‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

November 21, 2024

बड़े शाकाहारी रेस्टोरेंट में वरिष्ठ अधिकारी को परोसे गये पनीर में निकल आयी हड्डी, रेस्टोरेंट सील

0
Chicken-Beer sharab party Chori

नवीन समाचार, गजरौला, 3 जून, 2024 (Bone in Veg served to Officer-Restaurant Sealed)। क्षेत्र के एक बड़े शाकाहारी रेस्टोरेंट में भोजन करने आये उत्तराखंड के पीसीएस अधिकारी द्वारा मंगाई गयी पनीर की शाकाहारी सब्जी में हड्डी निकल आयी। इसके बाद हुई प्रशासनिक कार्रवाई में रेस्टोरेंट को सील कर दिया गया है। सील किया गया रेस्टोरेंट पूर्व सांसद का बताया गया है।

(Bone in Veg served to Officer-Restaurant Sealed) PCS अफसर ने मंगाया कढ़ाई पनीर, ग्रेवी में अचानक निकल आई चिकन की हड्डी...पूर्व  सांसद का होटल सील - amroha pcs officer ordered kadhai paneer suddenly  chicken bone came-mobileप्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी श्रीष कुमार की लोक सभा चुनाव की मतगणना में उड़ीसा राज्य में पर्यवेक्षक के रूप में जिम्मेदारी मिली है। इस जिम्मेदारी के निर्वहन के लिये जाते हुए उन्होंने दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे क्षेत्र के एक बड़े नामचीन हवेली रेस्टोरेंट में खाना खाने गये थे। उन्होंने वहां खाने के लिए कढ़ाई पनीर मंगवाया था तो उसमें हड्डी निकल आयी। उन्होंने तुरंत इसकी शिकायत जिला प्रशासन से की। इस पर मंडी धनौरा के एसडीएम व खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम मौके पर पहुंची और खाने का नमूना लेकर रेस्टोरेंट को सील कर दिया।

ये कढ़ाई पनीर है...? खाना खाते ही बौखला उठे PCS अफसर, SDM, पुलिस टीम तुरंत  पहुंचे होटल, मच गया हड़कंप - News18 हिंदीबताया गया कि सील किया गया रेस्टोरेंट पूर्व सांसद हरीश नागपाल का है और इसका संचालन लीज पर हसनपुर निवासी पंकज भारद्वाज व उनके तीन अन्य साझेदार कर रहे हैं। श्री कुमार ने बताया कि वह शाकाहारी हैं और इस रेस्टोरेंट के शाकाहारी होने का दावा इसके संचालकों के द्वारा किया गया था। इस कारण वह यहां खाने के लिये रुके। यहां उन्होंने शाकाहारी खाने में पनीर की सब्जी मंगाई थी तो उसमें हड्डी निकल आयी।

कर्मचारियों के लिये मांसाहारी भोजन बनने की बात कही गयी (Bone in Veg served to Officer-Restaurant Sealed)

पूछने पर होटल के लोगों ने बताया कि रात में कर्मचारियों के लिए मांसाहारी भोजन बना था और गलती से शायद उसमें से हड्डी पनीर की सब्जी में आ गई। उनसे सवाल किया कि रात को कोई खा कर जूठा कढ़ाई पनीर में डालता है क्या? इस पर वह माफी मांगने लगे। इसके बाद उन्होंने जिला प्रशासन व खाद्य विभाग से शिकायत की। शिकायत के बाद रेस्टोरेंट को सील कर दिया गया है। (Bone in Veg served to Officer-Restaurant Sealed)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Bone in Veg served to Officer-Restaurant Sealed, Action, Karrwai, Bone Found in Vegetable, Senior Officer, Restaurant Sealed, Gajraula, UP, Haveli Restaurant,)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page