‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

November 21, 2024

आचार संहिता के बीच मतगणना से ठीक पहले बड़ी कार्रवाई: एडीएम को शिकायत पर हटाया, निकाले जा रहे निहितार्थ भी…

0
Suchana na dene par Jurmama, Karrwai,

नवीन समाचार, देहरादून, 2 जून, 2024 (Action-ADM Dehradun removed amid Code of Conduct)। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में अपर जिलाधिकारी की जिम्मेदारी संभाल रहे रामजी शरण शर्मा को आचार संहिता के बीच निर्वाचन आयोग के निर्देशों पर मतगणना से ठीक पहले उनकी जिम्मेदारी से हटा दिया गया है। बताया गया है कि रामजी शरण शर्मा पर काम में लापरवाही बरतने की शिकायतें निर्वाचन में की गई थी।

(Action-ADM Dehradun removed amid Code of Conduct) रामजी शरण शर्मा ने संभाला एडीएम का पद - गढ़ निनाद Garhninadइसी शिकायत के आधार पर उन्हें चुनावी प्रक्रिया के बीच तुरंत हटाए जाने के निर्देश जारी हुए हैं। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के बाद देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका ने उन्हें उनके पद से कार्य मुक्त करने के आदेश जारी दिया, इसके बाद फौरन उन्हें कार्य मुक्त भी कर दिया गया है।

मिली थी निर्वाचन ड्यूटी में ठीक से काम नहीं करने की शिकायत (Action-ADM Dehradun removed amid Code of Conduct)

प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका को बतौर मुख्य निर्वाचन अधिकारी अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा द्वारा निर्वाचन ड्यूटी में ठीक से काम नहीं करने की शिकायत मिली थी। इस शिकायत को मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग को भेजा था। इसके बाद भारत निर्वाचन आयोग ने रामजी शरण शर्मा को उनके पद से हटाने के निर्देश दिए। बताया जा रहा है निर्वाचन आयोग ने न केवल अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा को उनके पद से हटाने बल्कि उन पर विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश भी दिये हैं।

अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा को इस तरह चुनाव प्रक्रिया के बीच हटाए जाने की चर्चा नौकरशाही में चर्चा का विषय बन गयी हैं। हर कोई इस तरह अचानक एक उच्चाधिकारी को हटाए जाने से हैरान है। हालांकि जिस तरह निर्वाचन आयोग द्वारा अधिकारी की शिकायत के बाद कार्रवाई की बात सामने आई है उससे चुनाव ड्यूटी में लापरवाही नहीं करने का एक सीधा संदेश भी अधिकारियों को गया है, वहीं इसके निहितार्थ भी निकाले जा रहे हैं। (Action-ADM Dehradun removed amid Code of Conduct)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Action-ADM Dehradun removed amid Code of Conduct, Action, Karrwai, Dehradun, ADM Dehradun, Ramji Sharan Sharma, Code of Conduct, Complaint, implications, )

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page