‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

November 22, 2024

6 वर्ष के बच्चों से लेकर 103 बर्ष के बुजुर्ग तक 125 गोल्फर कल से खेलेंगे गर्वर्नस गोल्फ टूर्नामेंट, राज्यपाल ने उठाया परदा

0

18th Governors golf tournament, curtain raiser of 18th Governors golf tournament, 125 elderly people from 6 years old to 103 years old will play Governor’s Golf Tournament at Nainital Raj Bhavan from tomorrow, the Governor raised the curtain, naineetaal raajabhavan mein 6 varsh ke bachchon se lekar 103 barsh ke bujurg tak 125 bujurg kal se khelenge garvarnas golph toornaament, raajyapaal ne uthaaya parada

Governors Golf Tournament

नवीन समाचार, नैनीताल, 18 मई 2023। देश-दुनिया में अपनी खूबसूरती तथा दुनिया के सबसे ऊंचाई पर स्थित गोल्फ कोर्स में शामिल नैनीताल राजभवन गोल्फ कोर्स में अगले तीन दिन 6 वर्ष के बच्चों से लेकर 103 वर्ष के बुजुर्ग तक 125 गोल्फर 18वें गर्वर्नर्स गोल्फ टूर्नामेंट में खेलेंगे। प्रदेश के राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने गुरुवार को कोरोना व अन्य कारणों से तीन वर्ष के अंतराल के बाद व 2003 से आयोजित हो रही इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के ‘कर्टेन रेजर’ कार्यक्रम में आयोजन से परदा हटाया। यह भी पढ़ें : दो युवक कर रहे 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म, महिला दे रही बाहर पहरा

Governors Golf Tournamentश्री राज्यपाल ने कहा कि देश में चल रही ‘खेलो इंडिया’ की मुहिम और कोविड की हालिया परिस्थितियों में बढ़ी इम्यूनिटी यानी रोग प्रतिरोधक क्षमता की जरूरत के बीच यह प्रतियोगिता हो रही है। नैनीताल राजभवन के गोल्फ कोर्स को वह विश्व के सर्वश्रेष्ठ गोल्फ कोर्स में से एक नेमत और ऐसी खेल प्रतियोगिताओं को भगवान कृष्ण के ‘कर्मण्येवाधिकारस्ते..’ से जोड़ते हुए ध्यान एवं योग का एक उपक्रम मानते हैं। यहां चुनौती केवल खुद से होती है। खुद लक्ष्य बनाने और उन्हें पूरा करना होता है। उनका मानना है कि आम लोग, युवा, बच्चे, महिलाएं, बेटियां गोल्फ खेलें और विश्व में कीर्तिमान स्थापित करें। गत दिनों यहां ऐसी ही एक अन्य प्रतियोगिताओं में स्कूली बच्चों और बेटियों ने गोल्फ खेला। यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, नैनीताल, हरिद्वार सहित कई जिलों के डीएम सहित दो दर्जन से अधिक आईएएस-पीसीएस अधिकारियों के दायित्वों में बदलाव

गोल्फ क्लब के कैप्टन हरीश चंद्र साह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 135 आवेदन आए थे। इनमें से अति बुजुर्गों के सुपर वैटरन वर्ग में 5, वेटरन वर्ग में 22, सामान्य वर्ग में 85, महिलाओं के वर्ग में 9 व स्कूली बच्चों के वर्ग में 25 गोल्फर खेलेंगे। कार्यक्रम में राज्यपाल के सचिव रविनाथ रमन, डीएम धीराज गर्ब्याल, आईजी डॉ. नीलेश आनंद भरणे, एसएसपी पंकज भट्ट, केएमवीएन के एमडी विनीत तोमर सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। संचालन राजभवन के सूचना निदेशक नितिन उपाध्याय ने किया। यह भी पढ़ें : हनी ट्रैप: व्यक्ति को भारी पड़ा ह्वाट्सएप पर अन्जान महिला का फोन उठाना, 1.81 लाख का हुआ सैक्सटॉर्शन

डीएम धीराज गर्ब्याल की पीठ ठोकी

नैनीताल। गोल्फ टूर्नामेंट के अनावरण के मौके पर राज्यपाल ने नैनीताल जनपद के जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल की जमकर प्रशंसा की। कहा कि उन्होंने सौंदर्यीकरण के साथ ही महिलाओं के स्वयं सहायता समूह बनाने एवं उद्यानिकी के क्षेत्र में सेब के बागान तैयार करने जैसे कई बहुत अच्छे कार्य किए हैं। उल्लेखनीय है कि श्री गर्ब्याल का यहां से स्थानांतरण हरिद्वार के जिलाधिकारी के पद पर हो गया है। उनके स्थान पर अल्मोड़ा की जिलाधिकारी वंदना सिंह को नैनीताल का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। इधर श्री गर्ब्याल ने नैनीताल में चल रहे नगर को कुमाउनी लोक संस्कृति में रंगने के सौंदयीकरण कार्यों के आगे भी जारी रहने का भरोसा जताया है। राज्यपाल से राजभवन में कुमाऊं मंडलआयुक्त दीपक रावत, आईजी डॉ. नीलेश आनंद भरणे, जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने गुरुवार को शिष्टाचार भेंट की। राज्यपाल ने अधिकारियों से कुमाऊं मंडल और नैनीताल जिले की विकास योजनाओं और कानून व्यवस्था की जानकारी भी ली।

नयना देवी मंदिर व गुरुद्वारे में मत्था टेका

नैनीताल में राज्यपाल गुरमीत सिंह ने गुरुद्वारे में टेका मत्था, लोगों के लिए की सुख,समृद्धि व खुशहाली की कामनानैनीताल। उत्तराखंड के राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने गुरुवार को राज्य की प्रथम महिला गुरमीत कौर के साथ नैनीताल स्थित गुरूद्वारे में मत्था टेका और मां नयना देवी मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश वासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली के लिए कामना की। इस दौरान राज्यपाल को गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा की प्रबंध कमेटी के पदाधिकारियों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page