‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 26, 2024

हल्द्वानी की चर्चित नेत्री भावना पांडे ने हरिद्वार में कर दिया ‘खेला’, टिकट मिलने के बाद अचानक भाजपा प्रत्याशी से मुलाकात कर एक दिन में ही छोड़ दी बसपा

0
Bhavna Pandey

-करने पड़े नये प्रत्याशी घोषित, यूपी के पूर्व विधायक को मिला टिकट, प्रदेश प्रभारी पर गिरी गाज
नवीन समाचार, हरिद्वार, 26 मार्च 2024 (Bhavna Pandey Left BSP after Ticket-May join BJP)। हल्द्वानी की चर्चित नेत्री भावना पांडे ने लोक सभा चुनाव के दौरान हरिद्वार में ‘राजनीतिक खेला’ कर दिया है। टिकट मिलने के बावजूद एक दिन में ही ने अचानक भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात करने के बाद बसपा छोड़ दी। इसके बाद सकते में आयी बसपा प्रमुख मायावती को हरिद्वार से नया प्रत्याशी घोषित करना पड़ा।

(Bhavna Pandey Left BSP after Ticket-May join BJP) चार दिन पहले भावना पांडे ने ज्वाइन की थी बसपा, होली पर त्रिवेंद्र से मिलीं,  आज पार्टी छोड़ दी - Bhavna Pandeyअब भावना की जगह यूपी के मीरापुर विधानसभा से पूर्व विधायक जमील अहमद कासमी को हरिद्वार से टिकट दिया गया है। इसके साथ ही बसपा के प्रदेश प्रभारी नरेश गौतम पर इस पूरे घटनाक्रम की गाज गिरी है। उन्हें पद से हटा दिया गया है। सूत्रों के अनुसार भावना अब भाजपा में शामिल हो सकती हैं।

उल्लेखनीय है कि पिछले विधानसभा चुनाव से भावना पांडे चुनाव लड़ने के लिए ताल ठोकती दिखाई दे रही थी, लेकिन ऐन मौके पर चुनाव से अपने हाथ पीछे खींच लेती हैं। ऐसा ही कुछ लोकसभा चुनाव में देखने को मिला है। इस बार भी भावना पांडे हरिद्वार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही थी।

इसी बीच बसपा से टिकट मिलने की संभावना को देखते हुए भावना पांडे प्रदेश प्रभारी नरेश गौतम की मौजूदगी में बसपा में शामिल हो गई। इसके बाद बसपा ने हरिद्वार लोकसभा सीट से भावना को टिकट भी दे दिया। टिकट मिलने के बाद भावना जीत का दम भरने लगी, लेकिन अचानक होली के दिन हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात के बाद भावना ने बसपा से इस्तीफा दे दिया।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रदेश प्रभारी नरेश गौतम को हटाया (Bhavna Pandey Left BSP after Ticket-May join BJP)

भावना पांडे के इस ‘राजनीतिक खेला’ से नाराज बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रदेश प्रभारी नरेश गौतम को हटा दिया है। हालांकि बसपा के दो प्रभारी शम्सुद्दीन राईन और सुरेश आर्य ही लोकसभा चुनाव की जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे। मायावती नरेश गौतम से इसलिये नाराज हैं कि उन्हें भावना पार्टी का इरादा क्यों पता नहीं था।

बसपा ने घोषित किये पांचों सीटों पर प्रत्याशी (Bhavna Pandey Left BSP after Ticket-May join BJP)

बसपा की ओर से मंगलवार को जारी सूची के अनुसार टिहरी सीट से नीम चंद्र छुरियाल, गढ़वाल सीट से धीर सिंह बिष्ट, हरिद्वार सीट से जमील अहमद कासमी, अल्मोड़ा-पिथौरागढ से नारायण राम और नैनीताल से अख्तर अली माहीगिर को प्रत्याशी घोषित किया है। बताया गया है कि बसपा के नैनीताल, अल्मोड़ा व हरिद्वार के प्रत्याशी कल यानी नामांकन के आखिरी दिन 27 मार्च को नामांकन करेंगे। विदित हो कि बसपा के टिहरी और गढ़वाल से घोषित प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। (Bhavna Pandey Left BSP after Ticket-May join BJP)

हरिद्वार-नैनीताल में कांग्रेस की बढ़ सकती है मुश्किलें (Bhavna Pandey Left BSP after Ticket-May join BJP)

बसपा की ओर से अल्पसंख्यक मतदाताओं की बड़ी व निर्णायक मौजूदगी वाली हरिद्वार व नैनीताल लोकसभा सीट पर मुस्लिम प्रत्याशी उतारे हैं। ऐसे में इन वोटों के बसपा के पाले में जाने की आशंका से कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। यदि ऐसा होता है तो इसका लाभ भाजपा को मिलेगा। गौरतलब है कि हरिद्वार लोकसभा सीट पर मुस्लिम मतदाताओं की संख्या करीब 4 लाख के आसपास है। कुछ ऐसी ही स्थिति नैनीताल सीट पर भी है। (Bhavna Pandey Left BSP after Ticket-May join BJP)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Bhavna Pandey Left BSP after Ticket-May join BJP)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page