दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव नरेश कुमार के विरुद्ध न्यायालय के आदेश पर उत्तराखंड में मुकदमा दर्ज
-आरोपितों पर उनके कथित भ्रष्टाचार से जुड़े सबूतों वाली फाइल, रिकॉर्ड, दस्तावेज तथा पेन ड्राइव लूटने का है आरोप
नवीन समाचार, अल्मोड़ा, 12 अप्रैल 2024 (Case Filled against Delhi governments CS in UK)। लगातार विवादों में चल रहे दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव नरेश कुमार और उनके अधीनस्थ अधिकारी वाईवीवीजे राजशेखर के विरुद्ध अल्मोड़ा जनपद में न्यायालय के आदेश पर अभियोग दर्ज किया गया है। आरोपितों पर उनके कथित भ्रष्टाचार से जुड़े सबूतों वाली फाइल, रिकॉर्ड, दस्तावेज तथा पेन ड्राइव लूटने का है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा के सीजेएम यानी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर दोनों अधिकारियों के विरुद्ध गोविंदपुर में राजस्व पुलिस उपनिरीक्षक द्वारा भारतीय दंड विधान संहिता की धारा 392, 447, 120 बी, 504 और 506 तथा अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है।
मामले के अनुसार जनपद की सीजेएम न्यायालय में बीती दो मार्च को प्लीजेंट वैली फाउंडेशन नाम के एक गैर सरकारी संगठन शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप लगाया था कि आरोपितों ने 14 फरवरी को डाडाकाडा गांव में उसके द्वारा संचालित विद्यालय में चार व्यक्ति भेजे, जिन्होंने प्लीजेंट वैली फाउंडेशन के संयुक्त सचिव के कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ की तथा अधिकारियों के कथित भ्रष्टाचार से जुड़े सबूतों वाली फाइल, रिकॉर्ड, दस्तावेज तथा पेन ड्राइव लूट कर ले गए।
शिकायत में कहा गया है कि कार्यालय में घुसने वाले लोगों ने कथित तौर पर धमकी दी कि यदि एनजीओ द्वारा उन अधिकारियों के विरुद्ध सतर्कता विभाग तथा अन्य कार्यालयों में दी गई शिकायतें तत्काल वापस नहीं लीं तो संगठन के अधिकारियों को झूठे मामलों में फंसा दिया जाएगा। यह भी आरोप लगाया कि कार्यालय में घुसे लोग अपने साथ पहले से टाइप दस्तावेज लाए थे और उन्होंने संयुक्त सचिव के साथ उन पर दस्तखत करने के लिए जबर्दस्ती भी की।
शिकायत के अनुसार, जब शिकायतकर्ता ने इसका विरोध किया तो हमलावर वहां रखे 63,000 रुपये भी लेकर चले गए। इस शिकायत को स्वीकार करते हुए न्यायालय ने राजस्व पुलिस को अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने तथा नियमानुसार मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं। (Case Filled against Delhi governments CS in UK)
अल्मोड़ा के डीएम ने की अभियोग दर्ज होने की पुष्टि (Case Filled against Delhi governments CS in UK)
‘नवीन समाचार’ द्वारा पूछे जाने पर अल्मोड़ा के जिलाधिकारी विनीत तोमर ने बताया कि संबंधितों के विरुद्ध अभियोग दर्ज हुआ है, लेकिन उन्हें नहीं मालूम है कि आरोपित कौन हैं। यानी उन्होंने आरोपितों में दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव के होने की जानकारी न होने की बात कही। (Case Filled against Delhi governments CS in UK)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Case Filled against Delhi governments CS in UK)