हल्द्वानी : बाथरूम में नहा रही थी युवती, मकान मालिक का बेटा बनाने लगा आपत्तिजनक वीडियो, विरोध किया तो…
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 6 मई 2023। हल्द्वानी में अपने घर के बाथरूम में नहा रही एक महिला का एक युवक के द्वारा आपत्तिजनक वीडियो बनाने का मामला प्रकाश में आया। गनीमत रही कि युवती को इसका तुरंत पता चल गया। लेकिन युवती ने जब इसका विरोध किया तो आरोपित मारपीट पर उतारू हो गया। इसके बाद भी पीड़िता ने हिम्मत दिखाते हुए पुलिस को तहरीर सौंप कर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
मामला बनभूलपुरा थाना क्षेत्र का और बीती 4 मई का यानी दो दिन पूर्व का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां किराये के घर में रहने वाली महिला सुबह करीब 10 बजे अपने बाथरूम में नहा रही थी, तभी चुपके से मकान मालिक का पुत्र शेर अली अपने मोबाइल से उसकी आपत्तिजनक वीडियो बनाने लगा।
युवती ने उसे वीडियो बनाते हुए देख लिया। आरोपों के अनुसार युवती के शोर मचाते हुए इसका विरोध किया तो वह उल्टा महिला से मारपीट करने लगा। इसके बाद महिला ने आरोपित के खिलाफ थाना बनभूलपुरा पुलिस को तहरीर दी। बनभूलपुरा के थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि युवती की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले में अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।
(Haldwani: The girl was taking a bath in the bathroom, the landlord’s son started making objectionable videos, protested, baatharoom mein naha rahee thee yuvatee, makaan maalik ka beta banaane laga aapattijanak veediyo, virodh kiya to)