उत्तराखंड उपचुनाव: एक पर तो कभी भी नहीं जीती भाजपा, दूसरी पर प्रत्याशी के भाई ने ही बागी होकर करा दिया नामांकन

नवीन समाचार, चमोली, 21 जून, 2024 (Badrinath BJP candidates brother file Nomination) । उत्तराखंड में दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव में से एक सीट-मंगलौर पर भाजपा कभी चुनाव नहीं जीती है, बल्कि दो चुनाव में तो चौथे स्थान पर रही है। ऐसे में वहां तो उसकी कमजोरी साफ नजर आती है। वहीं बद्रीनाथ सीट पर भी भाजपा के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गयी थी। यहां भाजपा प्रत्याशी के भाजपाई भाई ने निर्दलीय नामांकन करा दिया था। अलबत्ता राहत की बात उन्हें नामांकन वापस लेने के लिये मना कर दिया है।
यह भी देखें : उत्तराखंड के मंगलौर व बद्रीनाथ में हो रहे उपचुनाव के कैसे हैं राजनीतिक समीकरण
https://deepskyblue-swallow-958027.hostingersite.com/political-equations-of-manglaur-and-badrinath/
भाजपा के मंडल अध्यक्ष हैं नामांकन करने वाले वीरेंद्र (Badrinath BJP candidates brother file Nomination)
विदित हो कि भाजपा ने इस बार मंगलौर और बद्रीनाथ में हो रहे उपचुनाव में दोनों जगह कांग्रेस से आये पूर्व विधायकों को टिकट दिया है। इधर बद्रीनाथ से भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी के चचेरे भाई और भाजपा के मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र पाल सिंह भंडारी ने न केवल निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया था, बल्कि अपना नामांकन भी करा दिया है। इससे भाजपा मनोवैज्ञानिक तौर पर भी असहज हो गई थी। हालांकि उन्हें भाजपा ने मना लिया है और अब उन्होंने नामांकन वापस लेने की स्वीकारोक्ति कर दी है।
शुक्रवार 21 जून को वीरेंद्र भंडारी ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट साथ अपनी फोटो पोस्ट की और अपना बयान जारी करते हुए कहा है कि वह निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन कर चुके हैं। लेकिन उनके राजनीतिक गुरु और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने उनकी पीड़ा सुनी। इसके बाद उनकी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी मुलाकात कराई गई है। इसके बाद वह पूरी जिम्मेदारी के साथ बद्रीनाथ उपचुनाव में भाजपा को जिताने का काम करेंगे। (Badrinath BJP candidates brother file Nomination)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Badrinath BJP candidates brother file Nomination, Badrinath, By-Election, BJP, BJP candidate, Rebel, filed Nomination, Uttarakhand By Election)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।