December 14, 2025

फिर ज्योलीकोट में पिकनिक पर आये बैंक कर्मी की नहाते समय नलेना गधेरे में डूबने से मृत्यु, पुलिस व एसडीआरएफ ने बरामद किया शव

(18-Year Girl Hurt in Love Affair-Jumped in River)
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, नैनीताल, 7 जून 2025 (Bank Employee Drowned in Jyoalikot-Nalena Nala) उत्तराखंड के नैनीताल जनपद स्थित ज्योलीकोट क्षेत्र में आज अपराह्न एक युवक की पिकनिक के दौरान नहाते समय नलेना गधेरे में डूबने से मृत्यु हो गयी। युवक की पहचान हल्द्वानी के गैस गोदाम रोड निवासी 28 वर्षीय बैंक कर्मचारी हिमांशु पंत पुत्र भगवती प्रसाद पंत के रूप में हुई है, जो अपने मित्रों के साथ पिकनिक मनाने यहाँ  आया था।

एक घंटे तक चला खोज एवं बचाव अभियान

25d30309457bbb4f088ae4448cf36193 1228209169पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार हिमांशु अपने तीन मित्रों के साथ शाम लगभग 5 बजे नलेना गधेरे में नहाने उतरे थे। इस दौरान गहरा पानी होने व चट्टानों पर फिसलन के कारण हिमांशु का संतुलन बिगड़ गया और वह पानी में डूब गया। साथ मौजूद मित्रों-शिवम बिष्ट पुत्र भगवत बिष्ट निवासी निशांत विहार मुखानी, राम सिंह रावत पुत्र जोत सिंह रावत निवासी लामाचौड़ व रोहित चंद्र पुत्र ओम प्रकाश निवासी ग्राम बेलुवाखान ज्योलीकोट ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके।

यह भी पढ़ें :  👉🕌 भवाली की विवादित मस्जिद भूमि पर बड़ा खुलासा: लीज नवीनीकरण नहीं, 43 नाली से अधिक सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे की पुष्टि

सूचना मिलने पर ज्योलीकोट चौकी प्रभारी श्याम सिंह बोरा के नेतृत्व में पुलिस बल तथा राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम मौके पर पहुंची। लगभग एक घंटे चले खोज एवं बचाव अभियान के बाद हिमांशु का शव पत्थरों के बीच से बरामद किया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी के चिकित्सालय भेजा।

चौकी प्रभारी के अनुसार हिमांशु कूर्मांचल नगर सहकारी बैंक की हल्द्वानी शाखा में कार्यरत थे। घटना की सूचना उनके परिजनों को दे दी गई है। क्षेत्र के अन्य थाना क्षेत्रों को भी सूचित कर जांच की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। 

स्थानीय लोग बोले- सुरक्षा उपाय हों अनिवार्य (Bank Employee Drowned in Jyoalikot-Nalena Nala)

इस दुःखद घटना के बाद स्थानीय लोग व पुलिस क्षेत्र में कोसी नदी, गधेरों व अन्य जल स्रोतों के किनारे चेतावनी बोर्ड लगाने तथा सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने की आवश्यकता महसूस कर रहे हैं ताकि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। यह क्षेत्र पिकनिक के लिए लोकप्रिय है, लेकिन गर्मी में जल में स्नान करने वाले पर्यटकों के लिए यह जानलेवा भी हो सकता है। (Bank Employee Drowned in Jyoalikot-Nalena Nala)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Bank Employee Drowned in Jyoalikot-Nalena Nala, Nainital News, Jyolikot News, Doobkar Maut, Doobne se Maut, Uttarakhand News, Haldwani Bank Employee Death, Nainital Picnic Spot Death, Nainital Youth Drowns, SDRF Rescue Uttarakhand, Haldwani Youth Drowns, Jolikot Accident, Uttarakhand Tragedy, Youth Dies In Waterfall, Uttarakhand Picnic Spot News, Kosi River Safety, Nainital Police News, SDRF Operation Nainital, Water Safety Awareness, Uttarakhand Monsoon Dangers, Bank employee who came for a picnic in Jyoalikot died by drowning in Nalena ghat while taking bath, police and SDRF recovered the body,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :