भीमताल सुसाइड पॉइंट से खाई में गिरे दो युवक, एक मृत और घायलावस्था में मिले
नवीन समाचार, नैनीताल, 20 मार्च 2024 (2 Youths Fell into Ditch @ Bhimtal Suicide Point)। नैनीताल जनपद के भीमताल में बीती रात्रि उधमसिंह नगर जनपद के गदरपुर से आए दो युवक हल्द्वानी रोड स्थित बेहद खतरनाक सुसाइड पॉइंड के पास से संदिग्ध परिस्थितियों में बेहद तीक्ष्ण गहरी खाई में गिर गये। सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ ने उनकी खोज एवं बचाव के लिये अभियान चलाया। आखिर एक युवक को घायलावस्था में दूसरे को मृत अवस्था में खाई से बरामद किया।
एसडीआरएफ के अनुसार मंगलवार देर रात जिला पुलिस टीम को सूचना मिली कि नैनीताल जिले में भीमताल के सुसाइड पॉइंट के पास दो युवक पहाड़ी से गहरी खाई में गिर गए हैं। सूचना के बाद भीमताल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची। क्षेत्र में घना अंधेरा और विषम परिस्थितियां होने के कारण घायलों को खोजने के लिए टीम को गहन सर्च ऑपरेशन चलाना पड़ा।
पहले केवल 1 शव मिलने से परेशान रहे बचाव कर्मी (2 Youths Fell into Ditch @ Bhimtal Suicide Point)
पुलिस को खाई में दो लड़कों के गिरने की सूचना थी, लेकिन वहां से केवल गदरपुर निवासी 29 वर्षीय पंकज विश्वास का शव ही मिला। इस पर टीम ने खोजबीन का दायरा बढ़ाया तो गदरपुर के ही रहने वाले 32 वर्षीय पंकज बाला को भी घायलावस्था में खाई में तलाशकर बचा दिया गया। बताया जा रहा है कि संतुलन बिगड़ जाने से दोनों युवक खाई में गिरे। पुलिस ने दोनों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। (2 Youths Fell into Ditch @ Bhimtal Suicide Point)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (2 Youths Fell into Ditch @ Bhimtal Suicide Point)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।