिका कार्यालय पहुंचे। यहां भी नगर पालिका प्रशासन के विरुद्ध जमकर कड़े शब्दों में नारेबाजी की गई। यह भी पढ़ें : हल्द्वानी में एक अवैध धार्मिक स्थल के विवाद के बाद धर्मगुरु को जड़ा गया थप्पड़, मध्य रात्रि के बाद तक चला हंगामा
महासचिव त्रिभुवन फर्त्याल ने दोहराया कि नगर पालिका ने बिना व्यवसायियों की जानकारी में लाए, बिना आपत्तियां लिए इन दोनों विषयों में गजट नोटिफिकेशन जारी करने की तैयारी की है, इसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा। इस विषय में नगर के अन्य संगठनों तथा जिला एवं प्रांतीय इकाई के प्रमुखों से आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए वार्ता हो चुकी है। आगामी मंगलवार को फिर बड़ा विरोध-प्र्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें तल्लीताल व्यापार मंडल और होटल एसोसिएशन भी शामिल होगा। यह भी पढ़ें : नाबालिग लड़की से शारीरिक संबंध बनाने के लिए रची ऐसी साजिश कि… शादी के बाद लड़की की अश्लील वीडियो भी वायरल कर दी….
पूरी औपचारिकता के बाद एक पखवाड़े के भीतर गजट नोटिफिकेशन आने की तैयारी
नैनीताल। व्यापार मंडल के इन दोनों विषयों में आपत्तियां न मांगे जाने और विश्वास में न लिए जाने के आरोपों से इतर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल ने बताया कि आपत्तियां समाचार पत्रों के माध्यम से आमंत्रित किए जाने सहित पूरी प्रक्रिया की सभी औपचारिकताएं पूरी की गई हैं। नगर पालिका की बोर्ड भी प्रस्ताव पास कर चुकी है। गजट नोटिफिकेशन प्रकाशन के लिए भेज दिया गया है। एक पखवाड़े के भीतर गजट नोटिफिकेशन के प्रकाशित होने की उम्मीद है। गजट नोटिफिकेशन के प्रकाशित होते ही प्रस्ताव लागू कर दिए जाएंगे। यह भी पढ़ें : दूसरी कक्षा का बच्चा अपनी अंग्रेजी की किताब पढ़कर मम्मी-पापा को बोलने लगा ‘अम्मी-अब्बू’, पिता ने डीएम से की शिकायत
श्री उनियाल ने कहा कि व्यवसाय कर प्रदेश के 70 फीसद निकायों में लागू किया जा चुका है। नगर के सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का पंजीकरण किया जाना है। इसे लागू न करने पर नगर पालिका को शासन से मिलने वाली ग्रांट रुक जाएगी। यह भी बताया कि नगर पालिका की दुकानों का किराया 3, 4, 5 रुपए माह जितना बेहद कम है। अब संबंधित दुकान की सर्किल दर के आधार पर किराये में वृद्धि की जाएगी। यह भी पढ़ें : सनकी दामाद ने सास को बहाने से घर ले जाकर लोहे की रॉड से पीटा, गला घोंटने की भी की कोशिश…
संबंधित समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य नवीन समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।