December 26, 2025

नैनीताल में काम पर जा रहे तीन दिहाड़ी मजदूरों को पुलिसकर्मी की कार ने टक्कर मारी और हुआ फरार, जांच और तलाश तेज

0
Accident Durghatna Hadsa
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, नैनीताल, 25 दिसंबर 2025 (3 Laborers hit by Policemans Car)। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद मुख्यालय में गुरुवार सुबह एक गंभीर सड़क दुर्घटना सामने आई, जिसमें काम पर जा रहे तीन दिहाड़ी मजदूर तेज रफ्तार कार की टक्कर से घायल हो गए। घटना तल्लीताल क्षेत्र के फांसी गधेरे के पास हुई, जहां स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल चिकित्सालय पहुंचाया गया। यह मामला इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि वाहन चालक के पुलिसकर्मी होने की जानकारी सामने आ रही है और दुर्घटना के बाद चालक का फरार होना सार्वजनिक विश्वास और कानून-व्यवस्था से जुड़ा सवाल खड़ा करता है।

तल्लीताल फांसी गधेरा दुर्घटना का पूरा घटनाक्रम

Nainital road accidentपुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार तल्लीताल के हरी नगर क्षेत्र के निवासी 50 वर्षीय पप्पू कुमार, मोहन राम आर्य और बिहारी लाल आर्य गुरुवार सुबह दिहाड़ी मजदूरी के लिए राजभवन मार्ग स्थित आर्मी गेस्ट हाउस की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस लाइन के समीप फांसी गधेरे में एक कार ने तीनों को टक्कर मार दी, जिससे वे दूर जा गिरे। आसपास मौजूद लोगों और पुलिस लाइन के कर्मियों ने तुरंत घायलों को वाहन से बाहर निकाला और बीडी पांडे चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है। चिकित्सकों के अनुसार एक घायल की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

वाहन चालक को लेकर क्या सामने आया

(3 Laborers hit by Policemans Car)घटना के बाद कार चालक और उसका साथी मौके से फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वाहन संभवतः पुलिस लाइन की ओर से आ रहा था और कार चला रहा व्यक्ति पुलिसकर्मी हो सकता है। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी रविकांत सेमवाल ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के आधार पर वाहन एक पुलिसकर्मी द्वारा चलाए जाने की आशंका है। वाहन को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और चालक व उसके साथी की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

विंटर कार्निवाल और सुरक्षा व्यवस्था के बीच घटना

उल्लेखनीय है कि इन दिनों नैनीताल में विंटर कार्निवाल चल रहा है और मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात है। ऐसे समय में हुई यह दुर्घटना प्रशासनिक सतर्कता और यातायात नियंत्रण पर सवाल उठाती है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि भीड़ और अतिरिक्त वाहनों के दबाव के बीच तेज गति से वाहन चलाना आम लोगों के लिए खतरा बनता जा रहा है। क्या आयोजनों के दौरान यातायात प्रबंधन और निगरानी को और सख्त करने की आवश्यकता है। यह प्रश्न अब चर्चा में है।

आगे की कार्रवाई और कानूनी प्रक्रिया

पुलिस के अनुसार मामले में जांच तेज कर दी गई है और फरार चालक की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं। घायलों के परिजनों से शिकायत प्राप्त होने के बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि यदि चालक पुलिसकर्मी पाया जाता है तो उसके विरुद्ध नियमों के अनुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी। यह मामला सड़क सुरक्षा, जवाबदेही और समान कानून के सिद्धांत से भी जुड़ा हुआ है, जिसका प्रभाव समाज के विश्वास पर पड़ता है।

पाठकों से आग्रह है कि इस समाचार से संबंधित अपनी राय और विचार नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में अवश्य साझा करें।

नैनीताल जनपद में हाल के दिनों में हुई अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़ी पूरी रिपोर्ट यहाँ क्लिक करके पढ़ी जा सकती है। इसी तरह पिथौरागढ़ के समाचारों के लिए यहाँ👉, अल्मोड़ा के समाचारों के लिए यहाँ👉, बागेश्वर के समाचारों के लिए यहाँ👉, चंपावत के समाचारों के लिए यहाँ👉, ऊधमसिंह नगर  के समाचारों के लिए यहाँ👉, देहरादून के समाचारों के लिए यहाँ👉, उत्तरकाशी के समाचारों के लिए यहाँ👉, पौड़ी के समाचारों के लिए यहाँ👉, टिहरी जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चमोली के समाचारों के लिए यहाँ👉, रुद्रप्रयाग के समाचारों के लिए यहाँ👉, हरिद्वार के समाचारों के लिए यहाँ👉और उत्तराखंड से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिये यहां👉 क्लिक करें।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

Tags (3 Laborers hit by Policemans Car) :

3 Laborers hit by Policemans Car, Nainital Road Accident Today, Three Labourers Injured Nainital, Police Vehicle Accident Uttarakhand, TalliTal Phansi Gadhera Accident, Nainital Police Investigation Case, Road Safety Issues In Hill Towns, Winter Carnival Traffic Management Nainital, Police Accountability In Road Accidents, Uttarakhand Local Crime News, B D Pandey Hospital Injury Case, Nainital Accident Police Driver, Hill Road Traffic Safety Uttarakhand, Nainital Daily Wage Workers Accident, Vehicle Hit And Run Case Uttarakhand, Nainital Law And Order Update, #UttarakhandNews #NainitalNews #RoadSafety #PoliceAccountability #HindiNews

 

 

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :