‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

November 21, 2024

कुमाऊं विवि के भाष्कर व प्राप्ति ने प्राप्त की बड़ी उपलब्धि

Uplabdhi Safalta Samman

नवीन समाचार, नैनीताल, 27 अगस्त 2024 (Bhaskar-Prapti of Kumaon Univ achieved Success)। कुमाऊं विश्वविद्यालय के दो पूर्व व वर्तमान शोध विद्यार्थियों के नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज हुई है। विवि के पूर्व शोध छात्र डॉ. भाष्कर बोहरा का चयन देश के सबसे बड़े, इस वर्ष की एनआईआरएफ रैंकिग में देश के सर्वश्रेष्ठ शोध संस्थान माने गये प्रतिष्ठित संस्थान आईआईएस यानी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बैंगलोर में पोस्ट डॉक्टरल रिसर्च एसोसिएट के पद के लिए हुआ है। वहीं के वाणिज्य विभाग की शोध छात्रा प्राप्ति गुप्ता ने देश की प्रतिष्ठित कम्पनी सेक्रेटरी की परीक्षा उच्च श्रेणी में उत्तीर्ण कर बड़ी उपलब्धि प्राप्त की है।

(Bhaskar-Prapti of Kumaon Univ achieved Success)
डॉ. भाष्कर बोहरा व प्राप्ति गुप्ता।

ऐसे प्राप्त की सफलता (Bhaskar-Prapti of Kumaon Univ achieved Success)

उल्लेखनीय है कि डॉ. बोहरा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर और राजकीय इंटर कॉलेज बेतालघाट से प्राप्त की और कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर से प्रो. नंद गोपाल साहू के निर्देशन में नैनो साइंस एवं नैनो टेक्नोलॉजी सेंटर के रसायन विज्ञान विभाग से पीएचडी की उपाधि प्राप्त की।

डॉ. बोहरा ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपनी माता स्वर्गीय कमला देवी, पिता जगत सिंह बोहरा और अपने समस्त गुरूजनों तथा भाई-बहनों को दिया है। इससे पूर्व डॉ. बोहरा का चयन विदेश में प्राग चेक रिपब्लिक और स्लोवाकिया के दो प्रतिष्ठित संस्थानों में भी पोस्ट डॉक्टरल पद के लिए हुआ था, लेकिन पारिवारिक स्थितियों के कारण वह यह दायित्व ग्रहण नहीं कर सके थे।

वहीं प्राप्ति गुप्ता की बात करें तो वह मूल रूप से कुरुक्षेत्र हरियाणा की रहने वाली हैं और कुविवि के डीएसबी परिसर नैनीताल के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. विजय कुमार के निर्देशन में शोध कार्य कर रही हैं।

उनकी इस उपलब्धि पर विभागाध्यक्ष प्रो. अतुल जोशी सहित विभाग के डॉ. आरती पंत, डॉ. ममता जोशी, डॉ. निधि वर्मा, डॉ. हिमानी जलाल, डॉ. जीवन उपाध्याय, डॉ. विनोद जोशी, डॉ. अंकिता आर्या, डॉ. तेज प्रकाश, डॉ. पूजा जोशी, डॉ. रितिशा शर्मा, डॉ. गौतम रावत, प्रीति, सुबिया नाज, पंकज भट्ट, श्री चंदन सिंह जलाल, घनश्याम पालीवाल और बिशन आदि ने उन्हें बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। (Bhaskar-Prapti of Kumaon Univ achieved Success)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Bhaskar-Prapti of Kumaon Univ achieved Success, Kumaon University News, Nainital News, Dr. Bhaskar Bohra, Nano Schience Center, Prapti Gupta, Research Student, IIS, Indian Institute of Science Bengluru, Company Secretary, DSB Campus Nainital,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page