खनन व्यवसायी को सगे भतीजे ने मारी गोली…

नवीन समाचार, टनकपुर, 10 जुलाई 2024 (Tanakpur-Mining Businessman shot by his Nephew)। टनकपुर कोतवाली से लगे ग्राम नायकगोठ में सोमवार की देर रात पालतू कुत्ते को लेकर कहासुनी में एक खनन व्यवसायी को उसके भतीजे ने ही देशी तमंचे से एक गोली मार दी और दूसरी गोली हवा में झोंक कर मौके से फरार हो गया। इस घटना में खनन व्यवसायी गंभीर रूप से घायल हो गये। उसे तत्काल उपचार के लिए टनकपुर के उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें उनकी गंभीर अवस्था को देखते हुए उच्च केंद्र के लिये संदर्भित कर दिया गया। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी का माहौल बना हुआ है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात करीब 11 बजे नायकगोठ गांव निवासी 39 वर्षीय दीपक सिंह उर्फ विट्ठल पुत्र जोत सिंह को उनके घर में ही उनके सगे भतीजे ने गोली मार दी। चाचा को गोली लगने के बाद उसने एक और गोली हवा में चलायी और मौके से फरार हो गया। गोली लगते ही दीपक सिंह जमीन पर गिर पड़े।
रात में गोलीबारी की आवाज सुनकर परिजनों और ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। उन्होंने बाहर निकलकर देखा तो दीपक सिंह अपने बरामदे में लहूलुहान पड़े हुए थे। वे उन्हें टनकपुर के उप जिला चिकित्सालय ले गये। उनका उपचार करने वाले चिकित्सक डॉ। शुक्ला ने बताया कि एक गोली पेट में लगी है।
पालतू कुत्ते को लेकर हुआ था विवाद, नशे का आदी है भतीजा (Tanakpur-Mining Businessman shot by his Nephew)
बताया जा रहा है कि भतीजा नशे का आदी था और घर में आए दिन विवाद खड़ा करता रहता था। घटना से कुछ समय पूर्व पालतू कुत्ते को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई थी। कुछ देर बाद ही भतीजे ने देसी तमंचे से चाचा पर फायर झोंक दिया। घटना की सूचना के बाद कोतवाल योगेश उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घटना की पूरी जानकारी ली।
कोतवाल उपाध्याय ने पुष्टि की कि गोली तमंचे से चलाई गई है। तमंचा कितने बोर का था इसकी जानकारी नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि फिलहाल इस संबंध में किसी की ओर से कोतवाली में औपचारिक शिकायत नहीं आई है। शिकायत आने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। (Tanakpur-Mining Businessman shot by his Nephew)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..।(Tanakpur-Mining Businessman shot by his Nephew, Tanakpur, Khanan, Goli, Golibari, Mining Businessman, Shot, Khanan Vyavsayi, Nephew, Apnon se apradh)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।