‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

 

दीपावली के शुभकामना संदेशों के लिए विशेष योजना-‘पहले आओ-पहले पाओ’ : यहां आपके विज्ञापन को होर्डिंग की तरह कोई फाड़ेगा नहीं : जी हां, ‘नवीन समाचार’ पर अभी से लगाइए अपना विज्ञापन दीपावली तक के लिए समान व न्यूनतम दरों पर। जितना देरी से लगाएंगे-उतने ही कम दिनों के लिए  विज्ञापन लगेंगे। साथ ही हर 10 विज्ञापनों पर लकी ड्रॉ से 1 विज्ञापन मुफ़्त योजना भी लागू*। यहां प्रतिदिन आपका विज्ञापन लगभग एक लाख बार लोगों को दिखाई देगा, और इस विश्वसनीय माध्यम पर आपको गंभीरता से भी लिया जाएगा । विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें। हमें सहयोग करने के लिए यहाँ क्लिक करें। 

October 27, 2024

कांग्रेस ने की प्रत्याशी की घोषणा

नवीन समाचार, देहरादून, 27 अक्टूबर 2024। केदारनाथ विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी के रूप में मनोज रावत को मैदान में उतार दिया है। पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी पत्र के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की संस्तुति पर यह निर्णय लिया गया है। 

इसके साथ केदारनाथ से कांग्रेस के द्वारा भाजपा के किसी नाराज प्रत्याशी को चुनाव लड़ाने की संभावनाओं पर विराम लग गया है। साथ ही आज ही भाजपा के द्वारा भी अपने प्रत्याशी घोषित किए जाने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि  भाजपा ने पहले ही सोमवार को अपने प्रत्याशी का नामांकन करने की घोषणा की है।

उल्लेखनीय है कि मनोज रावत का नाम उत्तराखंड में राजनीति में जाना-पहचाना है। वे 2017 से 2022 तक केदारनाथ क्षेत्र से कांग्रेस विधायक रह चुके हैं। हालांकि, 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में वह हार गए थे, इसके बावजूद उन्होंने क्षेत्र में अपनी सक्रियता बनाए रखी। उनके इस निरंतर प्रयास को देखते हुए कांग्रेस ने उन्हें एक बार फिर उपचुनाव में प्रत्याशी बनाया है।

इससे पहले, देहरादून में कांग्रेस की कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक हुई, जिसमें केदारनाथ उपचुनाव के रणनीति पर चर्चा की गई। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन महरा ने इस दौरान पार्टी की एकजुटता पर जोर देते हुए कहा कि कांग्रेस मजबूती से चुनाव लड़ेगी। उन्होंने बताया कि इस चुनाव में कांग्रेस स्थानीय मुद्दों के साथ-साथ राज्य की प्रमुख समस्याओं को उठाकर जनता की आवाज बनेगी।

 

You cannot copy content of this page