‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 22, 2024

नैनीताल पुलिस की तत्परता से बची कैंची धाम से लौटते खाई में गिरे पर्यटक की जान

0

नवीन समाचार, नैनीताल, 9 अप्रैल 2023। (The readiness of the Nainital police saved the life of a tourist who fell into a ditch while returning from Kainchi Dham.) बीती रात्रि बीरभट्टी ज्योलीकोट के पास अंधेरे में पैर फिसलने से एक पर्यटक गहरी खाई मे गिर गया। उसे ज्योलीकोट चौकी पुलिस ने जनता के सहयोग से खाई से सकुशल बाहर निकाला। पुलिस की तत्परता से पर्यटक की जान बच गई। 

नैनीताल पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से पर्यटकों का एक दिन नैनीताल भ्रमण पर आया था। कैंची धाम मंदिर से वापस अपने गंतव्य को लौटते समय बीरभट्टी ज्योलीकोट के पास किसी ढाबे में खाना खाने के पश्चात उनमें से एक 28 वर्षीय पर्यटक आकाश रस्तोगी पुत्र राकेश रस्तोगी निवासी प्रेम नगर आलमबाग लखनऊ पेशाब करने के लिए सड़क के किनारे रोड से नीचे उतरा था। तभी वह रात के अंधेरे में पैर फिसलने से गहरी खाई में जा गिरा।

सूचना पर आपदा के दौरान प्रयुक्त होने वाले बचाव के उपकरणों के साथ पहुंची चौकी ज्योलीकोट पुलिस ने चौकी प्रभारी उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में स्थानीय जनता के सहयोग से उसे बचाने के लिए अभियान चलाया। करीब 1 घंटे तक चले बचाव अभियान के दौरान खाई में गिरे पर्यटक को रस्सी की मदद से सकुशल खाई से बाहर निकालने के पश्चात प्राथमिक उपचार हेतु उन्हें उनके परिजनों के साथ अस्पताल भिजवाया गया। पर्यटकों ने पुलिस के इस प्रयास की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page