‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

 

दीपावली के शुभकामना संदेशों के लिए विशेष योजना : यहां आपके विज्ञापन को होर्डिंग की तरह कोई फाड़ेगा नहीं : हर 10 विज्ञापनों पर लकी ड्रॉ से 1 विज्ञापन मुफ़्त योजना भी लागू*। यहां प्रतिदिन आपका विज्ञापन लगभग एक लाख बार लोगों को दिखाई देगा, और इस विश्वसनीय माध्यम पर आपको गंभीरता से भी लिया जाएगा । विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें। हमें सहयोग करने के लिए यहाँ क्लिक करें। 

November 8, 2024

शातिर दंपति ने लगाया हल्द्वानी के स्वर्णकार को 2.35 लाख का चूना

0
Shatir Pati Patni

-स्वर्णकार ने बकायदा दंपति की शादी की वर्षगांठ का आयोजन किया और दंपति 2.35 लाख रुपये का फर्जी ऑनलाइन भुगतान कर में हीरे की अंगूठी और 20 ग्राम का सोने का सिक्का ले गये (A Cunning Couple duped a Goldsmith of 2-5 Lakhs)
नवीन समाचार, नैनीताल, 27 जून, 2024। हल्द्वानी के एक प्रतिष्ठित स्वर्णकार को एक दंपति अपनी शादी की वर्षगांठ पर उपहार में हीरे की अंगूठी और 20 ग्राम का सोने का सिक्का लेकर फर्जी भुगतान के नाम पर 2 लाख 35 हजार रुपये का चूना लगा गये।

(A Cunning Couple duped a Goldsmith of 2-5 Lakhs) Haldwani,Uttrakhand. Here we come with @kisnadiamondjewellery an Exclusive  Flagship Store.💎 21st store in India and more to come ! ... | Instagramहुआ यह कि हल्द्वानी के नैनीताल रोड स्थित किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी प्रतिष्ठान में बुधवार दोपहर करीब 3 बजे एक महिला और एक पुरुष पहुंचे। उन्होंने खुद को पति-पत्नी बताया और अपनी शादी की सालगिरह की खुशी में हीरे की अंगूठी और 20 ग्राम का सोने का सिक्का खरीदा। दंपति की शादी की वर्षगांठ की खुशी का अवसर देखते हुए प्रतिष्ठान की ओर से प्रतिष्ठान में अपनी ओर से केक भी कटवाया गया और दंपति को ₹2,35,000 मूल्य की हीरे की अंगूठी और 20 ग्राम का सोने का सिक्का दिया गया।

दंपति ने इसके भुगतान के लिये ₹2,35,000 का आईसीआईसीआई बैंक का स्क्रीनशॉट प्रतिष्ठान को उपलब्ध कराया। लेकिन भुगतान प्रतिष्ठान के बैंक खाते में नहीं आया। पूछने पर दंपति ने कहा कि आ जाएगा। लेकिन आज गुरुवार तक भी भुगतान न आने पर प्रतिष्ठान को धोखाधड़ी का अहसास हुआ। इसकी शिकायत उन्होंने भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी में दर्ज करायी। पुलिस ने जब दंपति की लोकेशन पता की तो फरीदाबाद में बताई जा रही है। उनके फोन पर बात नहीं हो रही है जबकि व्हाट्सएप पर कॉल चल रही है।

ऐसी धोखाधड़ी से बचने के लिये अपील (A Cunning Couple duped a Goldsmith of 2-5 Lakhs)

इस मामले में ग्रीन सिटी सर्राफा एंड स्वर्णकार एसोसिएशन हल्द्वानी के अध्यक्ष घनश्याम रस्तोगी ने अपनी यूनियन के अलावा समस्त ज्वेलर्स को सचेत किया है कि इस प्रकार के फ्रॉड से बचने के लिए कभी भी स्कैन पर भरोसा ना करें और जब तक उनके अकाउंट में पेमेंट नहीं आ जाता है तब तक किसी को भी कोई भी आभूषण ना दें। उन्होंने कहा कि यदि कभी कोई संदिग्ध आता है तो उसकी सूचना तुरंत उन्हें 9837313072 नंबर पर दें। इसके अलावा संबंधित थाना क्षेत्र में भी तुरंत अवगत करायें ताकि इस प्रकार की घटना से बचा जा सके। (A Cunning Couple duped a Goldsmith of 2-5 Lakhs)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (A Cunning Couple duped a Goldsmith of 2-5 Lakhs, Haldwani, Fraud, Jeweler, Cunning Couple, duped, Goldsmith, Vicious Couple, Swarnkar, Sarraf, Couple)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page