हिमाकत: युवक कह रहे, हमने आग लगायी है, हमें पहाड़ को जलाकर भस्म करना है…
नवीन समाचार, देहरादून, 4 मई 2024 (Youth are saying-We burn the mountain to ashes)। उत्तराखंड में लगी और प्रकृति व पर्यावरण सहित राज्य के पर्यटन व आर्थिकी का बड़ा नुकसान पहुंचा रही जंगल की आग पर सोशल मीडिया पर आया एक खून खौलाने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक युवक अपने साथी के साथ दावा कर रहा हैं कि उन्होंने पहाड़ के जंगलों में आग लगाई है। उम्मीद है कि वन विभाग इस वीडियो की सत्यता का पता लगाकर संबंधित युवकों पर नियमानुसार कठोर से कठोर कार्रवाई करेगा। देखें वीडियो:
क्या है वीडियो में (Youth are saying-We burn the mountain to ashes)
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि जंगल पूरी तरह जल रहा है और आग तेजी से बढ़ती जा रही है। वीडियो में दो युवक नजर आ रहे हैं। वीडियो में युवक कहते सुने जा रहे हैं, ‘देखिए गाइज आग लग गई है, हमारा काम है आग लगाना, आग से खेलना। हम इसी काम के लिए आए है, पहाड़ को जलाकर भस्म करना है। अभी हम लोग आग से खेल रहे हैं। आग से खेलने वालो से टक्कर नहीं लिया जाता है बिहारी को कभी चैलेंज नहीं किया जा सकता है।’ वीडियो में वह अपने साथी को ‘शिव लाल अंकल’ कह रहा है। वन विभाग से (Youth are saying-We burn the mountain to ashes)
28 अप्रैल को खिर्सू में पकड़े गए थे पांच मजदूर (Youth are saying-We burn the mountain to ashes)
उल्लेखनीय है कि गत 28 अप्रैल को उत्तराखंड के पौड़ी जिले के खिर्सू में बिहार मूल के पांच मजदूर-मोसार आलम ,नाजेफर आलम, नुरुल, सालेम व फिरोज आलम जंगल मे आग लगाते हुए मिले थे, उन्हें वन विभाग ने वन अधिनियम कानून के तरह अपराध पंजीकृत कर जेल भेज दिया था। (Youth are saying-We burn the mountain to ashes)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Youth are saying-We burn the mountain to ashes)