नवीन समाचार, टिहरी, 21 फरवरी 2024 (In a Car Accident 6 Died in New Tehri)। उत्तराखंड में एक बार फिर एक जानलेवा सड़क दुर्घटना सामने आयी है। टिहरी जनपद में यमुनोत्री हाईवे पर एक कार के यमुना नदी में गिरने से छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के शवों को बरामद कर उनका पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। सभी मृतक उत्तरकाशी जिले के रहने वाले थे।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को कुछ लोगों द्वारा अपने परिजनों को खोजने की गुहार पर पुलिस को उनके मोबाईल नंबरों की लोकेशन की तलाशने के बाद नई टिहरी के तहसील नैनबाग क्षेत्रान्तर्गत थाना कैंम्पटी अंतर्गत हुई इस दुर्घटना का पता चला। यमुना नदी में गिरी कार में उत्तरकाशी के मौताड़ गांव निवासियों में प्रताप (30) श्याम सुख, राजपाल (28) पुत्र श्याम सुख, जशीला (25) पत्नी राजपाल, बीरेंद्र (28) पुत्र प्रेम लाल, विनोद (35) पुत्र शेरिया और देवती गांव निवासी मुन्ना (38) पुत्र राम दास की मौके पर ही मौत हो गयी थी।
मोरी से देहरादून जा रही थी आल्टो कार (In a Car Accident 6 Died in New Tehri)
पुलिस के अनुसार दुर्घटना संभवतया बीती रात्रि हुई होगी, जब मोरी से देहरादून जा रही एक आल्टो कार दिल्ली-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर अगलाड़ पुल से एक किमी आगे भेडियाना के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर सीधे यमुना नदी में जा गिरी। दुर्घटना को लेकर आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि बीती देर रात को कार दुर्घटना हुई। लेकिन किसी को दुर्घटना का पता नहीं चला। परिजनों ने जब आज बताया कि उनके नंबर नहीं लग रहे हैं। तब कार की तलाश की गयी। शवों का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। (In a Car Accident 6 Died in New Tehri)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (In a Car Accident 6 Died in New Tehri)