✍️ मुख्यमंत्री धामी ने सुनी पीएम मोदी की मन की बात 🎙️, दिलाई स्वच्छता शपथ🧹, ई-लाइब्रेरी का किया उद्घाटन📚

नवीन समाचार, नैनीताल, 28 सितंबर 2025 (Chief Minister Pushkar Singh Dhami in Nainital)। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को एक दिवसीय भ्रमण पर नैनीताल पहुंचे। यहां उन्होंने पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार माध्यमिक विद्यालय दुर्गापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 126वें संस्करण को सुना। विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलायी और विद्यालय में ई-लाइब्रेरी का शुभारंभ किया और प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री का मन की बात कार्यक्रम देश को नई सोच और सकारात्मक दिशा देने वाला है। प्रधानमंत्री ने नारी शक्ति का सम्मान करने, स्वदेशी अपनाने और गांधी जयंती पर खादी उत्पाद खरीदने का आह्वान किया है। उन्होंने प्रदेशवासियों से भी इस मुहिम में सहयोग करने की अपील की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने भारत की उन बेटियों का गौरव बढ़ाया है जिन्होंने नाविका सागर परिक्रमा जैसी कठिन 47,500 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर इतिहास रचा है। साथ ही उन्होंने स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने और विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने का आह्वान भी किया है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत प्रचारक डोमेश्वर साहू, डॉ. शैलेंद्र, डॉ. नरेंद्र भंडारी, विधायक सरिता आर्या व राम सिंह कैड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, डॉ. अनिल डब्बू, शांति माहरा, कुमाऊं मंडलायुक्त दीपक रावत, आईजी-कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल, जिलाधिकारी वंदना सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में प्रतिभाग कर विद्यार्थियों को दिलाई गंगा स्वच्छता की शपथ
नैनीताल। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने विद्यालय में आयोजित स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया और विद्यार्थियों को गंगा की स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। उन्होंने कहा कि स्वच्छता का अभियान तभी सफल होगा जब इसमें जन भागीदारी सुनिश्चित होगी।
उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे अपने आस-पास स्वच्छता पर ध्यान देकर स्वच्छ उत्तराखंड के प्रयासों को गति दें। इससे पूर्व विद्यालय के विद्यार्थियों ने ‘नमामि गंगे’ कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय परिसर में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया। कार्यक्रम में नमामि गंगे कार्यक्रम उत्तराखंड के निदेशक विशाल मिश्रा, संचार विशेषज्ञ पूरन कापड़ी और विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. सूर्य प्रकाश भी मौजूद रहे।
अत्याधुनिक ई-लाइब्रेरी का उद्घाटन किया (Chief Minister Pushkar Singh Dhami in Nainital)
नैनीताल। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री धामी ने विद्यालय परिसर में अत्याधुनिक ई-लाइब्रेरी का उद्घाटन भी किया। उन्होंने इसे शिक्षा के डिजिटलीकरण की महत्वपूर्ण कड़ी बताते हुए कहा कि यह पहल विद्यार्थियों को विश्व स्तरीय अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराएगी और उन्हें प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी में भी मदद करेगी। उन्होंने विद्यालय के प्रयासों की सराहना करते हुए विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। प्रांत प्रचारक डोमेश्वर साहू ने ई-लाइब्रेरी को विद्यालय के लिये मील का पत्थर बताया।
प्रधानाचार्य डॉ. सूर्य प्रकाश ने कहा कि लगभग 750 विद्यार्थी इस सुविधा से सीधे लाभान्वित होंगे। विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रबंधक श्याम अग्रवाल ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस पहल से विद्यार्थियों में अध्ययन के प्रति नई रुचि उत्पन्न होगी और वे डिजिटल शिक्षा के क्षेत्र में अधिक सक्षम बनेंगे। इस अवसर पर प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष अजय अरोड़ा, कोषाध्यक्ष विपिन, संरक्षक केपी काला, पुस्तकालय अधीक्षक अक्षय यादव, विजय पांडे, विष्णु प्रसाद मिश्रा, प्रियांशु सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने विद्या भारती के मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
नैनीताल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को नैनीताल के पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान उत्तराखंड द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विद्या भारती शिक्षा के क्षेत्र में भारतीय संस्कृति और राष्ट्रभक्ति के भावों को आत्मसात कर महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। गोरखपुर से 1952 में प्रारंभ हुए सरस्वती शिशु मंदिर से लेकर आज देशभर में 13000 औपचारिक और 12000 अनौपचारिक विद्यालयों के माध्यम से 35 लाख विद्यार्थियों तक शिक्षा और संस्कार पहुंचाना इस संस्था की उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि विद्या भारती द्वारा आदिवासी और सीमा क्षेत्रों में विद्यालय खोलकर शिक्षा का प्रकाश पहुंचाना अनुकरणीय है। केंद्र सरकार ने भी संस्था के सात विद्यालयों को सैनिक स्कूल के रूप में चयनित किया है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने नई शिक्षा नीति को लागू कर शिक्षा को आधुनिक और व्यवहारिक बनाने के लिए कदम उठाए हैं। राज्य के सरकारी विद्यालयों में निःशुल्क पाठ्यपुस्तकें, जूट बैग और मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के तहत छात्रवृत्ति उपलब्ध कराई जा रही है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट स्तर पर शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भारत भ्रमण पर भेजा जा रहा है। उच्च शिक्षा में आधारभूत संरचनाओं का विस्तार करते हुए 20 मॉडल कॉलेज स्थापित किए जा रहे हैं तथा ब्रिटेन और इन्फोसिस स्प्रिंग बोर्ड से समझौते कर विद्यार्थियों को नए अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने नकल माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए कठोर कानून लागू किया है, जिसके परिणामस्वरूप 25000 से अधिक अभ्यर्थियों को योग्यता और प्रतिभा के आधार पर नौकरी मिली है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पेपर लीक जैसे प्रकरणों में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और जांच उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की निगरानी में हो रही है।
मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि विद्या भारती भारतीय शिक्षा पद्धति को और अधिक सशक्त बनाते हुए युवाओं को राष्ट्र प्रथम की भावना से प्रेरित करेगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करने में योगदान देगी।
कार्यक्रम में प्रांत प्रचारक डोमेश्वर साहू, डॉ. शैलेंद्र, डॉ. नरेंद्र सिंह भंडारी, विधायक सरिता आर्या, विधायक राम सिंह कैड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, डॉ. अनिल डब्बू, शांति माहरा, मंडलायुक्त दीपक रावत, आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल, जिलाधिकारी वंदना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा, प्रबंधक श्याम अग्रवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Chief Minister Pushkar Singh Dhami in Nainital, Chief Minister Pushkar Singh Dhami, PM Modi Mann Ki Baat, Swachhata Hi Seva, Nainital News, Uttarakhand News, E-Library Inauguration, Digital Education Uttarakhand, Students Oath Cleanliness, Namami Gange Uttarakhand, Khadi Promotion, Vocal For Local, Nainital Latest News, Uttarakhand Chief Minister, Swachh Bharat Abhiyan, Women Empowerment India, Local Products India, Modern Library Inauguration, Education Digitalization India, Sarawati Vihar School Nainital, Uttarakhand Events 2025, Pushkar Singh Dhami Visit Nainital,)
डॉ.नवीन जोशी, पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले और वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 150 मिलियन यानी 1.5 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखंड’ के उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश महामंत्री भी हैं और उत्तराखंड के मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी भी हैं।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।
