30 यात्रियों से भरी बस के ब्रेक हुए फेल, चालक ने पोल से टकराकर बचा ली जान, कैंची धाम से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार तीन बार हाईवे पर पलटी

नवीन समाचार, नैनीताल, 26 मार्च 2025 (Brakes of Bus Failed-Car of Devotees Overturned)। पिथौरागढ़ से हल्द्वानी आ रही केमू यानी कुमाऊं मोटर ऑनर्स लिमिटेड की एक यात्री बस के बुधवार को ब्रेक फेल हो गये। इस दौरान बस में चालक और परिचालक सहित करीब 30 यात्री सवार थे। बस चालक ने बस को नियंत्रित करने के लिए जियो नेटवर्क के पोल से टकराकर रोकने की कोशिश की, जिसके बाद बस सड़क पर ही पलट गई। इससे बस में सवार कुछ सवारियों को मामूली चोटें आईं और सभी सुरक्षित बच गये।

प्राप्त जानकारी के अनुसार केमू की बस संख्या यूके04पीए-2641 बुधवार को पिथौरागढ़ से हल्द्वानी की ओर आ रही थी। इस दौरान वीरभट्टी पुल के पास बस के ब्रेक फेल हो गये। इस पर चालक ने बस को जियो नेटवर्क के पोल से टकराकर रोकने की कोशिश की, जिसके बाद बस सड़क पर ही पलट गई।
घायलों को केएमवीएन की दूसरी बस से हल्द्वानी भेजा गया। घटना की सूचना मिलते ही ज्योलीकोट चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात व्यवस्था बहाल करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि यदि बस चालक बस को पोल ने न टकराता तो दुर्घटना जानलेवा हो सकती थी।
कैंची धाम से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार तीन बार हाईवे पर पलटी, पांच लोग घायल (Brakes of Bus Failed-Car of Devotees Overturned)
हल्द्वानी। कैंची धाम से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार बरेली रोड पर दुर्घटना का शिकार हो गई। कार अचानक डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिससे उसमें सवार पांच लोग घायल हो गए। हादसे के बाद कार तीन बार हाईवे पर पलटी।
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटना मोटाहल्दू के पास नेशनल हाईवे पर हुई, जब कार अनियंत्रित होकर पलट गई। माना जा रहा है कि चालक को झपकी आ गई थी, जिससे कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे के बाद किसी तरह कार का दरवाजा तोड़कर घायलों को बाहर निकाला गया और उन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय भेजा गया। घायलों में हापुड़ निवासी हर्ष शर्मा, सरवन शर्मा, हिमांशु शर्मा, दिव्यांशु शर्मा और सचिन आत्रो शामिल हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Brakes of Bus Failed-Car of Devotees Overturned)
(Brakes of Bus Failed-Car of Devotees Overturned, Nainital News, Haldwani News, Kainchi News, Accident, Road Accident, Devotees Car Accident, Driver Saved Life of Passangers, The brakes of a bus full of 30 passengers failed, the driver saved his life by hitting a pole, the car of the devotees returning after visiting Kainchi Dham overturned three times on the highway,)